कल देर रात तक की कुछ खवरे देखने के लिए नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-

कल देर रात तक की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- DGP ने पुलिसकर्मियों के आश्रित परिजनों को दिए चेक, आश्रित परिजनों को पुलिस सैलरी पैकेज का चेक सौंपा, मृत हेड कांस्टेबल दुर्गेश कुमार सिंह के परिजनों के चेक, कांस्टेबल जितेन्द्र पाल, वीरेन्द्र सरोज के परिजनों को सौंपा, फॉलोअर बृजेश कुमार के आश्रित परिजनों को भी सौंपा चेक, जितेन्द्र पाल के परिजन 1 करोड़ 95 लाख का चेक दिया, अन्य पुलिसकर्मियों के परिजनों को 1 करोड़ 70 लाख का चेक, दुर्गेश कुमार सिंह को ड्यूटी पर गोतस्करों ने वाहन से कुचला था, अन्य पुलिसकर्मियों की अलग-अलग हादसे में हुई थी मौत

➡लखनऊ- कांवड़ यात्रा के लिए सरकार ने की व्यापक तैयारी, सफाई, जल आपूर्ति, स्वास्थ्य सुरक्षा पर विशेष ध्यान, कांवड़ यात्रा वाले विभिन्न जिलों के लिए निर्देश जारी, 1 जुलाई से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान, 11-31 जुलाई तक दस्तक अभियान को सफल बनाने पर जोर, प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ चलेगा अभियान,. कांवड़ यात्रा को ‘जीरो प्लास्टिक इवेंट’ बनाने की तैयारी

➡प्रयागराज- अंतरिम रोक के बावजूद मकान ध्वस्त करने का मामला, इलाहाबाद HC की महिला का मकान गिराने पर थी रोक, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अधिकारियों पर की तल्ख टिप्पणी, अधिकारियों को न्यायिक निर्देशों के उल्लंघन में- हाईकोर्ट, उल्लंघन करने में उपलब्धि की भावना महसूस होती है-HC, बागपत के कलेक्टर, SDM, तहसीलदार को लगाई फटकार, तीनों अधिकारियों से 7 जुलाई 2025 तक जवाब तलब, न्यायिक आदेशों की अवहेलना करने पर लगाई कड़ी फटकार, 15 मई 2025 को मामले में लगाई गई थी अंतरिम रोक, 16 मई को SDM, तहसीलदार के नेतृत्व में ध्वस्त हुआ घर, इमारत को सरकारी खर्च पर फिर से क्यों न बनाया जाए- HC, ये कृत्य न्यायपालिका के प्रति अनादर है- इलाहाबाद HC, जस्टिस जेजे मुनीर की सिंगल बेंच का मामले में आदेश.

➡अयोध्या- बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत, बचाव के इंतजाम, सरयू, घाघरा के उफान पर आने से पहले इंतजाम, सदर रुदौली सोहावल तहसील के 18 गांव की सुरक्षा , 14 बाढ़ शरणालय और 12 चौकियां की गईं स्थापित, जल पुलिस की 150 नावों को किया गया चिन्हित, प्रभावित क्षेत्र में राहत सामग्री की टेंडर प्रक्रिया शुरू, लंच पैकेट के वितरण के लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरू, स्वास्थ्य विभाग की 35 चिकित्सा टीमें होंगी तैनात, पशु चिकित्सा की 21 टीमों को तैनात करने की तैयारी.

➡प्रयागराज- अस्थाई सपा जिला कार्यालय खाली कराने का मामला, पीलीभीत के ईओ ऑफिस चल रहा था सपा कार्यालय, इलाहाबाद HC में सपा कार्यालय की याचिका पर सुनवाई, पार्टी ने दफ्तर खाली कराने को हाईकोर्ट में दी है चुनौती, कोर्ट ने याचिकाकर्ता की अर्जेंसी एप्लीकेशन पर की सुनवाई, कोर्ट ने कार्यालय से मामले का रिकॉर्ड तलब किया, मामले में अगली सुनवाई एक जुलाई को होगी

➡अलीगढ़ – दारोगा पर पत्नी को 3 तलाक देने का आरोप, बच्चों समेत पत्नी को घर से बाहर निकाला, पत्नी ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार, परामर्श केंद्र बुलाए जाने पर नहीं हुआ हाजिर, दारोगा के हाजिर न होने पर FIR की गई दर्ज, बुलंदशहर का निवासी है आरोपी दारोगा सलीम, सिविल लाइन थाने में दर्ज हुआ मुकदमा.

➡उन्नाव- 6 साल की बच्ची का शव संदिग्ध हालत में मिला, गुरुवार लापता हुई थी, शुक्रवार दोपहर शव मिला, मासूम से दरिंदगी की भी जताई जा रही आशंका, बाबा को पानी देने झोपड़ी गई थी, फिर नहीं लौटी, मौके पर पहुंचे CO बांगरमऊ और पुलिस टीम, एसपी दीपक भूकर ने दिए SOG जांच के आदेश, औरास थाना क्षेत्र की घटना.

➡वाराणसी- इटावा की घटना पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद बोले, यह महज घटना नहीं बल्कि सोची समझी साजिश, सनातन के खिलाफ षड्यंत्र है- अविमुक्तेश्वरानंद, नेताओं ने वोट के लिए जातियों की खाई बनाई, इस मामले को जानबूझकर दिया जा रहा तूल,

➡प्रयागराज – करछना में व्यक्ति मोबाइल टावर पर चढ़ा, बैंक से लोन न मिलने से नाराज होकर चढ़ा, ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, कई घंटों बाद समझाकर युवक को नीचे उतारा, यमुनानगर करछना में हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा

➡शामली – बिजली कनेक्शन काटने पहुंचे अधिकारियों की पिटाई, बकाया विद्युत बिल पर कनेक्शन काटने पहुंचे थे, बिजली विभाग के कर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, जेई सुरजीत, उनकी टीम पर हमाला किया गया , एक लाख से ज्यादा का बिजली बिल बकाया था, शामली के झिंझाना कस्बे की घटना।

➡बरेली- घर की खपरैल गिरने से 5 लोग घायल, घटना के बाद अफरा तफरी का माहौल, घर के अंदर रखा सामान दबकर हुआ खराब, घायलो का सीएचसी में कराया गया इलाज, मीरगंज थाना क्षेत्र के लोकनाथपुर की घटना

➡चन्दौली- बदमाशों ने असलहे के बल पर की लूट, डेयरी संचालक से 2 लाख की लूट की , घटना के बाद अलीनगर इलाके में हड़कंप, बुलेट सवार बदमाशों ने की लूट की वारदात, घायल डेयरी कारोबारी में अस्पताल में भर्ती, अलीनगर थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं, अलीनगर थाना क्षेत्र के कस्बा में लूट की घटना

➡उन्नाव- मासूम से दुष्कर्म कर हत्या का मामला, पुलिस और आरोपी के बीच हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में दुष्कर्म, हत्या का आरोपी घायल, मासूम का नहर से बरामद हुआ था शव , आरोपी को गिरफ्तार कर CHC में कराया भर्ती, आरोपी से अवैध तमंचा, कारतूस किया बरामद, औरास थाना क्षेत्र में पुलिस से हुई मुठभेड़.

➡मिर्जापुर- दूषित पानी पीने से फैला डायरिया, एक साथ गांव के 40 लोग बीमार, एक 55 वर्षीय व्यक्ति की हुई मौत, 20 ग्रामीण मंडलीय चिकित्सालय रेफर, एहतियातन ओवरहेड टैंक की सप्लाई बंद, चील्ह थाना क्षेत्र के लखनपुर का मामला .

➡मैनपुरी – युवक को मजदूरी के रुपये मांगना पड़ा महंगा, 1500 रुपये को लेकर युवक को बेरहमी से पीटा , दबंगों की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल, पीड़ित ने पुलिस को दी दबंगों के खिलाफ तहरीर , शहर कोतवाली क्षेत्र के परोख का मामला.

➡सिद्धार्थनगर- ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में कमीशनखोरी, वीडीओ और प्रधान के बीच का ऑडियो वायरल, लाखों की कमीशन की डील का ऑडियो वायरल, ग्राम विकास अधिकारी अनिल निगम पर आरोप, 3 ग्राम प्रधानों ने डीएम को शिकायती पत्र दिया, CDO,पंचायत राज अधिकारी को दिया शिकायती पत्र.

➡रुद्रप्रयाग- रुद्रप्रयाग बस हादसे को लेकर एक्शन में डीएम, डीएम ने जांच के लिए बनाई उच्च स्तरीय कमेटी , जिले के सभी राष्ट्रीय राजमार्गों का होगा निरीक्षण, डीएम प्रतीक जैन की निगरानी में सर्च ऑपरेशन , डीएम का दूसरे दिन भी जारी रहा सर्च ऑपरेशन, 6 अलग-अलग टीमों का विभिन्न स्थानों पर अभियान

➡दिल्ली- सीएम को बीजेपी विधायक ने लिखा पत्र, सीएम रेखा गुप्ता को विधायक ने पत्र लिखा, कांवड़ यात्रा के चलते विधायक ने पत्र लिखा, श्रद्धालुओं के मार्ग पर मीट दुकानें बंद करने की मांग, अस्थायी रूप से बंद करने को CM को लिखा पत्र, विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने पत्र लिखा

————————————————————————————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *