आज की कुछ खास खवरे देखने के लिए नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-

आज की कुछ खास बड़ी खबरें……………….*

➡हापुड़- ब्राह्मण समाज की महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी, ब्राह्मण समाज ने IAS संतोष वर्मा का फूंका पुतला, संतोष वर्मा की गिरफ्तारी की मांग, धौलाना में प्रदर्शन।

➡फिरोजाबाद- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कई उपनिरीक्षकों के कार्य क्षेत्रों में किया बदलाव, पुलिस लाईन में से कई दरोगाओं को थानों में दी तैनाती

➡अम्बेडकरनगर- रोडवेज बस ने बाइक सवार दम्पति को रौंदा, बाइक सवार पति, पत्नी की दर्दनाक मौत, दाऊ पुर के रहने वाले बताए जा रहे दोनों, सम्मनपुर के हासिमपुर बरसांवा के पास हादसा

➡सहारनपुर- एचटी लाइन की चपेट में आकर युवक की मौत, लाइनमैन ने शटडाउन लेकर युवक को चढ़ाया था, झुलसे युवक की फतेहपुर सीएचसी में मौत हुई, लाइन ठीक करने के लिए पोल पर चढ़ा था युवक, काम के दौरान ही लाइन चालू करने से लगा करंट, घटना को लेकर मुजफ्फराबाद बिजली घर पर हंगामा, आरोपी रविश पर बिजली लाइन चालू करने का आरोप, थाना फतेहपुर क्षेत्र के मुजफ्फराबाद की घटना

➡फतेहपुर- अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा घायल, जहानाबाद थाना की घाटमपुर रोड का घटना

➡श्रावस्ती- DPRO ने गंदगी की शिकायत पर की बड़ी कार्रवाई, DPRO ने 8 सफाई कर्मियों को किया निलंबित, जमुनहा क्षेत्र के गांवों में सफाई न होने की सूचना, कार्रवाई के बाद सफाई कर्मचारियों में मचा हड़कंप।

➡संभल- फर्जी सिपाही रंगदारी मांगने में गिरफ्तार, फर्जी सिपाही बनकर की झाड़ता था रौब, पुलिस वर्दी पहनकर लोगों को धमकाता था, असमोली थाना क्षेत्र का मामला।

➡फर्रुखाबाद- व्यापारियों का जिला प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन, मॉडल रोड बनाने के लिए तोड़ी गई थीं दुकानें, साढ़े तीन साल पहले तोड़ी गई थी दुकानें, व्यापारियों ने कई बार रोड बनवाने को दिया ज्ञापन, रोड खराब होने से व्यापारियों के व्यापार में कमी, फर्रुखाबाद के चौक चौराहा घंटा घर का मामला।

➡बलिया- कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का विवादित बयान, बलिया के लोग अंग्रेजों के दलाल थे- संजय निषाद, दलाली का सिस्टम अभी भी जारी है- संजय निषाद, मंत्री संजय निषाद बोले- इसलिए बलिया बर्बाद है, नहीं तो बलिया बागी बलिया था- मंत्री संजय निषाद, बांसडीह में कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे थे संजय निषाद।

➡शामली- बंदर की गोली मारकर हत्या का मामला, 1 दिसंबर को कोर्ट मामले में सुनवाई होगी, 6 साल पहले अबदाननगर में गोली मारी थी, वनरक्षक जोगिंदर ने केस दर्ज कराया था, आरोपी अब्दुल हफीज सहित तीन पर केस।

➡फतेहपुर- अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा घायल, जहानाबाद थाना की घाटमपुर रोड का घटना

➡शामली- 6 साल पहले महिला की हत्या का मामला, तीन को आजीवन कारावास कैद की सजा, दोषियों पर 20-20 हजार का अर्थदंड भी, गांव सिंभलका में गला घोंटकर हत्या की थी, हत्या कर शव छुपाने के मामले में दोष सिद्ध, अपर जिला सत्र न्यायाधीश रितु नगर ने सजा सुनाई

➡अमरोहा- दिल्ली से लापता दो बहनें अमरोहा में मिलीं, सड़क पार करते बहनों को किया था बेहोश, होश आने पर खुद को अमरोहा में पाया, अमरोहा पुलिस ने परिजनों को दी सूचना, दिल्ली का कारोबारी पिता बेटियों को ले गया, दोनों को अमरोहा कौन लाया, रहस्य बरकरार, परिजनों ने कानूनी कार्रवाई से किया इनकार, नगर कोतवाली के अतरासी रोड पर मिली बहनें

➡बहराइच- बहराइच में यातायात माह का हुआ समापन, यातायात समापन को लेकर निकाली गई रैली, SP ने हरि झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना, यातायात जागरूकता को लेकर निकाली गई रैली।

➡रांची- भारत-साउथ अफ्रीका के बीच पहला वन-डे, साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, भारतीय टीम मैच में पहले करेगी बल्लेबाजी।

➡इटावा- सर्विस रोड किनारे महिला का मिला शव, शव देख राहगीरों में मची अफरा-तफरी, सड़क हादसे की जताई जा रही आशंका, जसवंतनगर के खेड़ा धौलपुर पुल की घटना।

➡बदायूं- टैंकर से कुचलकर युवक की मौत, युवक को कुचले का फुटेज आया सामने, मृतक युवक की नहीं हो सकी शिनाख्त, वजीरगंज थाना के बगरैन कस्बे की घटना।

————————————————————————————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *