हाथरस-राजकीय फल संरक्षण केन्द्र, हाथरस पर पी. एम. एफ. एम. ई. योजनान्तर्गत तीनदिवसीय
बेनीफिशरी प्रशिक्षण का शुभारम्भ-********************************** हाथरस -(पी.एम.एफ .एम.ई) योजनान्तर्गत राजकीय फल सँरक्षण केन्द्र हाथरस पर तीन दिवसीय बेनीफिशरी प्रशिक्षण का आयोजन दिनांक -3-12-2025 से 5-12-2025 तक किया गया जिसका शुभारम्भ दिनाक 03 दिसंबर, 2025 को श्री बलजीत सिंह उपनिदेशक उद्यान अलीगढ मण्डल डा० सुनील कुमार जिला उद्यान अधिकारी हाथरस व श्री बलवीर सिंह प्रधानाचार्य राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केन्द्र आगरा /अलीगढ द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

प्रशिक्षण के प्रथम दिन श्री बलजीत सिंह, उप निदेशक उद्यान, अलीगढ़ ने अपने उद्बोधन में बताया कि पी. एम. एफ.एम.ई. योजना सूक्ष्म एवं माध्यम खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के फॉर्मलाइजेशन हेतु बहुत लाभकारी योजना है।
https://chat.whatsapp.com/LNfFP3gBk5o6f2hfSLFOrH?mode=hqrt1
इस योजना मे सूक्ष्म एवं मध्यम खाद्य प्रसंस्करण उद्यमी लाभ लेकर रोजगार के अवसर बढ़ायें एवं किसानों की उपज को खराब होने से बचायें। श्री बलवीर सिंह प्रधानाचार्य ने बढते खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं पी.एम. एफ.एम. ई योजना की जानकारी एवं खाद्य प्रसंस्करण में लगने वाले उद्योगों की जानकारी विस्तार पूर्वक दी।

तथा विभाग द्वारा संचालित किए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी सभी लाभार्थियों को प्रदान की।
उपरोक्त प्रशिक्षण के तकनीकी सत्र में श्री जे .सी शर्मा चेयरमेन ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ फूड टेकनोलॉजी आगरा ने वैल्यू एडिशन तथा खाध प्रसंस्करण क्षेत्र मे गुणवत्तायुक्त उत्पादन पर व्याख्यान दिया। डीआरपी श्री कल्पेश शर्मा श्री राजकुमार वर्मा श्री कृष्ण वीर सिंह के द्वारा पी.एम.एफ.एम.ई योजना के अन्तर्गत रजिस्ट्रेशन से लेकर बैंक लोन प्रोसेस तथा अनुदान हेतु बाँछित अभिलेखों की जानकारी विस्तार पूर्वक दी ।

तथा प्रशिक्षण मे उपस्थित लाभार्थियों की समस्याओं का समाधान किया गया। जिसमें श्री राजीव कुमार, लीड बैंक मैनेजर, केनरा बैंक हाथरस द्वारा लाभार्थियों को बैंक ऋण से सम्बन्धित जानकारी दी गई ।तथा लाभार्थियों की समस्याओं का समाधान किया। श्री वीरेंद्र सिंह सेवा निवृत प्रभारी द्वारा खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति 2023 एवं दुग्ध आधारित उद्योग पर विस्तार से चर्चा की। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में 30 लाभार्थियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन श्री बलवीर सिंह प्रधानाचार्य राजकीय खाध एव प्रसँस्करण केन्द्रआगरा के द्वारा किया गया तथा प्रशिक्षण मे उपस्थित अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान श्रीमती योगेश्वरी प्रभारी, राजकीय फल संरक्षण केन्द्र हाथरस के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में संजय कुमार,किशनदीक्षित,अवधेश कुमार,केहरी सिंह, सत्यम वशिष्ठ व अन्य प्रशिक्षणार्थी मौजूद रहे।

