*आज शाम 7 बजे तक की बड़ी खबरें……………….*
➡दिल्ली-बिहार में चुनाव की तारीखों का ऐलान, बिहार में 2 चरणों में विधानसभा चुनाव-CEC, 6 नवंबर और 11 नवंबर का मतदान, 14 नवंबर को बिहार में काउंटिंग होगी ,14 नवंबर को बिहार चुनाव के नतीजे, 6 नवंबर को 121 सीटों पर होगा मतदान, 11 नवंबर को 122 सीटों पर मतदान होगा, 243 विधानसभा सीटों पर 2 चरणों में चुनाव
➡लखनऊ-PGI के बाबूखेड़ा में महिला की हत्या का मामला, बेटे निखिल यादव ने ही मां की हत्या की थी, BA का छात्र बेटा निखिल यादव हुआ गिरफ्तार, ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में मां की हत्या की थी, निखिल को ऑनलाइन गेमिंग, बेटिंग की लत थी, रकम चुकाने के लिए निखिल ने लोन लिया था, ऑनलाइन गेमिंग में 50 लाख से अधिक का ट्रांजेक्शन, हत्या में इस्तेमाल पेचकस, सिलेंडर और जेवर बरामद
➡बस्ती-मेडिवर्ल्ड हॉस्पिटल कर्मी ने लगाया आरोप, SP को शपथ पत्र देकर पीड़ित ने की शिकायत, फर्जी कागज लगा अस्पताल संचालन का आरोप, डिप्टी CMO ने रजिस्ट्रेशन किया रद्द, संचालन जारी, अस्पताल में एक्सरे टेक्नीशिएन है रफीउद्दीन खान
➡बहराइच-आदमखोर भेड़िए का मासूम पर हमला, 4 साल की बच्ची को लेकर भागा , पिता ने भेड़िए से लड़कर बचाई जान, ग्रामीणों ने आदमखोर भेड़िए को खदेडा, कैसरगंज के भगतरामपुरवा निवासी है चांदनी, बहराइच मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज, अबतक 6 लोगों की जान ले चुका है भेड़िया, हमले में डेढ़ दर्जन से अधिक लोग हैं घायल, कैसरगंज इलाके के भगतरामपुरवा का मामला
➡बरेली -जुमे की नमाज के बाद बवाल का मामाल, आरोपियों पर बीडीए की लगातार कार्रवाई , बिना नक्शा पास बारातघर को किया सील, मौलाना तौकीर रजा के करीबी वाजिद बेग का है, मामले में 89 लोगों को पुलिस भेज चुकी है जेल
➡मुजफ्फरनगर-सब इंस्पेक्टर को दी विनम्र श्रद्धांजलि, सड़क हादसे में SI राहुल का हुआ था निधन , पैतृक गांव में दी गई अंतिम विदाई, भौराकलां थाना क्षेत्र के मुंडभर गांव का मामला
➡अम्बेडकरनगर-रात में भटकी बेटी की पुलिस बनी फरिश्ता, ननिहाल से निकली काजल रास्ता भटकी थी, पुलिस लड़की को अपने साथ कटका थाने लाई, पुलिस ने लड़की के परिजनों को दी सूचना, पुलिस ने थाने में परिजनों के सुपुर्द किया
➡श्रावस्ती -पुलिस ने 12 घंटे में 43 वारंटियों को पकड़ा, एसपी राहुल भाटी के निर्देशन में अभियान , अभियान में सभी थाना प्रभारियों की भूमिका, अभियुक्तों को न्यायिक प्रक्रिया के तहत जेल भेजा
➡वाराणसी-DSR कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री योगी, भारत में सबसे ज्यादा कृषि योग्य भूमि, देश के खाद्यान्न में 11% यूपी का योगदान, 10 करोड़ किसानों को सम्मान निधि मिली, भारत के किसानों को बीमा से जोड़ा गया, 17 करोड़ हेक्टेयर लैंड कृषि योग्य है, पिछले 11 सालों में क्रांतिकारी परिवर्तन हुए
➡लखनऊ-यूपी पंचायत चुनाव में BJP का मास्टरस्ट्रोक, मुस्लिम बाहुल्य गांवों पर फोकस करेगी पार्टी,, बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा को मिली जिम्मेदारी, प्रधान पद पर अल्पसंख्यक प्रत्याशी उतारने की तैयारी
➡बुलंदशहर-नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का मामला, मामले में आरोपी युवक को किया गंजा, ग्रामीणों द्वारा दी गई सजा वायरल हुई, SSP का जांच के आधार पर कार्रवाई का आदेश, कोतवाली देहात क्षेत्र के वलीपुरा का मामला
➡आजमगढ़-मंत्री अनिल राजभर के कार्यक्रम में भिड़े भाजपा कार्यकर्ता, कोतवाली में दोनों पक्षों में जमकर मारपीट, गाली गलौज, आजमगढ़ जिले के दौरे पर है मंत्री अनिल राजभर, जिले के नेहरू हाल में जा रहे थे मंत्री अनिल राजभर, काफिले में गाड़ी आगे पीछे करने को लेकर आपस में भिड़े, विवाद बढ़ने पर आए कोतवाली, कोतवाली में भी भिड़ गए, आजमगढ़ जिले की शहर कोतवाली में भारी फोर्स तैनात
➡लखीमपुर -तिकुनिया हिंसा मामले से जुड़ी बड़ी खबर, पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी पर मुकदमा, अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष पर मुकदमा, हिंसा केस से जुड़े गवाहों को धमकाने का आरोप, हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा पर केस दर्ज, टेनी के खास अमनदीप सिंह पर भी दर्ज हुआ केस, पढुआ थाना पुलिस ने तीन धाराओं में दर्ज की FIR, अजय मिश्र टेनी समेत चार के खिलाफ केस दर्ज
➡अलीगढ़ -नगर आयुक्त ने डेयरी संचालकों पर की कार्रवाई, 30 से अधिक डेरी स्वामियों को डेरी खाली करने के निर्देश, एक डेयरी संचालक पर 50 हजार रुपए का जुर्माना, 30 डेरियों पर 15 लाख जुर्माना के लगाने के निर्देश, स्वच्छता और स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर की कार्रवाई, नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने की कार्रवाई
➡आजमगढ़- बच्चों के विवाद में दो पक्ष आमने-सामने, एक पक्ष के 13 लोगों के विरुद्ध केस दर्ज , ब्लॉक प्रमुख ने लगाया पुलिस पर आरोप, थाने में महिलाओं का धरना,हाईवोल्टेज ड्रामा, तरवां थाना क्षेत्र के तरवां कटाई गांव का मामला
➡चंदौली- चंदौली में बड़ा हादसा टला,बाल-बाल बचे यात्री, यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटी, शीशा तोड़कर सभी यात्रियों को निकाला गया, मुगलसराय-बबुरी के चोरमरवा शिवनाथपुर का मामला
➡बलिया- बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली, युवक के कंधे पर लगी गोली,गंभीर रूप से घायल, गंभीर घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, गड़वार थाना क्षेत्र के सिहाचौर चट्टी की घटना
➡सहारनपुर- शातिर नशा तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया, नशा तस्कर के कब्जे से 100 ग्राम चरस बरामद, नशा तस्कर आमिर को पुलिस ने किया गिरफ्ता., न्यू आवास विकास कालोनी रोड से गिरफ्तारी
➡मिर्जापुर – जरगो डैम में दरार की खबर , बांध पहुंचकर लोगों ने किया प्रदर्शन , सिंचाई विभाग के अधिकारियों पर लोगों का आरोप , मरम्मत के लिए शासन से आए करोड़ों- स्थानीय, ‘सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने किया बंदरबांट’, सिंचाई खण्ड चुनार क्षेत्र के जरगो डैम का मामला
➡अयोध्या- चाकू की नोक पर घर में घुसकर लूट, 3 लुटेरों ने लाखों रुपयों की लूट की , अकेली महिला को चाकू के दमपर बंधक बनाया, लाखों के आभूषण किये चोरी, फरार हुए , कोतवाली नगर के वजीरगंज जाती का मामला
➡फतेहपुर- एसपी अनूप कुमार सिंह की सख्ती का असर, शांति भंग की आशंका में पुलिस की कार्रवाई, अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 16 लोग गिरफ्तार, विभिन्न थाना क्षेत्रों से 4 वारंटी भी गिरफ्तार
➡बदायूं- प्रधानाध्यापक पर ग्राम प्रधान का आरोप , बाउंड्रीवाल निर्माण में गड़बड़ी का आरोप, अगरास प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्रीवाल, ग्रामीणों ने जांच कर कार्रवाई की मांग की, इस्लामनगर क्षेत्र के अगरास का मामला
➡लखनऊ- मानसरोवर अर्बन कोऑपरेटिव बैंक का कर्मचारी अरेस्ट, लिपिक राजीव पांडे लाखों के गबन के आरोप में अरेस्ट, 47.40 लाख की हेराफेरी का आरोप, पुलिस ने दबोचा , खाताधारकों के एकाउंट से पैसों की करता था हेराफेरी , इंदिरानगर के मानसरोवर अर्बन कोऑपरेटिव बैंक का मामला
➡झांसी- SSP बीबीजीटीएस मूर्ति ने किए तबादले , थाना प्रभारी को लेकर फेरबदल किया है, विनय कुमार साहू गरौठा थाना प्रभारी होंगे, सुरजीत सिंह प्रभारी निरीक्षक ककरवई बने , अमीराम अब थाना प्रभारी बनाए गए, पप्पू सिंह अब सकरार का चार्ज संभालेंगे, जय प्रकाश कटेरा थाना प्रभारी नियुक्त हुए, दिनेश कुमार उल्दन थाना प्रभारी बने, जगदीश प्रसाद पाल नवाबाद थाना प्रभारी नियुक्त, वंदना सिंह महिला थाना की प्रभारी बनी, सुरेश चन्द्र तिवारी भोजला चौकी प्रभारी बने, अरुण कुमार तिवारी अपराध शाखा भेजे गए
➡बांदा- भाजपा कोर कमेटी की बैठक में मंत्री नंद गोपाल नंदी, विकास कार्यों पर जनप्रतिनिधियों,पार्टी पदाधिकारी से चर्चा , मुगलिया सोच पर चलते हैं अखिलेश यादव- नंदी, हिंदुस्तान की सभ्यता, सोच से उन्हें मतलब नहीं-नदी, आई लव मोहम्मद सपा का एक प्लान-नंदी
➡जालौन – जालौन में मौरंग माफियाओं का आतंक , रोड के दोनों तरफ मौरंग डंप,कई किमी लगा जाम , कई घंटे से जाम में फंसे लोग, एंबुलेंस भी फंसी, मौरंग माफिया की वजह से लोगों को होती है परेशानी , कदौरा थाना क्षेत्र के कुंडौरा रोड पर लगा भारी जाम , खनिज,परिवहन विभाग की लापरवाही से लोग परेशान, ओवरलोड वाहनों पर जालौन में नहीं हो रही कार्रवाई
➡बुलंदशहर- 7 शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया , बिजली के खम्बों से तार चोरी करते थे, चोरी का 10 कुंतल बिजली का तार मिला, अवैध तमंचा, चाकू, कार, पिकअप, उपकरण बरामद, मुखबिर की सूचना पर थाना छतारी पुलिस का एक्शन, नागलिया बंबा चौराहा गोधा बंबा पट्टी से पकड़ा