कल देर रात तक की कुछ खास खवरे देखने के लिए नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-

कल देर रात तक की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ-सीएम योगी से मिले फिल्म निर्माता बोनी कपूर, लखनऊ में सीएम से बोनी कपूर ने मुलाकात की

➡लखनऊ-डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समीक्षा की, विकास कार्यों की समीक्षा कर दिए जरूरी निर्देश, योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाने का निर्देश, डिप्टी सीएम ने दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल दी

➡लखनऊ -चयनित 2425 मुख्य सेविकाओं को जिले आवंटित, जिला कार्यक्रम अधिकारियों को तैनाती देने के निर्देश, सीएम ने मुख्य सेविकाओं को सौंपे थे नियुक्ति पत्र, मिशन रोजगार के तहत नियुक्ति पत्र दिए थे, 2403 सेविकाओं को प्राथमिकता के आधार पर आवंटित, 22 मुख्य सेविकाओं को रैंडम आवंटन से जिला आवंटित

➡लखनऊ-नगर निगम मुख्यालय में किसानों का अनोखा प्रदर्शन ,किसानों ने चूल्हा-लकड़ी, बर्तन लेकर किया प्रदर्शन, मुख्यालय परिसर में ही चूल्हा जलाकर बर्तन चढ़ाया , हमारे पशुओं को जबरदस्ती हटाया जाता है- किसान , जबरन कार्रवाई के खिलाफ आंदोलन होगा- किसान

➡लखनऊ -शिक्षा और विकास पर मिला व्यापक जनसमर्थन, अभियान में करीब सवा लाख से अधिक फीडबैक, 75 जिलों में अधिकारियों, प्रबुद्धजनों ने किया संवाद, ग्रामीण क्षेत्रों से करीब 88 हजार फीडबैक प्राप्त हुए, शिक्षा क्षेत्र में सुधार के लिए 41 हजार सुझाव मिले, कई जिलों से 16,350 से अधिक फीडबैक मिले, जनता का सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता बढ़ाने पर जोर, डिजिटल शिक्षा, रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम बढ़ाने का सुझाव

➡सिद्धार्थनगर-बिसुनपुर हरि, चिताही चौराहे पर हुई चोरी, एएसपी प्रशांत कुमार प्रसाद ने किया खुलासा, त्रिलोकपुर पुलिस को सफलता, 3 चोर गिरफ्तार, चोरी की त्रिलोकपुर थाने में दर्ज हुआ था केस, कब्जे से पिकअप, बाइक, डीजे का सामान बरामद

➡कुशीनगर-फंदे से लटकता मिला 7वीं कक्षा के छात्र का शव, छात्रावास में मिला कृष्णा दूबे का शव, संस्कृत विद्यालय प्रबोधनी पाठशाला का छात्रावास, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर मारने की पुष्टि, पूर्व प्रधानाचार्य प्रभुनाथ पांडेय, उनका पुत्र गिरफ्तार, साक्ष्यों के आधार पर कानूनी कार्रवाई में जुटी पुलिस,हाटा नगरपालिका के वार्ड दो की है पूरी घटना

➡हरिद्वार -हरियाणा पुलिस पर बदमाशों ने चलाई गोली, हरियाणा पुलिस दबिश देने आई थी हरिद्वार, हरिद्वार बस स्टॉप पर बदमाशों ने चलाई गोली, बदमाश एसपी को धमकी देने के केस में वांछित-सूत्र, अचानक बदमाश ने चलाई गोली और मौके से फरार, हरिद्वार पुलिस ने शहर में नाकाबंदी कर दी, सघन चेकिंग, एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल घटनास्थल पर पहुंचे, हरिद्वार में हाई अलर्ट, पुलिस-प्रशासन ने शहर को घेरा

➡कन्नौज -तमंचे के साथ शातिर बदमाश गिरफ्तार, किसी अपराध को अंजाम देने की फिराक में था , तिर्वा का शातिर रशीद कोल्ड स्टोरेज से गिरफ्तार, छिबरामऊ उप निरीक्षक मनुज चौधरी को सफलता

➡गोरखपुर-पुलिस सैकड़ों लोगों के चेहरे पर लाई मुस्कान, SSP के अभियान के तहत गुम हुए फोन बरामद, 753 मोबाइल फोन को किया गया बरामद, DIG एस चेनप्पा, SSP राजकरण नैय्यर ने किया वितरित, 700 से अधिक गायब फोन, स्वामियों को किया वितरित, बरामद फोन की कीमत एक करोड़ चौबीस लाख के करीब, SP सिटी अभिनव त्यागी, SP नॉर्थ रहे मौजूद

➡हापुड़ एसपी ने चलाई तबादला एक्सप्रेस, देवेंद्र कुमार बिष्ट नगर कोतवाली प्रभारी बने, मुनीश प्रताप सिंह को बनाया बाबूगढ़ थाना प्रभारी, इंस्पेक्टर मनीष चौहान को थाना हाफिजपुर का चार्ज , मनोज कुमार बालियान को गढ़ कोतवाली का चार्ज, धीरज मलिक को थाना बहादुरगढ़ प्रभारी बनाया ,शाहनजर को प्रभारी न्यायालय सुरक्षा बनाया गया, महेंद्र सिंह को थाना सिंभावली प्रभारी बनाया गया, अखिलेश कुमार को प्रभारी अपराध शाखा बनाया, इंस्पेक्टर श्योपाल सिंह बने वाचक पुलिस अधीक्षक

➡अलीगढ़-सेवा पखवाड़ा सप्ताह के रूप में मनेगा पीएम का जन्मदिन, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा मनाएगा जन्मदिन, रक्तदान शिविर, सांसद खेल कूद प्रतियोगिता का होगा आयोजन, साथ ही नमो युवा मैराथन दौड़ आयोजन करेगा , 20000 युवाओं का रजिस्ट्रेशन कराएगा भाजपा युवा मोर्चा, कार्यक्रम में प्रदेश स्तर के मंत्री करेंगे प्रतिभाग, क्षेत्रीय अध्यक्ष व जिला अध्यक्ष ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

➡देवरिया-DIG एस चेनप्पा पहुंचे देवरिया जनपद, पुलिस लाइन सभागार में की बैठक , आगामी त्योहारों को को लेकर बैठक की, कानून व्यवस्था एवं अपराध की समीक्षा गोष्ठी की, लंबित विवेचना को जल्द निस्तारण के दिये निर्देश, अवैध शराब पर नकेल कसने के दिये निर्देश, SP विक्रान्तवीर और अन्य अधिकारी रहे मौजूद

➡बदायूं -पेट्रोल डालकर जान से मारने का प्रयास का आरोप, घर से निकालने, मारने की धमकी देने का आरोप , पीड़िता ने बिल्सी थाना पुलिस को तहरीर दी, पीड़िता ने अपनी मां व अन्य लोगों पर लगाया आरोप, मां,अन्य लोगों पर पेट्रोल डालने का लगाया आरोप, बिल्सी थाना क्षेत्र के परोली गांव का मामला

➡देहरादून -सीएम धामी ने दून अस्पताल का किया निरीक्षण, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मरीजों से संवाद किया, मरीजों संवाद कर जानी स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति, सीएम धामी ने मरीजों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली

➡कन्नौज -चलता ट्रक बना आग का गोला, ट्रक का टायर फटने से हादसा, आगरा की तरफ जा रहा था ट्रक, चालक व परिचालक ने कूदकर बचाई जान, तालग्राम थाना क्षेत्र में हुआ हादसा

➡मुजफ्फरनगर -SSP की धर्मपत्नी डॉ नीलम राय ने किया शुभारंभ, पुलिस लाइन सभागार में कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला , पुलिस परिवारों को सशक्त,आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास, वामा सारथी,यूपी स्किल डेवलपमेंट मिशन की सहभागिता, ब्यूटीशियन और टेलरिंग-फैशन डिजाइनिंग कोर्स शुरू, प्रतिभागियों को आईटीआई द्वारा मिलेगा प्रमाणपत्र

➡बाराबंकी -विधायक दिनेश रावत के समर्थकों ने मारपीट की, विधायक के समर्थकों ने टोल कर्मियों से की मारपीट, मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, टोलकर्मियों ने अज्ञात गुर्गों के खिलाफ दी तहरीर, विधायक की गाड़ी के चालक के खिलाफ भी तहरीर दी, आधा दर्जन अज्ञात गुर्गों के खिलाफ पुलिस को दी तहरीर, टोल प्लाजा मैनेजर ने सभी के खिलाफ दी तहरीर, हैदरगढ़ थाना क्षेत्र का मामला

➡औरैया -डीएम इंद्रमणि त्रिपाठी चला रहे निशुल्क कोचिंग सेंटर, गरीब बच्चों को निशुल्क कोचिंग पढ़ाते हैं इंद्रमणि त्रिपाठी, बच्चों को कॉपी, किताब, ड्रेस, जूते का भी इंतजाम करते हैं, डीएम प्रतिदिन सुबह DM कार्यालय पर बच्चों को पढ़ाते हैं, 18 महीने से कार्यालय पर चला रहे निशुल्क कोचिंग सेंटर

➡चित्रकूट -उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का चित्रकूट दौरा कल, अमौसी एयरपोर्ट से हवाई पट्टी चित्रकूट पहुंचेंगे, जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारियों संग करेंगे बैठक, बैठक के बाद अधिकारियों संग करेंगे समीक्षा बैठक, रतनप्पा कुम्भार की 116वीं जयंती पर शोभा यात्रा, प्रजापति महासम्मेलन में प्रतिभाग करेंगे डिप्टी सीएम, 3 बजे चित्रकूट एयरपोर्ट से दिल्ली जायेंगे केशव प्रसाद

➡इटावा-अज्ञात कारणों के चलते महिला ने लगाई फांसी, घर के अंदर रस्सी से कमरे में लटका था शव, 25 वर्षीय वर्षा की फांसी लगाने से हुई मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया, थाना फ्रेंड्स कालोनी क्षेत्र के डूंगरी की घटना

➡मेरठ -MLC, पंचायत चुनाव को लेकर राष्ट्रीय लोकदल सक्रिय, यूपी RLD महासचिव को सदस्यता अभियान की कमान, डॉ सुशील कुमार 49-विधानसभा मेरठ दक्षिण के प्रभारी बने, चुनावों को लेकर 2 दिन पहले हुई थी संगठन की बैठक

 

————————————————————————————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *