सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरे……………….*
V
➡लखनऊ – ठाकुरगंज क्षेत्र में लगी भीषड़ आग, ऑटो इलेक्ट्रीशियन शॉप में लगी भीषण आग, आग लगने से दुकान का सामान जलकर खाक, स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी सूचना, मौके पर पहुंची फायर टीम ने आग पर पाया काबू, ठाकुरगंज क्षेत्र के सफेद मस्जिद के पास की घटना
➡लखनऊ – पासपोर्ट ऑफिस के सामने सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, कार सवार युवक हुआ गंभीर घायल, पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया, हुसैनगंज थाना क्षेत्र के पास का मामला
➡रायबरेली- प्रभारी मंत्री राकेश सचान का रायबरेली दौरा आज, एक दिवसीय रायबरेली दौरें पर रहेंगे प्रभारी मंत्री, कानून व्यवस्था पर अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक, कलेक्ट्रेट परिसर में मंत्री राकेश सचान करेंगे बैठक
➡बरेली- आज जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट, शहर में जगह जगह तैनात किए गए मजिस्ट्रेट, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर हो रही कार्रवाई, शहर में जनता, व्यापारियों से किया जा रहा संवाद, किसी भी निर्दोष को नहीं भेजा जाएगा जेल- डीएम
➡बदायूं – दुकानदारों के बीच हुआ विवाद, इलेक्ट्रॉनिक सामान को लेकर विवाद, 6 लोग घायल, सभी अस्पातल में भर्ती, पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया, सैकड़ों लोगों ने थाने का किया घेराव, पुलिस ने पहले भी किया था मुकदमा दर्ज, फैजगंज बेहटा क्षेत्र के खेड़ादास का मामला
➡मुरादाबाद – शादी डॉट कॉम पर ठगी का मामला, अंतरराष्ट्रीय साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया अरेस्ट, 2 विदेशी महिलाएं भी गिरोह में शामिल, आरोपी शादी की फर्जी प्रोफाइल बनाते थे, खुद को बताते थे कस्टम अधिकारी, विदेश से महंगे गिफ्ट भेजने का देते थे झांसा, गिफ्ट छुड़वाने के नाम पर वसूलते थे लाखों, आरोपियों से भारी मात्रा में सामान बरामद
➡सीतापुर- संघ के शताब्दी पथ संचलन के दौरान हादसा, ड्रम बजा रहे युवक की संदिग्ध हालात में मौत, हृदय गति रुकने से मौत की जताई आशंका, पथ संचलन में युवक का ड्रम बजाते वीडियो वायरल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, इमलिया सुल्तानपुर थाना इलाके का मामला
➡महराजगंज- सड़क पर लाठी चलाते दिखे विधायक, BJP MLA जयमंगल कन्नौजिया का वीडियो वायरल, विधायक का करतब दिखाते वीडियो वायरल, मूर्ति विसर्जन जुलूस में शामिल हुए थे MLA, अखाड़े के खिलाड़ियों संग लाठी से दिखाया दम, लाठी घुमाते, खिलाड़ी से लड़ते दिखे विधायक
➡बुलंदशहर- पहासू में दशहरे पर हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल, मां काली की शोभायात्रा पर मुस्लिम समाज ने की पुष्पवर्षा, मस्जिद के सामने फूल बरसाकर दिया भाईचारे का पैगाम, विजयदशमी पर रावण दहन देखने उमड़ा जनसैलाब, शोभायात्रा में प्रशासन ने किए कड़े सुरक्षा इंतजाम, एसपी देहात तेजवीर सिंह मौके पर मौजूद
➡आजमगढ़ – थाना बिलरियागंज पुलिस, बदमाश में मुठभेड़, 25,000 इनामी बदमाश आदिल गिरफ्तार, मुठभेड़ में बदमाश आदिल हुआ घायल, कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद, मोबाइल, बाइक और 2000 नकद जब्त, आदिल पर दर्ज हैं 30 आपराधिक मुकदमे, ASP ग्रामीण चिराग जैन ने दी जानकारी
➡आगरा – देवी प्रतिमा विसर्जन के दौरान हादसा मामला, नदी में डूबे लोगों की संख्या में इजाफा, विसर्जन के दौरान 11 लोग नदी में डूबे- SDM, पुलिस और SDRF की टीमें रेस्क्यू में जुटी, अब तक 4 लोगों को नदी से निकाला गया, 3 की हुई मौत, एक को अस्पताल भेजा गया, ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाने का किया प्रयास, सूचना पर DM, पुलिस कमिश्नर मौके पर पहुंचे, तेजी से चल रहा रेस्क्यू, ग्रामीण मौके पर मौजूद, हादसे के पीड़ितों में एक ही गांव के लोग शामिल, खेरागढ़ क्षेत्र के उटंगन नदी डूंगर वाला का मामला
➡झांसी – बिजौली चौकी के एसआई नरेश चर्चा में, दशहरे पर मूर्ति विसर्जन का जुलूस, संकरी सड़क पर लगा जाम, डीजे और ट्रैक्टर फंस गए बीच रास्ते, हालात बिगड़ने की आशंका, एसआई नरेश कुमार ने संभाला मोर्चा, खुद चढ़े ट्रैक्टर पर भीड़ हटाई, नरेश कुमार ने रास्ता कराया क्लियर, भीड़ को शांतिपूर्वक किया कंट्रोल, डीजे वाहन पहुंचे सुरक्षित विसर्जन स्थल, पूरा कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न, ट्रैक्टर चलाते दारोगा का वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर जमकर हो रही तारीफ, प्रेमनगर थाना क्षेत्र की घटना
➡हापुड़- किसानों के नलकूपों पर चोरों का आतंक, 3 नलकूपों से हजारों का सामान हुआ चोरी, चोरी कर अज्ञात चोर फरार, तलाश जारी, थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के छपकौली का मामला
➡रायबरेली- तेज रफ्तार वाहन ने स्कूटी सवार को रौंदा, हादसे में स्कूटी के उड़े परखच्चे, स्कूटी सवार महिला गंभीर घायल, लोगों ने बछरावां सीएचसी पहुंचाया, बछरावां क्षेत्र के इशिया के पास की घटना
➡रायबरेली- पूर्व जिला पंचायत सदस्य के पति पर हमला, रूपेंद्र सिंह पर हुआ जानलेवा हमला, गांव के ही विवेक समेत दर्जनों लोगों पर आरोप, मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद, रूपेंद्र पश्चिम गांव सोसाइटी के अध्यक्ष भी है, कई गाड़ियों से आये हुए थे हमलावर, पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर जांच की शुरू, बछरावां थाना क्षेत्र के पश्चिम गांव की घटना
➡झांसी – 40 साल की दादी प्रेमी संग हुई फरार, पति, बेटे-बहुएं, पोते-पोतियां छोड़ गई दादी, भिंड में मजदूरी के दौरान हुआ था प्रेम, मोबाइल पर चोरी-छिपे चलता रहा प्यार, गहने-नगदी समेट, मौका पाकर हुई फरार, पति ने थाने पहुंच कर लगाई गुहार, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच, मऊरानीपुर के ग्राम स्यावरी की घटना
➡हापुड़ – ATS ने पकड़ा संदिग्ध रोहिंग्या नागरिक, लंबे समय से हापुड़ में रह रहा था सैयद हुसैन, संदिग्ध के पास से वोटर ID, फर्जी दस्तावेज बरामद, जगह-जगह बदलकर रह रहा था सैयद हुसैन, संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने की शक, फर्जी कागज़ों के ज़रिए किराए पर रहता था, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज, जांच जारी, रोहिंग्या हुसैन धौलाना के खिचरा में रह रहा था
➡हापुड़- बीमा क्लेम के लिए मां-बाप की करवाई हत्या, पुलिस ने विशाल के जीजा संजय को पकड़ा, 39 करोड़ की बीमा पॉलिसी थी हत्या की वजह, गढ़मुक्तेश्वर में रची गई फर्जी एक्सीडेंट की साजिश, आरोपी बाइक से लेकर पहुंचा था विशाल के पिता को, बीमा क्लेम के लिए 2024 को दर्ज कराई थी रिपोर्ट, जांच में सामने आई चौंकाने वाली साजिश