अपने घरों व आसपास पानी न भरने दे डेंगू व मलेरिया जैसी जानलेवा बीमारियों से बचाव हेतु साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें इस लेख को पूरा पढने के लिए नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-,डा०-दिनेश कुमार शर्मा चीफ एडीटर एम.बी.न्यूज-24💐💐💐💐💐💐

*डेंगू और मलेरिया मच्छर जनित बीमारी है*-
***********************************

*कूलर, गमले, पुराने टायर में पानी जमा होने पर पनपते हैं डेंगू के मच्छर*-

*****************************

हाथरस – वर्षाकाल में दूषित पानी, दूषित भोजन से उल्टी दस्त का प्रकोप होता है। वर्षाकाल में घरों के आसपास जमा पानी, अनुपयोगी बर्तनों, टायरों आदि में जमा पानी में ये मच्छर पनपते हैं। इस संबंध में जिला मलेरिया अधिकारी  ने कहा है कि  सभी लोग अपने घरो के आसपास साफ-सफाई रखकर मच्छरजनित रोगों से बचाव करें। घरों में गमले, पुराने टायरों, कूलर आदि में पानी जमा न होने दें। पानी एकत्रित करने वाले बर्तनों को तीन-चार दिन के अंतराल से साफ करते रहें। कूलर, फ्रिज की आईस ट्रे एवं पानी जमा होने के अन्य संभावित स्थलों की नियमित साफ-सफाई करें। इनसे मच्छरों को पनपने का अवसर नहीं मिलेगा और डेंगू तथा मलेरिया का खतरा कम होगा।

जिला मलेरिया अधिकारी ने कहा  है कि डेंगू मच्छर जनित बीमारी है। डेंगू के मच्छर साफ पानी में पनपते हैं।

Exif_JPEG_420

आप अपने घरों के आसपास कूलर, पुराने टायर, टूटे बर्तनों आदि में पानी जमा न होने दें। इस संबंध में लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। हाथरस शहर व आसपास के क्षेत्रों में डेंगू के मरीज मिलने की सँभावना जताई जा रही हैं। यदि किसी घर में मच्छर काटने से मलेरिया का प्रकोप होता है तो उसका दूसरे स्थान पर संक्रमण नहीं होता है। लेकिन डेंगू पैदा करने वाले मच्छर एक व्यक्ति को काटने के बाद पूरे क्षेत्र में तेजी से प्रजनन करता है जिससे कई व्यक्तियों को डेंगू होने का खतरा होता है। घरों में अनुपयोगी बर्तनों में पानी भरा होने पर ही यह मच्छर प्रजनन करता है। इसका मच्छर साफ पानी में प्रजनन करता है। इसलिए घर के गमलों, पुराने टायर, पानी संचित करने के पुराने बर्तनों में पानी जमा न होने दें। इससे डेंगू का खतरा समाप्त हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *