हाथरस-हाथरस व आसपास के क्षेत्र मे आज सुबह से होरही घनघोर बारिश से लोगों के जनजीवन पर बहुत असर पडा है।

लोग अपने अपने घरों में से निकल नही पारहे है अत्यधिक बारिश से लोग अपने पशुओं के लिये चारे तक की व्यवस्था नहीं कर पारहे है चारों तरफ खेत खलिहान व गली मोहल्ले मे नालीयों के रुक जाने से गलियों मे अत्यधिक मात्रा मे पानी भर जाता है तथा स्थानीय लोगों को गलियों मे भरे हुये पानी मे से निकलने के लिए मजबूर होना पढ रहा है ।

तथा दूसरी तरफ धान की खेती करनेवाले लोगों की हो रही बल्ले-बल्ले धान की खेती करनेवाले किसान बारिश से हो रहे खुश ।