आज की कुछ खास खवरे देखनेकेलिए नीचेदीगईलिक पर क्लिक करें-

आज की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ-अधिवक्ता परमानंद गुप्ता को कोर्ट ने सुनाई सजा, SC/ST एक्ट में आजीवन कठोर कारावास की सजा, 5,10,000 रुपये का लगाया जुर्माना, स्पेशल एससीएसटी कोर्ट ने सुनाई सजा, विभूति खंड पुलिस ने परमानंद को भेजा था जेल

➡लखनऊ-अस्पतालों को 5 हजार अतिरिक्त बेड की जरूरत, विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने CM को भेजा प्रस्ताव, 2030 तक बनेगा उत्तर भारत की स्वास्थ्य राजधानी, 15,800 करोड़ खर्च से लखनऊ बनेगा स्वास्थ्य राजधानी, अगले 4-5 साल में अस्पतालों में बेड बढ़ाने का लक्ष्य, PGI, KGMU, आरएमएल, सिविल, लोकबंधु पर बोझ होगा कम

➡लखनऊ-अंतर्राष्ट्रीय शिखर सम्मलेन का दूसरा दिन, 40 वक्ताओं ने प्रतिभाग कर व्याख्यान दिये , UPSIFS गुणवत्ता, विशेषज्ञता से जाना जाएगा- डॉ जी0के0 गोस्वामी, आधार नागरिकता,पता या जन्मतिथि का प्रमाण नहीं- भुवनेश कुमार IAS

➡लखनऊ-ट्रांसपोर्ट नगर योजना के 270 भूखंडों की फाइलें गायब, इनमें से 48 भूखंडों की बुधवार को होगी नीलामी, मौका देने पर भी कोई दावेदार नहीं आया सामने, गोमती नगर विस्तार योजना के 17 भूखंड भी बिना दावेदार, एलडीए कर रहा भूखंडों को खाली मानकर नीलाम

➡लखनऊ-चौक से 700 ग्राम सोना लेकर भागे कारीगर गिरफ्तार, आरोपी अनिल चौधरी, उसके साथी को पुलिस ने पकड़ा, सर्राफ की दुकान पर तीन साल से कर रहा था काम, सीसीटीवी में सोना ले जाते हुए कैद हुई थी हरकत, धर्मेंद्र सर्राफ ने दर्ज कराया था केस
पुलिस अन्य साथियों की तलाश में जुटी, लखनऊ के चौक कोतवाली क्षेत्र का मामला

➡लखनऊ-कई इलाकों में बिजली रहेगी ठप, मरम्मत कार्य के चलते आज आपूर्ती रहेगी ठप, शकुंतला मिश्रा उपकेंद्र से सुबह 10 से 3 बजे तक कटौती, आवास विकास, राम विहार, पारा गांव समेत कई क्षेत्र प्रभावित, महानगर क्षेत्र में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक आपूर्ति बंद, सिविल अस्पताल व सेक्टर A के आसपास संकट रहेगा

➡दिल्ली-गृह मंत्री आज पेश करेंगे 3 नए विधेयक, अमित शाह आज पेश करेंगे संसद में विधेयक, गंभीर आरोपों में गिरफ्तार मंत्री हटाए जा सकेंगे, गंभीर आरोपों पर तत्काल कार्रवाई संभव, गिरफ्तारी के बाद बर्खास्तगी का रास्ता साफ, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री पर भी लागू होंगे प्रावधान, कानून बनने के बाद सीधे बर्खास्ती रास्ता साफ होगा, उद्देश्य शासन व्यवस्था को पारदर्शी, जवाबदेह बनाना, वर्तमान में संविधान में ऐसा कोई स्पष्ट प्रावधान नहीं, विपक्ष और सहयोगी दलों में मचा हड़कंप

➡लखनऊ-UP माध्यमिक शिक्षक संघ का आज से प्रदर्शन, सभी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालयों में धरना , धरने के बाद 31 सूत्रीय ज्ञापन सीएम को सौंपेगा, पुरानी पेंशन बहाली,तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण, निःशुल्क चिकित्सा सुविधा की होगी मांग

➡प्रयागराज -पूर्व विधायक अब्बास अंसारी से जुड़ी खबर, अब्बास अंसारी की याचिका पर फैसला आज, इलाहाबाद HC आज दोपहर 2 बजे सुनाएगा फैसला, हाईकोर्ट ने 30 जुलाई को फैसला किया था रिजर्व, जस्टिस समीर जैन की सिंगल बेंच सुनाएगी फैसला
भड़काऊ भाषण मामले में MP-MLA कोर्ट ने जुर्माना लगाया था, इसी आधार पर 1 जून 2025 को विधायकी चली गई थी

➡लखनऊ-UPSIFS में 3 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन , अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने किया था सम्मेलन का उद्घाटन, 18 से 20 अगस्त तक चलेगा शिखर सम्मेलन

➡अम्बेडकरनगर-हत्या के चार आरोपियों को उम्रकैद की सजा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने सुनाई सजा, उम्रकैद के साथ 25-25 हजार का लगाया अर्थदण्ड, 2016 में शीतला प्रसाद सोनी की हुई थी हत्या, आरोपी महिला सहित चार लोगों को उम्रकैद

➡गाजियाबाद -लिफ्ट लॉबी में स्ट्रीट कुत्ते ने मेड को काटा , घायल मेड कल्पना को अस्पताल पहुंचाया गया, आम्रपाली विलेज सोसायटी में करती है काम, इंदिरापुरम थाना क्षेत्र की घटना

➡अयोध्या-श्रीराम मंदिर परकोटे के मंदिर खुलेंगे, शेषावतार सहित सभी 6 मंदिर खुलेंगे, 15 अक्टूबर से श्रद्धालु दर्शन पूजन कर सकेंगे, ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने दी जानकारी

➡महोबा -मामूली विवाद में युवक को मारी गोली, तमंचे से फायर कर जानलेवा हमला , परिजनों ने जिला अस्पताल में कराया भर्ती, प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेन्टर रेफर, अजनर थानाक्षेत्र के पुरवा पनवाड़ी का मामला

➡बाराबंकी -फैक्ट्री के लोहा चोरी करते आरोपी पकड़ा, फैक्ट्री के गार्ड और मजदूरों ने पकड़ा, गांव के व्यक्ति को पकड़ने पर ग्रामीण आक्रोशित, ग्रामीणों का फैक्ट्री में घुसकर हंगामा, मारपीट, फैक्ट्री में कार्यरत मजदूर भी हुए घायल , SP, CO भारी पुलिस संग मौके पर पहुंचे , पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी , जहांगीराबाद थानाक्षेत्र के पलिया मसूदपुर की घटना

➡मुज़फ्फरनगर -मुजफ्फरनगर पुलिस और गौकशो के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर गौकश शहजाद घायल, शहजाद का साथी सालिम भी गिरफ्तार हुआ, तमंचा, 3 कारतूस, उपकरण, जिंदा पशु मिला, दोनों गौकशों पर दर्जनों गौकशी के केस, छपार थाने के खुड्डा गांव मार्ग पर मुठभेड़

➡दिल्ली-130वां संविधान संशोधन विधेयक, 2025 प्रस्तावित, आज संसद में गृह मंत्री पेश करेंगे विधेयक , अनुच्छेद 75 में केंद्रीय मंत्रियों को लेकर प्रस्ताव, केंद्रीय मंत्रियों की बर्खास्तगी को लेकर नया प्रस्ताव, 30 दिन तक जेल में रहने पर बर्खास्तगी, राष्ट्रपति प्रधानमंत्री की सलाह पर उसे हटा देंगे, सलाह न मिलने पर 31वें दिन स्वत: पद समाप्त, अनुच्छेद 164 में राज्य मंत्रियों को लेकर प्रस्ताव, 30 दिन जेल में रहने पर राज्य मंत्री होंगे बर्खास्त, राज्यपाल मुख्यमंत्री की सलाह पर उसे हटा देंगे, अनुच्छेद 239AA दिल्ली सरकार के मंत्रियों के लिए, दिल्ली के मंत्री के लिए समान नियम, 30 दिन जेल के बाद पद से हटाए जाएंगे, राष्ट्रपति मुख्यमंत्री की सलाह पर हटाएंगे, मुख्यमंत्री 30 दिन जेल में रहने पर इस्तीफा देंगे, जेल में रहने पर 31वें दिन तक इस्तीफा देना होगा

————————————————————————————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *