कल देर रात तक की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- नगर निगम ने कई सेवाओं,व्यवसाय पर शुल्क बढ़ाया, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह का बयान, पार्किंग,सिनेमा और क्लीनिक पर अधिक लाइसेंस शुल्क , नर्सिंग होम का लाइसेंस शुल्क नगर निगम ने दोगुना किया, 50 बेड तक के नर्सिंग होम का शुल्क 13 हज़ार हुआ, पैथोलॉजी का शुल्क 5000 से बढ़कर 10000 तय किया , लखनऊ में सिनेमा घरों का भी लाइसेंस टैक्स बढ़ाया गया , मल्टीप्लेक्स संचालकों को प्रति शो 300 शुल्क देना होगा, सिंगल स्क्रीन संचालकों को प्रति शो 100 शुल्क देना होगा , शराब की दुकानों के लाइसेंस शुल्क में भी बढ़ोतरी की , मॉडल शॉप का लाइसेंस शुल्क 60 हज़ार से 85 हज़ार किया
नगर निगम ने ई रिक्शा ऑटो का लाइसेंस शुल्क तय किया , ई-रिक्शा-टेंपो चालकों को 800 लाइसेंस शुल्क देना होगा
➡हापुड़- पुलिस ने वाहन चोर को किया गिरफ्तार, चोरी की 1 बुलेट बाइक, 1चाकू बरामद, पुलिस ने सिकंदरपुर के धीरज को पकड़ा, थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने की गिरफ्तारी
➡चित्रकूट- सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम को लेकर BJP की बैठक, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी ने दिए निर्देश, कार्यक्रम सफल बनाए जाने के दिए निर्देश, कार्यक्रम के लिए पदाधिकारियों की लगी ड्यूटी, जिला पंचायत कार्यालय चित्रकूट का कार्यक्रम
➡हापुड़- नहर में उतराता मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, स्थानीय लोगों ने शव की सूचना पुलिस को दी, हत्या के बाद शव को फेंके जाने की आशंका, थाना धौलाना क्षेत्र के निधावली नहर का मामला
➡बलिया – डीएम परिसर में बैठीं महिलाओं का मामला , SP ओमवीर सिंह ने मामले का लिया संज्ञान, मौजूद महिलाओं से कार्यालय में मिले SP , महिलाओं को दिया कार्रवाई का आश्वासन , नामजद आरोपियों को पुलिस करेगी गिरफ्तार- SP, एसिड अटैक से हुई मौत के मामले के हैं आरोपी , बांसडीह कोतवाली अंतर्गत हुसैनाबाद का मामला
➡अमरोहा- पुलिस ने जिशान की हत्या का खुलासा किया, हत्यारा आरोपी बिलाल को पुलिस ने दबोचा, आरोपी से आलाकत्ल भी किया बरामद , CCTV सर्विलांस की मदद से आरोपी तक पहुंची पुलिस, सैदनगली पुलिस, SOG सर्विलांस को मिली कामयाबी
➡कन्नौज – बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए पहुंचे सपाई , पूर्व विधायक अरविंद यादव, जिलाध्यक्ष थे मौजूद , ट्रैक्टर ट्रॉली से बाढ़ पीड़ितों की मदद को पहुंचे, जनपद के गंगूपुर्वा इलाके का है मामला
➡हमीरपुर- DM ने सहकारी समितियों का निरीक्षण किया, घनश्याम मीना ने खाद वितरण केंद्रों को देखा, लोगों से वार्ताकर खाद वितरण की फीडबैक ली, खाद वितरण को लेकर सचिवों को सख्त निर्देश, खाद वितरण में लापरवाही बरतने पर एक्शन, जिला कृषि अधिकारी, एआर कॉपरेटिव पर कार्रवाई, जिला प्रबंधन पीसीएफ के खिलाफ भी लिया एक्शन, शासन को पत्र लिखकर वेतन रोकने के दिए निर्देश, हमीरपुर सदर तहसील क्षेत्र पहुंचे जिलाधिकारी
➡शाहजहांपुर- 271 किलो गांजे संग अभियुक्त गिरफ्तार, 132 पैकेट गांजा DCM ले जा रहा था आरोपी, अभियुक्त सुभाष हिमाचल प्रदेश का निवासी, STF, SOG थाना तिलहर पुलिस को कामयाबी
➡वाराणसी – वेलफेयर अनुबंधित बस ऑपरेटर एसोशिएसन का विरोध, ARM वी.के.श्रीवास्तव पर मनमानी का आरोप , सीएम योगी, चीफ सेकेट्री परिवहन से की शिकायत, एसोसिएशन पदाधिकारियों ने बड़े आंदोलन की चेतावनी दी
➡बुलंदशहर- जम्मू कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ में जवान शहीद, शहीद जवान प्रभात गौड़ पंचतत्व में हुए विलीन , पैतृक गांव में शव पहुंचते ही परिजन बेहाल हुए , अंतिम दर्शन करने के लिए लोगों का उमड़ा जन सैलाब, शव यात्रा में पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगाए गए नारे, थाना नरसेना के पाली आनंदगढ़ी में दी गई अंतिम विदाई
➡लखनऊ- लखनऊ में अलीगढ़ के युवक ने आत्मदाह किया, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने X पर किया पोस्ट , निर्मम भाजपा सरकार से युवक हताश-अखिलेश
युवक ने सरकार को जगाने की कोशिश की-अखिलेश, सरकार घायल युवक का अच्छे से इलाज कराए-अखिलेश, बीजेपी सरकार युवक को न्याय प्रदान करे- अखिलेश, नाइंसाफ़ी, नाउम्मीदगी सरकार की पहचान- अखिलेश, ये घटना बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है-अखिलेश
➡गाजीपुर- आजमगढ़ से सपा सांसद धर्मेन्द्र यादव का बयान, वीर अब्दुल हमीद ने बहुत बड़ी कुर्बानी दी थी- धर्मेंद्र, गाजीपुर वीरों की भूमि है- सांसद धर्मेंद्र यादव
अग्निवीर योजना के बारे में बोले धर्मेंद्र यादव , पहले की भर्ती प्रक्रिया शुरू होनी चाहिये- धर्मेंद्र
➡कन्नौज – सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भेजी राहत सामग्री, अपने संसदीय क्षेत्र में भेजी राहत सामग्री, बाढ़ पीड़ितों को भेजी समाजवादी राहत सामग्री
राहत सामग्री लेकर गंगूपुर्वा पहुंचे सपा नेता, बाढ़ प्रभावितों को वितरित किया राशन
➡महराजगंज- नेपाल में हिंसा के बीच फंसे ट्रक चालक, नेपाल में फंसे ट्रक चालक बार्डर पर बैठे, बार्डर खोलकर वाहनों को निकालने की मांग, खाद्य सामग्री व अन्य सामानों से भरे वाहन
➡लखनऊ- रिकवरी एजेंट कुणाल शुक्ला की हत्या का खुलासा, स्वास्तिक एसोसिएट्स के मालिक ने कराई थी हत्या, स्वास्तिक एसोसिएट्स में रिकवरी एजेंट था कुणाल, विवेक सिंह ने अपने कर्मचारी वसीम से कराई हत्या, विवेक की पत्नी से कुणाल के संबंधों की बात आई सामने, पत्नी से बढ़ रहे कुणाल के संबंधों से नाराज़ था विवेक, नाराज़ होकर विवेक ने रची थी हत्या की साज़िश, पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल सब्बल बरामद किया, स्वास्तिक एसोसिएट्स के दफ्तर में मिला था शव
➡महराजगंज- नेपाल में त्रासदी के बीच बॉर्डर पर पहुंचे DIG मुन्ना सिंह , SSB और पुलिस के साथ हो रही है सीमा पर सुरक्षा , नेपाल से भागे कैदियों को लेकर सख्ती बरती जा रही , भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने का प्रबंध , नेपाली नागरिकों को उनके रिस्क पर भेजा जा रहा नेपाल, नेपाल के अपराधियों को लेकर भी सख्ती बरती जा रही , SSB और पुलिस के साथ की जाएगी सख्त कार्रवाई
➡मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर से जुड़ा नकली दवा सिंडिकेट का मामला, आगरा से मुजफ्फरनगर तक फैला नकली दवाओं का नेटवर्क, छापेमारी में 3.5 करोड़ की नकली दवाओं के बिल मिले, आयुष मेडिकोज पर छापे में कारोबारी तरुण गिरधर अरेस्ट, मुजफ्फरनगर में नितिका महिला के नाम से चल रही फर्म, आगरा की 3 फर्में नकली दवाओं की सप्लाई में सामने आईं, Allegra,Vertin,Rosuvas जैसी दवाएं कंपनी द्वारा नकली घोषित, मंडी थाने में तरुण गिरधर,संजय बंसल पर मुकदमा दर्ज , मुकेश बंसल, सोहित बंसल भी मुकदमा दर्ज किया गया, नई मंडी पुलिस ने कारोबारी तरुण गिरधर को जेल भेजा
➡महोबा- फर्जी बीमा के मामले में 2 महिलाओं समेत 10 पर FIR, सरकारी ज़मीनों का कराया था प्रधानमंत्री फ़सल बीमा, किसानों का हक हड़पने की कोशिश कर रहे थे आरोपी, लेखपालों की तहरीर पर मुकदमा, जांच में जुटी पुलिस, पनवाड़ी थाना में 2 महिलाओं समेत 7 पर मुकदमा दर्ज, अजनर थाने में 3 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
➡झांसी- बॉयज़ हॉस्टल के छात्र आंदोलन पर उतरे , बिजली-पानी और मेस बंद होने से आंदोलन पर, गार्डों से मारपीट, विश्वविद्यालय में हंगामा किया, छात्र खुद काटते हैं बिजली- प्रॉक्टर , सरदार वल्लभ भाई पटेल बॉयज़ हॉस्टल का मामला
➡बदायूं – चारा लेने गईं नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म, घटना को अंजाम देकर दी जानलेवा धमकी , परिजनों की तलाश में बेहोश हालत में मिली लड़की, शिकायती पत्र के आधार पुलिस ने किया केस दर्ज, पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी, उघैती थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला
➡बलिया – एसिड अटैक में युवक की मौत का मामला, मामले में SP ओमवीर सिंह का बयान, लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी- SP, ‘परिजनों से संपर्क किया, पुलिस को सुराग मिले’, टीमें गठित जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी होगी-SP, बांसडीह कोतवाली अंतर्गत हुसैनाबाद का मामला
➡अलीगढ़ – मामू भांजा मार्केट में विजिलेंस टीम का छापा, टीम के छापे से दुकानदारों में आक्रोश, विजिलेंस टीम को दुकान में नहीं मिली गड़बड़ी, अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क के इलाके की घटना
➡गोरखपुर- SO खजनी अनूप सिंह को बड़ी सफलता, अंतरराज्यीय संगठित चोरों के गिरोह का पर्दाफाश, गिरोह के 8 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, चांद, सोनू, इरफान,परवेज को किया गिरफ्ता, अफरोज, भीम,गौरीशंकर और आदित्य भी गिरफ्तार, सोने चांदी के आभूषण और 5.45 लाख नगद बरामद, तमंचा, कारतूस, पिकअप वाहन बरामद हुआ , बरामद सामान की अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ , अभियुक्तों पर 12 दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं , SSP ने SO खजनी की टीम को 25 हज़ार का पुरस्कार दिया, खजनी क्षेत्र से हुई सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी
————————————————————————————