लाढपुर- जनपद हाथरस के क्षेत्र गांव लाढपुर मेआज दिनांक-15-10-2025 कोअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) गिरिडीह नगर इकाई की बैठक आज दिन बुधवार को लाडपुर–जलालपुर कार्यालय पर सम्पन्न हुई. ।
जिसकीअध्यक्षता नगर मंत्री जयशंकर चौधरी जी ने की. उक्त बैठक में आगामी छात्र सम्मेलन को लेकर सामाजिक सेवा से जुड़े कई निर्णय लिये गये ।
https://chat.whatsapp.com/LNfFP3gBk5o6f2hfSLFOrH?mode=wwc
.बैठक में तय किया गया कि छोटी दीपावली की शाम नगर लाडपुर में एक दीप शहीदों के नाम कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. वहीं, बड़ी दीपावली के दिन गरीब और दिव्यांगों के बीच दीपावली मनायी जायेगी. साथ ही मिठाई और सामग्री का वितरण किया जायेगा. नगर सहमंत्री अभय ठाकुर,माधव अग्निहोत्री, अरुण चौधरी, नगर SFD आयुष पवार, नगर SFS देवेश चौधरी, नगरसह SFS मनीष ठाकुर, नगर खेल कार्य संयोजक अंशु चौधरी, नगर मीडिया प्रमुख कासिम पवार, नगर सोशल मीडियो शहजाद गौड, नगर कला मंच जिशान खान, कुश चौधरी, मोहित प्रजापति, आयुष कुशवाह, मोहित कुशवाह, समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे. ।