हाथरस- आजदिनांक 01-12-2025,
दिन-सोमवार को विकास खण्ड हाथरस क्षेत्रान्तर्गत गांव जलालपुर मे सँचालित डी.पी.एस.पब्लिक स्कूल जलालपुर विधालय में बच्चों के शारीरक व मानसिक विकास हेतु वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ हाथरस जँक्शन कोतवाली थाना प्रभारी ललित कुमार शर्मा के द्वाराफीता काटकर किया गया…।

तत्पश्चात थाना प्रभारी ललित कुमार शर्मा का विद्यालय स्टाफ़ एवं उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा जोशीला स्वागत कर उन्हें अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह भेट किए..।

तत्पश्चात थाना प्रभारी द्वारा छात्र/छात्राओं को आगामी भविष्य मे उन्नति के मार्ग पर चलने यातायात के नियमों का पालन करने के लिए कहा गया..

इस मोके पर विद्यालय प्रधानाचार्य इंजी0 अजीत सिंह चौहान एवं समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा..।

