आज की कुछ खास खवरे देखने के लिए नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-

आज  की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- शारदीय नवरात्रि का छठा दिन आज, छठवें दिन मां कात्यायनी की होती है पूजा, पूजन से अद्भुत शक्ति का संचार होता है, माता की पूजा करने से शत्रुओं का भय समाप्त हो है, नवरात्रि के छठवें दिन देशभर के मंदिरों में भीड़, हर मंदिर पर उमड़ रहा है भक्तों का जनसैलाब

➡बलरामपुर- सीएम योगी आदित्यनाथ का बलरामपुर दौरा आज, आज सुबह घुघुलपुर हेलीपैड पहुंचेंगे CM योगी,10 बजे नवनिर्मित राजकीय पॉलीटेक्निक का करेंगे उद्घाटन, 11.25 बजे मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय पहुंचेंगे CM

➡रायबरेली- बाइक ने पैदल जा रहे युवक को मारी टक्कर, हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल, युवक की हालत नाजुक, लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर, बछरावां क्षेत्र के अधौरा गांव के पास की घटना

➡रायबरेली- वन विभाग की लापरवाही से सड़क हादसा, सड़क पर कटे पड़े पेड़ से बाइक सवार टकराए, बाइक में सवार 2 युवक गम्भीर रूप स घायल, घर जाते समय हादसे के शिकार हुए दोनों युवक, गुरबक्श गंज क्षेत्र के कन्हैया पेट्रोल पंप के पास की घटना

➡हापुड़-मामूली कहासुनी पर 2 पक्षों भीड़े, लाठी-डंडों से जमकर हुई मारपीट, दबंगों ने महिला को जमकर पीटा,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, देहात कोतवाली क्षेत्र के पन्नापुरा का मामला

➡हापुड़- दुष्कर्म के मामले में जांच अधिकारी का खेल, चार्जशीट में 3 साल पहले बयान किए दर्ज, 3 साल पहले मृत महिला का बयान किए दर्ज, दुष्कर्म के 3 आरोपियों में से 2 को क्लीनचिट,मृत महिला के बयान के आधार पर क्लीनचिट, दारोगा ने दो आरोपियों को दी क्लीनचिट, थाना बाबूगढ़ क्षेत्र का मामला

➡चित्रकूट- अंतरराष्ट्रीय रामलीला का हो रहा आयोजन,गरबा नृत्य का भी हुआ आयोजन, बड़ी संख्या में गरबा नृत्य में महिलाओं ने किया प्रतिभाग, कार्यक्रम चित्रकूट मेला क्षेत्र का मामला

➡रामपुर – गोरखपुर में छात्र हत्याकांड में बड़ा एक्शन, एनकाउंटर में ढेर आरोपी पर बोले DIG मुनिराज , ‘बदमाश पुलिस की गोली से गृह जनपद में ढेर’, ‘वाहन चैकिंग के दौरान बाइक हुई थी मुठभेड़’ , एक बदमाश फरार कांबिंग शुरू- DIG मुनिराज-DIG , ‘एक शव इंस्पेक्टर, एक पुलिस कांस्टेबल चोटिल’, ‘सीओ सिटी के बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी बुलेट’, मुठभेड़ में मरने वाले बदमाश का नाम जुबेर-DIG , थाना गंज क्षेत्र के चाकू चौराहे के पास की घटना

➡रामपुर – गोरखपुर में छात्र हत्याकांड में बड़ा एक्शन, एनकाउंटर में ढेर आरोपी पर बोले DIG मुनिराज , ‘बदमाश पुलिस की गोली से गृह जनपद में ढेर’, ‘वाहन चैकिंग के दौरान बाइक हुई थी मुठभेड़’ , एक बदमाश फरार कांबिंग शुरू- DIG मुनिराज-DIG , ‘एक शव इंस्पेक्टर, एक पुलिस कांस्टेबल चोटिल’, ‘सीओ सिटी के बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी बुलेट’, मुठभेड़ में मरने वाले बदमाश का नाम जुबेर-DIG , थाना गंज क्षेत्र के चाकू चौराहे के पास की घटना

➡बहराइच – सीएम योगी का बहराइच आगमन आज, भेड़िया प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे , भेड़िया प्रभावित इलाके में पहुंचने CM योगी, भेड़िया प्रभावित ग्रामवासियों से वार्ता करेंगे CM ,, कैसरगंज के मंझारा तौकली में हो रहे भेड़िया के हमले, 2:05 से लेकर 2:45 तक CM का रहेगा कार्यक्रम, 2:45 पर CM योगी श्रावस्ती के लिए करेंगे प्रस्थान

➡देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार दौरा आज, 11.35 बजे हरकी पैड़ी बाजार पहुंचेंगे सीएम ,GST की नवीन दरों का करेंगे व्यापक प्रचार-प्रसार , हरकी पैड़ी बाजार में व्यापारियों से करेंगे संवाद, 13.45 बजे CM कैम्प कार्यालय देहरादून पहुंचेंगे
———————————————————————————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *