जनपद हाथरस मे पशुपालन विभाग मे कार्य रत पैरावेट/पशुमित्रो ने अपने मानदेय से सम्वन्धित ज्ञापन मुख्य पशुचिकित्साअधिकारी को दिया इस खवर को पूरी पढने केलिए नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-दिनेश कुमार शर्मा चीफ एडीटर एम.बी.न्यूज-24💐💐💐💐💐

हाथरस-आज दिनांक-6-10 2025 को जनपद हाथरस मे पशुपालन विभाग मे कार्यरत पैरावेट/पशुमित्र अपने पूर्व मे निर्धारित समयानुसार भारी मात्रा मे मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी कार्यालय विकास भवन परिसर मे एकत्रित हुए  /

तथा उन्होंने पिछले काफी दिनों से किए गये कार्य के पारिश्रमिक का भुगतान न होने जिसमें कृत्रिम गर्भादान, पशु टीकाकरण,पशुगणना, गर्म जाँच,व उत्पन्न सतति शामिल है|

https://chat.whatsapp.com/LNfFP3gBk5o6f2hfSLFOrH

तथा निदेशालय के द्वाराजारी पैरावैट/पशुमित्रो के मानदेय सम्वन्धी आदेश को सम्वन्धित पशुचिकित्सालयो को जारी न करना इस सम्वन्ध मे आज आखिर कार पैरावेट/पशुमित्रो को धैर्य जवाब दे गया ।


उक्त के सम्वन्ध मे जनपद से आये पैरावेट/पशुमित्रो ने पैरावैटनरी वर्कर सँघ के जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा के साथ सँयुक्त रूप मे एक ज्ञापन मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी हाथरस को दिया जिसे मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी के द्वारा तुरंत सँज्ञान मे लेकर सम्वन्धित अधिकारीयो हेतु आदेश जारी कर दिया गया तथा जल्द ही पारिश्रमिक के भुगतान करने हेतु आश्वासन दिया गया उक्त ज्ञापन देने वालो मे मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा के साथ साथ सचेन्द्र सिंह, जगदीश कुमार,सतीश चंद्र. रोहित कुमार, रविकुमार, नागेश शर्मा, जयप्रकाश कश्यप,मानवेन्द्र कुशवाहा, हरवेन्द कुशवाहा, डौलीप्रताप, अनेक पाल सिंह ,अजनेश अग्निहोत्री, अमरसिंह,हरिओम सिंह, दुर्गा प्रसाद, मथुरा प्रसाद, के साथ साथ काफी सँख्या मे पैरावेट/पशुमित्र उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *