आज की कुछ खास खवरे देखने के लिए नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-

आज की बड़ी खबरें……………….*

➡बिहार – चुनाव आयोग ने 213 सीटों का आंकड़ा जारी किया, बिहार में BJP 65, JDU 68 सीटों पर आगे- EC, आरजेडी 38, कांग्रेस 11 सीट पर आगे- EC, चिराग पासवान की पार्टी 16 सीटों पर आगे- EC, जीतन राम मांझी की पार्टी HAM 4 सीट पर आगे

➡हापुड़- तीन ब्लाकों की 37 ग्राम पंचायतों का रुका भुगतान व विकास कार्य, जीएसटी नंबर न लेने पर पंचायत उपनिदेशक ने भुगतान और विकास कार्य पर लगाई रोक, धौलाना ब्लॉक की 24 ग्राम पंचायत शामिल

➡पटना- काउंटिंग से पहले सम्राट चौधरी का दावा, भारी बहुमत से हम बना रहे सरकार, बिहार में बन रही NDA सरकार- सम्राट चौधरी

➡कन्नौज – मशीनरी स्टोर में लगी भीषण आग, शॉर्ट सर्किट से मशीनरी स्टोर में लगी आग, आग लगने से आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप, लोगों की सूचना पर पहुंची दमकल की टीम, करीब 50 लाख से अधिक का हुआ नुकसान, तिर्वा कस्बे के एमएस इंजीनियरिंग हार्डवेयर में लगी आग

➡बरेली- एसएसपी ने चलाई तबादला एक्सप्रेस, इंस्पेक्टर सीबीगंज सुरेंद्र पाल सिंह को थाने से हटाकर भेजा क्राइम ब्रांच इन्वेस्टिगेशन विंग, सुरेश चंद्र गौतम बने कोतवाली के कोतवाल, इंस्पेक्टर अमित पांडेय बने भोजीपुरा थाने के इंस्पेक्टर, एसओ प्रयागराज को मिली प्रेम नगर थाने की कमान, इंस्पेक्टर पवन कुमार बने बहेड़ी थाने के कोतवाल, इंस्पेक्टर संजय तोमर बने मीरगंज थाने के इंस्पेक्टर

➡बरेली- बरेली में तीन भाई नदी में डूबे, एक की मौत, एक बचाया गया, एक की तलाश, दसवां संस्कार के बाद सभी नहाने उतरे थे नदी में, फतेगंज पूर्वी थाना क्षेत्र की घटना

➡बुलंदशहर – इको गाड़ी और टेंपो में भिड़ंत, 2 लोगों की मौत, 5 लोग घायल, एक महिला, एक युवक की मौत, घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र का मामला

➡अम्बेडकरनगर- पूर्व सांसद रितेश पाण्डेय ने छेड़ी बड़ी मुहिम प्रदूषण को लेकर रितेश पाण्डेय ने छेड़ी मुहिम क्लीन एयर ग्रीन एयर मैराथन का कराया आयोजन जिले के हजारों बच्चों ने मैराथन में किया प्रतिभाग पराली नहीं जलाएंगे प्रदूषण से बचाएंगे की थीम महिला और पुरुष वर्ग ने मैराथन में लिया हिस्सा मैराथन रेस जीतने वालों को दिया गया पुरस्कार

➡लखीमपुर-भीड़ बढ़ाने का साधन बनी आशा वर्कर, पदयात्रा में जा रही आशा वर्कर की मौत, आशा वर्कर की सड़क हादसे में मौत, ऑटो में सवार 4 अन्य आशा वर्कर घायल, CHC अधीक्षक को लेकर परिजनों में आक्रोश , खमरिया के रहा चौराहे पर आशा वर्कर की मौत

➡कन्नौज- सरकारी अस्पताल में मरीज से छेड़छाड़, जांच के नाम पर युवती से छेड़छाड़ की, युवती की तहरीर पर आरोपी कंपाउडर पर केस, पुलिस ने आरोपी कंपाउंडर की शुरू की तलाश, विशुनगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला

➡उन्नाव – दबंगों ने गोली मारकर युवक की हत्या की, मामूली कहासुनी के बाद युवक की हत्या की, युवक के सीने के पास लगी दो गोलियां , इलाज के दौरान युवक की मौत, आसीवन थाना क्षेत्र के मदारपुर कैलई की घटना

➡कन्नौज- साप्ताहिक परेड मे शामिल हुई एसपी विनोद कुमार ने ली सलामी, साप्ताहिक परेड में चेक हुए आपातकालीन उपकरण, एसपी विनोद कुमार ने चलवाकर चेक किये उपकरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *