- आध्यात्मिक ज्ञान मे आज आप
- देखे-एक बेटाऔर बहू अपने बेड रूम मेंआपस मे बाते कर रहे थे की अभी हमारी job लग गई है।
पापा अब इस दुनिया में है नही तो मां का खयाल कोन रखेगा। एक काम करते हैं मां को वृद्ध आश्रम में छोड़ देते हैं। वहां पर हम कभी-कभी आते-जाते मिलते रहेंगे। मां का ध्यान भी वृद्ध आश्रम वाले ठीक से रख लेंगे। हम उनको कुछ पैसे देते रहेंगे। उनके बेडरूम का दरवाजा थोड़ा सा खुला रहने के कारण बाहर सोई उसकी मां चारपाई पर लेटे लेटे उनकी बातें सुन रही थीं।
तब बहू ने बोला कि हम ऐसा नहीं करेंगे।
मै एक काम करती हूं मैं यह वाली जॉब नहीं करती हूं। क्योंकि इसमें मेरे को घर छोड़ कर जाना पड़ रहा है।
मैं घर पर रहकर ही बच्चों को ट्यूशन पढाने का काम कर लूंगी। इससे मां और मै साथ रह लेगी।
यह सब बातें सुनकर उस लड़के की मां की आंखों में आंसू आ गई ।
और वह दौड़कर अपने मंदिर(पूजा घर) में गई ।
और भगवान को बोली हे भगवान में तुम्हें जिंदगी भर बोलती रही, कि तुमने हमें बेटी नहीं दी- बेटी नहीं दी आज आपने जो मेरी सेवा करने के लिए जो बेटी भेजी है।
बहू के रूप में, मे आपका जिंदगी भर यह एहसान कैसे भूलूंगी।
और फूट फूट कर रोने लगी। हर एक सांस को ऐसी बहू की जरूरत है।
लेकीन शादी के बाद लड़का पत्नी की बात सुनने को मजबूर हो जाता हैं। इसलिए नहीं की वो सिर्फ अपनी पत्नी से प्यार करता है। लड़का मां और पत्नी दोनो को चाहता है। बहुत कारण हो जाते है पत्नी की बात मानने के, नौकरी का डर कही तलाक ले लेगी तो कोर्ट के आदेश से आधी सैलरी देनी पड़ेगी, अगर नौकरी नहीं कर रहा तो ये डर कही छोड़ ना दे, यानी तलाक ना दे दे फिर दुबारा शादी कोन करेगा, लड़की के घर वाले दहेज का आरोप ना लगा दे आदि ।
लेकीन ये सब बाते कोई मायने नहीं रखती जब एक अच्छी संस्कारी लड़की बहु बनकर घर आ जाती हैं ।लेकीन आजकल ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है। आजकल की बहुएं घर जोड़ने पर कम तोड़ने पर ज्यादा ध्यान दे रही है।
(ताकी घर का काम कम करना पड़े या लड़के के साथ बिना किसी रोक टोक के अकेली आजाद रहे ,कोई कुछ कहने वाला ना हो अपनी मर्जी की मालकीन रहे,पति के पुरे पैसों पर पुरा हक जमाने के लिए और भी बहुत कुछ) लेकिन
एक गलती सास भी कर रही है। जब तक हाथ पैर ठीक चलते है बहू को बहू की तरह ट्रीट करती है।
और जिस दिन बहू की जरुरत पड़ती है। उससे बेटी की अपेक्षा करती है। अगर घर को टूटने से कोई बचायेगा तो सास- बहू लड़का और पिता तो पैसे कमा कर ला सकते है।
जय हिन्द
संस्कार
आध्यात्मिक ज्ञान मे आज आप देखे अच्छे सँस्कार इसलेख को पूरा पढने के लिए नीचे दीगई लिक पर क्लिक करें-
