* रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ-यूपी कैबिनेट में ई बसों के संचालन को मंजूरी, लखनऊ और कानपुर में NCC मॉडल पर संचालन, NCC मॉडल पर ई बसों के संचालन का निर्णय, पर्यावरण-अनुकूल परिवहन की ओर बड़ा कदम, लखनऊ और कानपुर में शुरू होंगी 200 ई-बसें
➡लखनऊ-जानकीपुरम विस्तार में डायरिया से एक और मौत, 56 वर्षीय हमीदा ने बलरामपुर अस्पताल में तोड़ा दम, पहले राजेश कौशल और सरिता की भी हुई थी मौत, दोनों की मौत का कारण सेप्टीसीमिया बताया गया , हमीदा की मौत किडनी इंफेक्शन से हुई बताया गया, डायरिया से बढ़ रही चिंताएं, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर
➡मेरठ -बाराबंकी पुलिस के विरोध में एबीवीपी का खतरनाक प्रदर्शन, पुलिस का पुतला जलाकर आग के गोले इधर-उधर फेंके, पुलिस को पास आने से रोकने के लिए खतरनाक हरकत, जलते पुतले पर लाठियां मारकर आग इधर-उधर फेंकी , भीड़ वाले इलाके में प्रदर्शनकारियों की खतरनाक हरकत, मेरठ के चौधरी चरणसिंह विवि के गेट पर फूंका पुतला
➡संतकबीरनगर-घटतौली की शिकायत पर पेट्रोल पंप की जांच, घटतौली को लेकर मनियरा पेट्रोल पंप पर हंगामा , 37 लीटर की टंकी में डाला गया 50 लीटर पेट्रोल, पेट्रोल पंप सील, मशीनों में मिली गड़बड़ी, कोतवाली खलीलाबाद के बीपीसीएल पेट्रोल पम्प का मामला
➡आज़मगढ़ में 5 शिक्षिकाओं की नियुक्ति रद्द, शिक्षिकाओं पर अनियमितता का लगा आरोप, शिक्षिकाओं की नियुक्तियों में भारी अनियमितता, नमिता जायसवाल, चंदा शुक्ला नियुक्ति फर्जी तरीके से, उर्मिला यादव,वंदना यादव की नियुक्ति फर्जी तरीके से, सुमन यादव की नियुक्ति फर्जी तरीके से की गई थी, नव जागृति सेवा संस्थान ने मामले में शिकायत की थी, सगड़ी तहसील क्षेत्र स्थित सरदहां का मामला
➡बदायूं-वैकल्पिक मार्ग पर बह रहा पानी, पुलिस ने रास्ते में पत्थर रखकर रास्ता किया बंद, बारिश के चलते सोत नदी उफान पर, वैकल्पिक मार्ग के ऊपर से बह रहा पानी, बिसौली कोतवाली क्षेत्र के सोत नदी पुल का मामला
➡बस्ती-भाजपा विधायक अजय सिह अस्पताल पहुंचे, अस्पताल पहुंचकर पीड़ित महिला से जाना हाल,लोगों ने महिला को बंधक बनाकर की थी पिटाई, कीर्तिपुर में अराजकतत्वों ने किया था अमानवीय व्यवहार, मैं और हमारी सरकार हर स्थिति में आप के साथ, कीर्ति पुर गांव पहुंचे एडिशनल एसपी, जांच में जुटी पुलिस, पैकोलिया थाना क्षेत्र का मामला
➡मैनपुरी -दबंगों द्वारा महिलाओं की पिटाई मामला, सीओ करहल ने दबंगों के खिलाफ कार्रवाई के दिए आदेश , महिलाओं के साथ मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, दबंगों द्वारा महिला के घर के पास खुदवाई गई थी नींव, जलभराव से महिला दीवार के पास लगा रही थी मिट्टी, बरनाहल थाना क्षेत्र के ग्राम सराय मुगलपुर का मामला
➡लखनऊ-बसंतकुंज योजना में आवास के नाम पर ठगी, प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा, मकान ने मिलने पर पीड़ितों में LDA में सम्पर्क किया, जांच में फर्जी मिला आवंटन पत्र, LDA ने कराई FIR
➡लखनऊ-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया पलटवार, ‘जिन पर उनके दल के लोग साजिशों का आरोप लगाते हैं’, उनके बिगड़े बोल पर लगाम कौन लगाएगा, उनपर लगाम दिल्लीवाले लगाएंगे या लखनऊवाले, उंगली उठाने वाले पहले अपना दल-घर सुधारें
➡हमीरपुर -सरकारी धन के बंदर बांट को लेकर कार्रवाई, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने की कार्रवाई, मौदहा के तत्कालीन चेयरमैन के खिलाफ आरोप पत्र, दो E.O, तीन ठेकेदारों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल, सभी के खिलाफ कोर्ट में भ्रष्टाचार का आरोप पत्र दाखिल, नगर पालिका परिषद मौदहा में टेंडर प्रतिक्रिया में भ्रष्टाचार, टेंडर प्रतिक्रिया, सामान की खरीदारी में भ्रष्टाचार उजागर, DM के निर्देश पर तीन सदस्य मजिस्ट्रेट टीम ने की जांच, आरोप पत्र दाखिल,सभी को कोर्ट में 18 सितंबर को तलब
➡मुरादाबाद -बीजेपी नगर विधायक रितेश गुप्ता ने पत्र लिखा, विधायक ने प्रमुख सचिव, मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, उप नगर आयुक्त पर धन उगाही के आरोप, आय से अधिक संपत्ति बनाने के भी लगाए आरोप, निगम के बड़े अधिकारियों ने भी कार्रवाई को भेजी रिपोर्ट, उप नगर आयुक्त के निलंबन,विभागीय कार्रवाई को भेजी रिपोर्ट
➡मेरठ-तमंचे के साथ युवक का वीडियो वायरल, वीडियो में तमंचा लेकर डांस कर रहा युवक, वायरल वीडियो की जांच में जुटी पुलिस, भावनपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा वीडियो
➡फतेहपुर -गार्ड की सूझबूझ,पायलट की फुर्ती से टला हादसा, सिक्किम-महानंदा एक्सप्रेस में धुएं से अफरा-तफरी , ट्रेन के छठवें स्लीपर कोच के पहिए जाम हो गए, लोको पायलट ने ट्रेन को मलवां स्टेशन पर रोका, इंजीनियरिंग स्टाफ ने मौके पर ब्रेक दुरुस्त किया, दिल्ली-हावड़ा रूट के मलवां स्टेशन की घटना
➡अयोध्या- अयोध्या पुलिस का मानवीय चेहरा आया सामने,अचेत अस्वस्थ महिला की नया घाट चौकी इंचार्ज ने पानी पिलाने के साथ कराई चिकित्सीय मदद
➡महराजगंज- घर में मिला मृत महिला का शव, बदबू आने पर लोगों ने थाने पर दी सूचना, महराजगंज के नौतनवां थाना क्षेत्र का मामला
➡कुशीनगर- चोरी नकबजनी गैंग का पर्दाफाश, पुलिसल ने तीन चोरों को किया गिरफ्तार , 15 लाख के जेवरात,कैश,कार,बाइक बरामद, एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद, गिरफ्तार चोरों में 2 सर्राफा व्यापारी शामिल, सर्विलांस,थाना अहिरौली बाजार पुलिस की कार्रवाई
➡दिल्ली-इलाहाबाद हाईकोर्ट में 26 जजों की नियुक्ति की सिफारिश, सुप्रीमकोर्ट कॉलेजियम ने नियुक्त की सिफारिश की, सुप्रीम कोर्ट ने अनुमोदित नामों की विस्तृत सूची जारी की, इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज बनेंगे पदम नारायण मिश्रा, अजय कुमार-I,चवन प्रकाश,दिवेश चंद्र सामंत जज बनेंगे, प्रशांत मिश्रा-I,तरुण सक्सेना,राजीव भारती,लक्ष्मीकांत शुक्ल, जय प्रकाश तिवारी,देवेंद्र सिंह प्रथम,संजीव कुमार का नाम, वानी रंजन अग्रवाल,अचल सचदेव, बबीता रानी बनेंगी जज
➡वाराणसी -भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह पर दर्ज हुआ मुकदमा, कोर्ट के निर्देश पर वाराणसी में दर्ज हुआ मुकदमा, फिल्म में निवेश के नाम पर ठगी करने का आरोप, फिल्म में निवेश के नाम करोड़ों की ठगी का आरोप, व्यवसाई ने मुकदमे के लिए कोर्ट में लगाई थी गुहार, कैंट थाने में दर्ज हुआ धोखाधड़ी के मामले में मुकदमा