आज की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ-शारदीय नवरात्रि का 8वां दिन आज,आठवें दिन मां दुर्गा के स्वरूप की होती पूजा,मां का स्वरूप अत्यंत शांत और पवित्र है ,नवरात्रि के आठवें दिन देशभर के मंदिरों में भीड़,हर मंदिर पर उमड़ रहा है भक्तों का जनसैलाब
➡दिल्ली-भारत की जीत पर पीएम का एक्स पर ट्वीट,खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर- पीएम,नतीजा वही भारत जीत गया- पीएम मोदी,हमारे क्रिकेटर्स को बधाई- पीएम मोदी ,‘ऑपरेशन सिंदूर की तरह इस बार भी परिणाम समान रहा’
➡लखनऊ-सीएम योगी ने टीम इंडिया को दी बधाई,सीएम ने टीम इंडिया को जीत की बधाई- सीएम,‘मैदान कोई भी हो,विजय सदा भारत की होगी’,‘टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को हार्दिक अभिनंदन’
➡लखनऊ-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का एक्ट पर ट्वीट,अखिलेश ने टीम इंडिया को जीत की दी बधाई,एकता जीत की बुनियाद होती है- अखिलेश यादव,एशिया कप जीतने पर टीम को बधाई- अखिलेश
➡लखनऊ -हजरतगंज के अटल चौराहे पर जश्न का माहौल ,भारी संख्या में क्रिकेट प्रेमी पहुंचे हजरतगंज ,एशिया कप फाइनल मैच में भारत की हुई जीत,भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया
➡अमेठी-पूर्व मंत्री स्मृति ईरानी का अमेठी दौरा आज ,प्राचीन शक्तिपीठ देवी मंदिरों में करेंगी पूजन,सबसे पहले तिलोई के अहोरवा भवानी धाम जाएंगी,गौरीगंज के दुर्गन भवानी जायेंगी स्मृति ईरानी,स्मृति दर्शन पूजन के बाद अपने आवास जायेंगी
➡सीतापुर -खूंखार तेंदुआ पिंजरे में कैद,वन विभाग को मिली कामयाबी,बैशाली गांव में फैली थी दहशत,कुछ दिन पहले गौशाला में दिखा था तेंदुआ,तेंदुआ CCTV में हुआ था कैद,लंबे समय से ग्रामीण थे दहशत में,तेंदुए को देखने उमड़ी भारी भीड़,संदना क्षेत्र के गोंदला मऊ इलाके का मामला
➡सोनभद्र -श्रद्धालुओं पर भौंरों का हमला,अमिला धाम दर्शन को जा रहे थे श्रद्धालू,भौंरों के हमले में एक श्रद्धालु की मौत,दर्जनभर श्रद्धालू घायल,अस्पताल में भर्ती,अमिला नदी में स्नान करते समय हमला,भौंरों के झुंड ने श्रद्धालुओं पर किया धावा,इलाज के दौरान अस्पताल में हुई मौत,हमले में बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग भी घायल,रामपुर बरकोनिया क्षेत्र का मामला
➡दिल्ली-भारत की जीत पर पीएम का एक्स पर ट्वीट,खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर- पीएम,नतीजा वही भारत जीत गया- पीएम मोदी,हमारे क्रिकेटर्स को बधाई- पीएम मोदी ,‘ऑपरेशन सिंदूर की तरह इस बार भी परिणाम समान रहा’
➡झांसी-तारा माई मंदिर में मधुमक्खियों का हमला, इंदौर से आए 8 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल,हवन के धुएं से भड़की मधुमक्खियां, किया हमला,झांसी मेडिकल कॉलेज किया गया रेफर,घायलों में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग शामिल,बाबूलाल की मां की हालत नाजुक,ओरछा के जंगलों में मधुमक्खियों के छत्तों की भरमार
➡मऊ -गौ तस्करों की पुलिस के साथ हुई मुठभेड़,मुठभेड़ में गौ तस्कर के पैर में लगी गोली,दोनों गौ तस्करों को पुलिस ने किया अरेस्ट,मऊ के चिरैयाकोट थाने के पास की घटना
———————————————————————————–