आज शाम तक की बड़ी खबरें……………….
➡लखनऊ – दिल्ली आतंकी ब्लास्ट के बाद लखनऊ में पुलिस अलर्ट , सीनियर अधिकारियों की तरफ से किए गए आदेश जारी, लावारिस, संदिग्ध गाड़ी दिखने पर सूचना देने की अपील, स्थानीय थाने और चौकी इंचार्ज को दिया गया आदेश
➡लखनऊ- SIR पर सपा नेता दारा सिंह यादव का बयान, देश में SIR के नाम पर खेल चल रहा है-दारा सिंह, मतदाताओं को कमजोर करने की साजिश-दारा सिंह, यूपी में NDA के सहयोगी दल चुप्पी साधे है-दारा सिंह, यह साजिश बहुत बड़ी है, जनता समझ रही है-दारा सिंह, समाजवादी पार्टी लोगों को जागरूक कर रही है-दारा सिंह
➡जालौन- जालौन में पागल कुत्तों का आतंक जारी, राह चलते लोगों को काटकर किया घायल, कुत्तों के काटने की संख्या बढ़ती जा रही, घायलों को सीएचसी में कराया गया भर्ती, 14 की हालत गम्भीर होने पर मेडिकल रेफर, कोंच कोतवाली नगर क्षेत्र का मामला
➡कौशाम्बी- अध्यापक BLO ड्यूटी से इनकार पर निलंबित, निर्वाचन कार्य में लापरवाही को लेकर कार्रवाई , SDM सिराथू के पत्र के बाद हुई कार्रवाई, शिक्षक ऋषि कुमार ने ड्यूटी करने से इनकार,, BSA ने तत्काल प्रभाव से किया निलंबित
➡अयोध्या- पीएम मोदी के दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट , अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था और अधिक सख्त, संवेदनशील क्षेत्रों की सुरक्षा का हवाई निरीक्षण, जवान चप्पे-चप्पे पर मुस्तैदी से तैनात किए गए, प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हैं
➡चंदौली- DM चंद्र मोहन गर्ग का आकस्मिक निरीक्षण, SIR अभियान का किया आकस्मिक निरीक्षण,, तेजोपुर, सैयदराजा में जिलाधिकारी की समीक्ष,, सुपरवाइजर-BLO की कार्रवाई की मौके पर समीक्षा, गणना प्रपत्र वितरित करने की प्रक्रिया जांची
➡अमेठी- जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में संघर्ष, मारपीट के दौरान दो पक्षों में चले लाठी-डंडे,, मारपीट में 4 लोग गंभीर रूप से हुए घायल , पुलिस ने घायलों को जगदीशपुर ट्रामा सेंटर भेजा, 3 लोगों को किया गया जिला अस्पताल रेफर, भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र की घटना
➡कौशाम्बी- शादी वाले घर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, चार्जिंग पर लगी इलेक्ट्रिक स्कूटी जलकर राख, आग की चपेट में आई बाइक भी जली ,, पड़ोसियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई , घटना में लाखों के नुकसान का अनुमान, कोखराज थाना के भरवरी कस्बे का मामला
➡बदायूं- अज्ञात वाहन की टक्कर से दो बाइक अनियंत्रित, बाइक सवार एक व्यक्ति घायल, दो गंभीर घायल , लोगों ने घायलों को बिल्सी अस्पताल भेजा, हालत गंभीर होने पर तीनों जिला अस्पताल रेफर, मुजरिया क्षेत्र के मिश्रीपुर मुकईया का मामला
➡बुलंदशहर- SIR को लेकर खुद मैदान में उतरे SDM,, SDM सिकंदराबाद दीपक पाल ने किया जागरूक, एसडीएम ने बूथ स्तर पर लोगों को किया जागरू, गणना पत्र सही तरीक़े से भरने की जानकारी दी , सिकंदराबाद विधानसभा क्षेत्र के गुलावठी का मामला
➡कानपुर देहात – छात्रों के दो गुट आपस मे भिड़े, आपस में जमकर चले लात-घुसे , मामूली बात को लेकर हुई थी कहासुनी, मारपीट में एक छात्र हुआ घायल हु., वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुट, कोतवाली अकबरपुर कस्बे की घटना
➡कुशीनगर – डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कल जिले में, भगवान बुद्ध मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे , दिवंगत भदंत ज्ञानेश्वर को देंगे श्रद्धांजलि, भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं संग करेंगे बैठक,, कुशीनगर के प्रभारी मंत्री दिनेश सिंह भी रहेंगे मौजूद, निर्माणधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे, विभागीय विकास कार्य की समीक्षा करेंगे डिप्टी सीएम, सुबह 11.20 बजे कुशीनगर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे, दोपहर 2.10 बजे गोरखपुर रवाना होंगे डिप्टी सीएम
➡आगरा – जिले में बदले गए कई थाना प्रभारी , CP दीपक कुमार ने किए कई तबादल, पुलिस कमिश्नर ने 11 थाना प्रभारी बदले, रकाबगंज, एमएम गेट, मंसुखपुरा थानाध्यक्ष साइबर सेल भेजा , निशामक त्यागी को रकाबगंज थाना प्रभारी का चार्ज, योगेश कुमार कमला नगर के थानाध्यक्ष बने, सुनीत शर्मा बने डौकी थानाध्यक्ष, रोहित कुमार को एमएम गेट भेजा गया, प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार ट्रांस यमुना ट्रॉन्सफर, अधिकारी तरुण धीमान बने फतेहाबाद प्रभारी, बृजेश गौतम निबोहरा थाना प्रभारी बनाए गए, गुरविंदर सिंह सैंया थाना प्रभारी बनाए गए , निरीक्षक आशुतोष रघुवंशी को बरहन थाना भेजा गया, नीरज बाबू को मंसुखपुरा थाने का चार्ज मिला , रविंद्र कुमार बने पिढ़ौरा थानाध्यक्ष , जयनारायण सिंह को अपराध शाखा भेजा गया, सौरभ सिंह को साइबर सेल भेजा गया, अजब सिंह का साइबर सेल में ट्रांसफर , अजीत सिंह को साइबर सेल भेजा गया
➡हापुड़ – किराना व्यापारी की करंट लगने से मौत, कटिया डालते वक्त चपेट में आया श्रवण , व्यापारी की मौत से परिवार में मचा कोहराम, पुलिस ने मौके पर पहुंच शव कब्जे में लिया, थाना बाबूगढ़ के छावनी कस्बे का मामला
➡मऊ – डाइग्नोस्टिक सेंटर के जाल में फंसे नागरिक , एक सेंटर में रिपोर्ट पॉजिटिव, दूसरे में निगेटिव, युवक ने पुलिस बुलाकर मामले की दी सूचना , सहादतपुरा ब्रह्मस्थान के डायग्नोस्टिक सेंटर की घटना
➡श्रावस्ती- बुजुर्ग दंपति की हुई संदिग्ध मौत , पति का शव बरामदे में मिला, पत्नी की लाश मुख्य दरवाजे पर मिली,, जमीनी विवाद में हत्या की आशंका, इलाके में 15 दिनों में 7 हत्याएं हुई , मौतों का अभी तक नहीं हुआ खुलासा , पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, इकौना थाना क्षेत्र के कैलाशपुर की घटना
➡मऊ- जनपद पहुंचे व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप शुक्ला का व्यपारियो ने किया जोरदार स्वागत, आम व्यापारी व होसेलेरो के जीएसटी स्लैब में हो बदलाव, व्यापारिक हितों को लेकर की चर्चा
➡दिल्ली- दिल्ली में 10 नवंबर को आतंकी विस्फोट मामला, धमाके वाली कार एक और CCTV सामने आया, 9 नवंबर को मेवात इलाके में दिखी I20 कार, 9 नवंबर रात 11.30 बजे का है CCTV फुटेज
➡मेरठ- बेकाबू ट्रक में बाइक सवार 2 युवकों को रौंदा, बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर मौत, साइकिल से टकराकर अनियंत्रित हुई थी बाइक, पीछे से आ रहे बेकाबू ट्रक में दोनों को कुचला, चालक ट्रक सहित मौके से हुआ फरार, दोनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम को भेजा, टीपी नगर थाना क्षेत्र के बागपत रोड पर
