आज की कुछखासखवरे देखनेके लिये नीचेदीगई लिक पर क्लिककरे-

आज की कुछ खास बड़ी खबरें……………….*

**********************************

➡लखनऊ-एटा में सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान, सरकार की नीयत साफ हो तो परिणाम अच्छे-CM, अपराध के प्रति हमारी जीरो टॉलरेंस नीति- सीएम, पहले एटा में माफियाओं का बोलबाला था- सीएम, अब एटा की पहचान कानून व्यवस्था से है- सीएम, कांग्रेस सरकार में सुविधाएं नहीं थी- सीएम योगी, विपक्षी दलों पर सीएम योगी का बड़ा जुबानी हमला, ‘विपक्ष ने साथ सबका लिया विकास परिवार का किया’, परिणाम हुआ गरीबी, अराजकता बढ़ती गई- सीएम, पहले मुगलों ने लूटा, फिर अंग्रेजों ने तबाह किया, बचा हुआ कांग्रेस, सपा ने तबाह कर दिया- सीएम, कांग्रेस, सपा ने तबाही का नया मंजर पैदा किया- CM, आज देश की दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था है यूपी- सीएम
हमने निवेशकों को सुरक्षित माहौल दिया- सीएम योगी, भाजपा सबके विकास की बात करती है- सीएम योगी, ‘ऑपरेशन सिंदूर में सेना ने दुश्मन के दांत खट्टे किए’, सेना ने दुश्मन को चिल्लाने पर मजबूर किया था- CM

➡लखनऊ-नगर निगम सदन की बैठक 29 अगस्त को होगी, 5 महीने बाद हो रही नगर निगम सदन की बैठक , साफ सफाई, नाली, कूड़ा उठान पर हंगामे के आसार, समिति विभाग ने विभागों, पार्षदों से प्रस्ताव मांगे, सदन में चर्चा के लिए 26 अगस्त तक प्रस्ताव मांगे

➡लखनऊ-कल्याण सिंह की पुण्यतिथि पर CM ने दी श्रद्धांजलि, अपने मूल्यों, आदर्शों पर सदैव अडिग रहे बाबू जी, असाधारण व्यक्तित्व के साथ मूल्यों पर अडिग रहे, राम मंदिर आंदोलन के महानायकों में से एक थे, अलीगढ़ में आज हिंदू गौरव दिवस कार्यक्रम का आयोजन, कार्यक्रम के रूप में श्रद्धांजलि सभा का होगा आयोजन

➡लखनऊ-नगर निगम ज़ोन 2 में लापरवाही, एक माह से सड़क पर बह रहा पानी, शिकायतों के बावजूद नहीं हुआ समाधान, शिक्षा भवन जगत नारायण मार्ग का मामला

➡दिल्ली-कल्याण सिंह की पुण्यतिथि पर राजनाथ सिंह का पोस्ट, कल्याण सिंह जी की पुण्यतिथि पर उन्हें स्मरण- राजनाथ, उन्हें स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, वे अत्यंत लोकप्रिय और एक असाधारण नेता थे, ‘रामजन्मभूमि आंदोलन में उनका अविस्मरणीय योगदान है’

➡लखनऊ -एसीपी मोहनलालगंज का राजा बेकर्स पर छापा, गांजा बेच रहा आशीष यादव गिरफ्तार, बेकरी आइटम के साथ गांजा बेचता था, करीब डेढ़ किलो गांजा, 3 हज़ार रुपए बरामद, 500 रुपए वाली गांजे की पुड़िया खरीदने पर था ऑफर, ऑफर में पेस्ट्री, हॉट डॉग मुफ़्त देता था आशीष, 1000 वाला गांजा लेने पर 100 का बेकरी आइटम मुफ्त, नमकीन के पैकेट,बिस्कुट के डिब्बों में गांजे की पुड़िया बरामद, दो कर्मचारी फरार, अन्य की तलाश में जुटी पुलिस, एक शिक्षण संस्थान में भी गांजा सप्लाई कर रहा था, आशीष के मोबाइल से मिली अहम जानकारी

➡लखनऊ-KGMU में अयोग्य घोषित किए गए SGPGI के डॉक्टर, UP विधानमंडल दल की संयुक्त समिति की जांच में खुलासा, चयन प्रक्रिया में रिजर्व कैटेगरी के कुल 108 पद थे, शासन ने भर्ती के लिए इंटरव्यू की रिकॉर्डिंग-दस्तावेज मांगा, SGPGI के फैकल्टी डॉक्टर भी KGMU की भर्ती के लिए योग्य नहीं, इनमें बैकलॉग की संख्या भी है, लेकिन 30 पदों पर भर्ती हुई, कुछ अभ्यर्थियों को नॉट फाउंड सूटेबल (NFS) करार दिया गया

➡दिल्ली-राज्यसभा में आज पेश होगा ऑनलाइन गेमिंग बिल, भाजपा के राज्यसभा सांसदों को व्हिप जारी हुआ, कल लोकसभा में पास हो चुका है गेमिंग बिल, पास होने के बाद राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा, अंतिम मंजूरी के लिए राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा, इसके बाद इसे कानून के तौर पर लागू किया जाएगा

➡आगरा -थाने में महिला पुलिसकर्मियों से मारपीट का वीडियो, महिला ने अभद्रता के बाद की मारपीट-पुलिस ‘महिला ने लिखाया था चोरी का मुकदमा’, ‘जनवरी 2025 में मुकदमे में लग चुकी एफआर’, मुकदमे से संबंधित जानकारी के लिए थाने पहुंची थी, थाना प्रभारी से की अभद्रता,SI से की मारपीट-पुलिस, पुलिस ने महिला पर शांति भंग की कार्रवाई की, दो दिन बाद महिला ने भी वीडियो किया वायरल, खुद को पीड़ित बता थाने में बंद कर पीटने का आरोप, मारपीट के साथ कपड़े फाड़ने का भी लगाया आरोप , चोरी का खुलासा ना करने पर एफआर लगाने का आरोप, महिला के वीडियो वायरल की जांच कर रहे अधिकारी

➡गाजियाबाद -23 साल की मंदबुद्धि लड़की से गैंगरेप की वारदात, मंदबुद्धि लड़की घर से निकली, रास्ता भटक गई थी, हेल्प करने के बहाने 3 लड़के उसे बाइक पर ले गए, जंगल में ले जाकर उससे गैंगरेप किया और भाग गए, कल रात पीड़िता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, लोनी कोतवाली क्षेत्र की वारदात

➡वाराणसी-दिनदहाड़े युवक को बदमाशों ने मारी गोली, युवक की अस्पताल ले जाते समय मौत, जमीन बेचने और खरीदने का करता काम, हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस टीम, वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र का मामला

➡दिल्ली-मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमले का मामला, आरोपी राजेश को 5 दिन की पुलिस रिमांड, सीएम रेखा गुप्ता की सुरक्षा और बढ़ाई गई, सीएम रेखा की Z प्लस सुरक्षा सख्त की गई, रेखा गुप्ता की सुरक्षा में CRPF की भी तैनाती, सीएम रेखा गुप्ता के आवास पहुंचे CRPF जवान, जनसुनवाई के दौरान राजेश ने किया था हमला

➡दिल्ली-केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा का बयान, जब से सदन की शुरुआत हुई है- बीएल वर्मा, तब से विपक्ष ने सदन नहीं चलने दिया, ‘कल पेश किया बिल व्यक्तित्व के लिए अहम’, ‘देश की जनता इस बिल का स्वागत कर रही है’, ‘जिनको डर है वो ही खिलाफ में आवाज उठा रहे’, ‘सपा, कांग्रेस को बिल का समर्थन करना चाहिए’

➡जम्मू कश्मीर-वैष्णो देवी जा रही बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, एक श्रद्धालु की मौत, 35 गंभीर घायल, बस में सवार सभी श्रद्धालु यूपी के थे, 16 घायलों को इलाज के लिए AIIMS भेजा, जम्मू कश्मीर के सांबा की दर्दनाक घटना

➡दिल्ली-भाजपा सांसदों से मिलीं सीएम रेखा गुप्ता, हमले के बाद सीएम की पहली तस्वीर, सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने तस्वीर पोस्ट की, मनोज तिवारी, योगेंद्र चंदोलिया भी रहे मौजूद, सांसदों संग मुलाकात की तस्वीर सामने आई, सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने तस्वीर पोस्ट की, बीजेपी सांसदों ने सीएम का हाल-चाल जाना

➡लखनऊ-कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह का बयान, संसद में बिल पेश करने पर बोले जयवीर सिंह, विपक्ष आक्रामक हो रहा है, हर सकारात्मक पहल का विरोध कर रहा विपक्ष, ‘विपक्ष ने सरकार के हर बिल का विरोध करने की ठानी, राहुल गांधी आधारहीन, तथ्यहीन बात करते हैं

➡लखनऊ-अब्बास अंसारी पर ओमप्रकाश राजभर का बयान…”, हमारी जीत हुई, अदालत से फैसला आया, कई और मामलों में भी राहत मिलेगी, कोर्ट के फैसले का हम स्वागत करते हैं

➡लखनऊ-विपक्ष पर कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर का बयान…”, सपा के लोग गोला-बारूद पर विश्वास करते हैं, संसद में बिल को लेकर बोले, विपक्ष का कल्चर ही यही, ‘सपा और कांग्रेस के लोग गोले फेंकने का काम करते हैं’, गोले में ये लोग क्या क्या डालकर ले जाते हैं, ये तो सपा के लोग ही बता सकते हैं, राहुल गांधी ने पिछड़ों के लिए क्या किया

➡दिल्ली-लोकसभा में विपक्ष का हंगामा, लोकसभा में पीएम भी मौजूद, 12 विधेयक पारित- लोकसभा स्पीकर, सदन में नियोजित हंगामा किया गया- स्पीकर, गरिमापूर्ण चर्चा करें- लोकसभा स्पीकर, आग्रह करता हूं, हंगामे से बचे विपक्ष- स्पीकर, सहमति, असहमति लोकतंत्री की प्रक्रिया- स्पीकर, नारेबाजी सदन की मर्यादा के खिलाफ- स्पीकर

➡बदायूं -ग्राम प्रधान के घर में घुसा युवक, प्रधान ने युवक को पुलिस के हवाले किया, रंजिश के चलते गांव में लगे कैमरे तोड़े, पुलिस युवक को हिरासत में लेकर जांच में जुटी, उघेती के रघुनाथपुर पीपरी गांव का मामला

➡रामपुर -ज़ीनत मस्जिद का इमाम गिरफ्तार, 2 तमंचे, 4 कारतूस के साथ गिरफ्तार, थाना सिविल लाइन पुलिस ने की गिरफ्तारी, धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में केस, वायरल वीडियो पर पुलिस ने की कार्रवाई, इमाम को पुलिस कोर्ट में करेगी पेश

➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर किया पोस्ट, अखिलेश ने लिखा- हमने 18,000 एफिडेविट दिए थे, भाजपा-चुनाव आयोग-जिलाधिकारी की तिकड़ी- अखिलेश, ‘तिकड़ी ने अभी तक 14 शपथपत्रों पर अधूरी सफाई दी है’, ये तिकड़ी आधी-अधूरी-निराधार’ सफाई दे पायी है- अखिलेश, 18000 हलफनामों में से 14 को कम भी कर दें- अखिलेश, तो भी 17986 का हिसाब बाकी, यही है हक का गणित- अखिलेश, ‘न चलेगी हकमारी, न मतमारी इस बार PDA सरकार हमारी- अखिलेश

➡बुलंदशहर- चाट बेचकर घर लौट रहे व्यक्ति को पीटा, रास्ते में दबंगों ने बेल्ट से जमकर पीटा, चाट बेचने वाले विक्रेता के आई गंभीर चोट, पहासू पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप, पहासू थाना क्षेत्र के सोई नगला का मामला

 

➡बहराइच – ग्रामीण ने DM , SP से लगाई न्याय की गुहार, चौकी इंचार्ज राणा राज सिंह, सिपाही पर आरोप, दो पक्षों में विवाद में ग्रामीण को बुलाया था चौकी, चौकी में बंद करके कपड़े उतार कर पीटने का आरोप, ग्रामीण के शरीर पर दिखे गहरे ज़ख्म के निशान, रामगांव के गुलहरिया का निवासी है पीड़ित शकील, रामगांव के गंभीरवा चौकी में पिटाई का आरोप

————————————————————————————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *