आज तक की खास खवरे देखने के लिए नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-

आज की बड़ी खबरें……………….

➡लखनऊ-यूपी के सभी 75 जिलों में RO-ARO परीक्षा संपन्न, योगी सरकार और UPPSC की अभूतपूर्व व्यवस्था , AI,CCTV,बायोमेट्रिक सत्यापन से नकलमुक्त परीक्षा, 75 जनपदों के 2382 केंद्रों पर कराई गई परीक्षा, 10.76 लाख अभ्यर्थियों में 4,54,997 ने दी परीक्षा, STF,पुलिस,तकनीकी निगरानी ने सुनिश्चित की पारदर्शिता, सख्त निगरानी में रही पुराने आरोपियों की गतिविधियां, प्रश्नपत्रों की गोपनीयता रही फुलप्रूफ,CCTV से निगरानी, बायोमेट्रिक और फेस रिकग्निशन से मिला प्रवेश

➡लखनऊ- बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही,करंट की चपेट में आया मासूम बच्चा, इलाज के दौरान मासूम बच्चे की मौत , परिजनों ने बिजली विभाग पर लगाया आरोप, बिजली विभाग की लापरवाही का लगाया आरोप,पार्क में रखे ट्रांसफार्मर का गेट खुला होने से हादसा, फूल बाग के शंकर पूरी कॉलोनी के पार्क का मामला

➡लखनऊ में महिला की पीट-पीटकर हत्या, पति ने पत्नी की ईंट से हमलाकर हत्या की, हत्या के बाद आरोपी पति फरार हुआ, आरोपी ने अपनी बेटियों के सामने ही हत्या की, घर में 8 साल और 4 साल की बेटियां मौजूद थी, पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके से जुटाए साक्ष्य, लखनऊ के माल थाना क्षेत्र का मामला

➡अमेठी – सड़क हादसे में न्यूज पेपर विक्रेता सीताराम गुप्ता की हुई मौत, पिछले 15 वर्षों से न्यूज पेपर वितरण का काम करते थे सीताराम गुप्ता, आज पेपर वितरण के दौरान तेज़ रफ़्तार बाइक ने मारी थी टक्कर, सुल्तानपुर जिला अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत, पीपरपुर थाना क्षेत्र कस्बे का है मामला

➡गाजियाबाद- RO/ARO परीक्षा में 65% अभ्यर्थी ने छोड़ी परीक्षाएं,50 केंद्रों पर 35 फीसदी अभ्यर्थियों की रही मौजूदगी, 23832 अभ्यर्थियों में से 8,342 रहे उपस्थित, जिले में 15,490 ने छोड़ी परीक्षाएं

➡आगरा- थाना खंन्दोली क्षेत्र के सावन के पवित्र महीने में दोबारा फिर से माहौल बिगड़ने की कोशिश की राम विहार में पिछले दो दिन पहले शुक्रवार के दिन मंदिर की मूर्तियों को असामाजिक तत्वों द्वारा खंडित कर दिया गया था पुलिस द्वारा उनका विसर्जन कर नई मूर्तियों की स्थापना की थी आज फिर से मूर्तियों को खंडित कर दिया गया, खंन्दोली क्षेत्र के राम विहार कॉलोनी का मामला मौके पर पुलिस मामले की जांच में जुटी

➡फिरोजाबाद- दबंगों ने घर में घुसकर की मारपीट, जमकर चलाए लाठी डंडे, युवक घायल, पीड़ित का आरोप थाने में नहीं हुई सुनवाई, थाना जसराना क्षेत्र के सिकेरिया का मामला

➡एटा – 13 वर्षीय बच्चा हुआ लापता, तलाश जारी,परिजनों की डांट से नाराज़ था मासूम बच्चा, कल दोपहर 3 बजे बिना बताए घर से लापता, जैथरा थाना क्षेत्र के नगरिया था बच्चा

➡मेरठ- युवक की डंडों से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या, चोर समझकर क्षेत्रवासियों ने पकड़कर पीटा, ड्रोन उड़ाने, बच्चा चोरी का लोगों को शक था, युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत, घटना के बाद किन्नरों का थाने पर हंगामापुलिस पर लापरवाही का आरोप, किया हंगामा, मृतक की शिनाख्त नहीं, पुलिस कर रही प्रयास, CCTV के आधार पर पीटने वालों की तलाश जारी, 24 घंटे पहले इसी क्षेत्र में हुई थी कारोबारी की हत्या, लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के शौकीन गार्डन की वारदात

➡रायबरेली- मामूली विवाद में दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष, एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर किया जानलेवा हमला, मारपीट में बुजुर्ग गंभीर रूप से हुआ घायल, लोगों ने घायलों को CHC में कराया गया भर्ती, बछरावां थाना क्षेत्र के तिलेडा गांव की है घटना

➡एटा- दो गुटों में मारपीट और फायरिंग का मामला,पुलिस ने 17 युवकों पर दर्ज की FIR,2 अरेस्ट, डेढ़ दर्जन युवकों के दो गुटों में हुई थी मारपीट,पुलिस को मौके से 5 खोखे,4 बाइकें मिली थी, जलेसर कोतवाली के MGM कॉलेज ग्राउंड का मामला

➡अयोध्या-मणि पर्वत पर झूलन उत्सव की भव्य शुरुआत, हर साल सावन में मेले में भक्तों की उमड़ती है भीड़, रविवार सुबह से ही श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचे, प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए

➡रायबरेली-नागिन ने 60 वर्षीय बुजुर्ग को काटा, दौड़ा दौड़ाकर बुजुर्ग को कई बार काटा, लोगों ने सपेरे बुलाकर नागिन को पकड़वाया, दो सपेरों ने काफी मशक्कत के बाद पकड़ा, बछरावां थाना क्षेत्र के नंदा खेड़ा गांव की घटना

➡हरदोई-पत्नी के अवैध सम्बन्ध से आहत पति ने दी जान, पति ने फांसी लगाई,दीवार पर लिखा सुसाइड नोट, थाने पर तैनात सिपाही से पत्नी से थे अवैध संबंध, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, हरदोई के टड़ियावां थाना इलाके का है मामला

➡बिजनौर में एक और धर्मातंरण का खेल उजागर, हिन्दू महिला के साथ धर्म छिपाकर की शादी, तारिक ने पीड़िता से 10 महीने तक किया दुष्कर्म, मुख्य आरोपी तारिक़ पर किडनी बेचने का भी आरोप, किडनी बेचने के लिए दिल्ली-ऋषिकेश ले गया, तारिक मंसूरी सहित 10 के खिलाफ कई धाराओं में केस, तारिक उसकी पत्नी रेशमा उसके 3 सहयोगी गिरफ्तार, थाना शहर कोतवाली के आवास विकास का मामला

➡तमिलनाडु-अरियालुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन, मुझे खुशी है काशी से गंगाजल यहां लाया गया-PM, मैं काशी का जनप्रतिनिधि,मां गंगा से मेरा जुड़ाव-PM, ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत के महायज्ञ को नई ऊर्जा देते हैं’

➡ग्रेटर नोएडा-लग्जरी कारों से नशा तस्करी का पर्दाफाश, ड्रग्स की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश , पुलिस ने तीन गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार, लाखों की नशीले पदार्थ से भरी सिगरेट, गांजा बरामद, आरोपियों के कब्जे से दो लग्जरी कार भी बरामद, कारों से कॉलेज, विवि के छात्रों को करते थे सप्लाई, दनकोर पुलिस ने गांजा तस्करी का किया ख़ुलासा

➡सीतापुर -सांसद राकेश राठौर ने दिलाई पार्टी की सदस्यता, मजबूती के साथ कांग्रेस करेगी प्रदर्शन, अपने आवास पर दिलाई कांग्रेस की सदस्यता

➡बाराबंकी – -कमरे में पति-पत्नी के शव मिलने से सनसनी, पति का फंदे पर, पत्नी का जमीन पर था शव, कमरे में दो शव मिलने से इलाके में मचा हड़ंकप, पति द्वारा पत्नी की हत्या कर जान देने की आशंका, कमरा था बंद, खिड़की से देखने पर हुई जानकारी, देवा कोतवाली क्षेत्र के गोपालपुर गांव की घटना

➡बरेली-मीरगंज के मासूम की हरिद्वार में दर्दनाक मौत, हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़ में मौत, दर्शन के लिए मां के साथ गया था मनसा देवी, भागती हुई भीड़ ने मासूम को बेरहमी से कुचला, शाही थाना क्षेत्र के सोहड़ा का निवासी था आरुष

————————————————————————————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *