आज की कुछ खास खवरे देखने के लिए नीचेदीगई लिक परक्लिक करें-

आज की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ-CM सामूहिक विवाह योजना को लेकर निर्देश, सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश, योजना में निगरानी सख्त किए जाने के निर्देश, ‘आधार सत्यापन में लापरवाही पर तय हो जिम्मेदारी’, उपहारों की गुणवत्ता पर सीएम योगी सख्त, अब फर्मों का चयन निदेशालय स्तर से होगा-CM

➡लखनऊ-ट्रामा सेंटर में महिला का चिल्लाते हुए वीडियो, ट्रामा सेंटर में 29 साल के युवक की हुई मौत, अलीगढ़ बन्नापुर निवासी सुमित की हुई मौत, बहन ने इलाज न मिलने का लगाया था आरोप, तैनात गार्ड पर मारपीट का लगाया था आरोप, KGMU प्रशासन ने आरोप को बताया निराधार

➡देहरादून-कांवड़ यात्रा में उत्तराखंड में हुड़दंगियों पर होगी सख्ती, मुख्य सचिव ने बड़े DJ पर प्रतिबंध के दिए आदेश, पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई पर ध्यान दें- मुख्य सचिव, लापरवाही पर अधिकारियों पर होगी कार्रवाई, प्रदेश में 11 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा

➡देहरादून-चारधाम के लिए हेली सेवा का पहला चरण संपन्न, अब मानसून खत्म होने के बाद फिर शुरू होगी सेवा, सितंबर में मानसून खत्म होने के बाद फिर मिलेगी सेवा

➡इटावा-नाबालिग किशोरी की प्रशासन ने रुकवाई शादी, 40 वर्षीय व्यक्ति से 4 जुलाई को होनी थी शादी, रिश्तेदार ने डीएम इटावा से की थी शिकायत, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और पुलिस पहुंची, किशोरी को लेकर सखी वन स्टॉप सेंटर भेजा, थाना जसवंतनगर क्षेत्र का मामला

➡तेहरान-युद्धविराम की घड़ी में ईरान का बड़ा हमला, इजरायल में भारी तबाही की आशंका, ईरान के हमले से अमेरिका और इजरायल स्तब्ध, ईरान ने इजरायल पर फिर मिसाइल अटैक किया, ईरान की अंतिम लहर सबसे विनाशकारी साबित, सीजफायर एलान से पहले ईरान ने हमला किया, कई इलाकों में संचार और विद्युत सेवाएं ठप

➡तेहरान–ईरान ने सीजफायर का औपचारिक एलान किया, थोपे गए शांति प्रस्ताव नहीं मानेंगे – ईरान, ईरान के रक्षा मंत्री ने रूसी रक्षा मंत्री से बात की, रूस सरकार हमारे साथ है- ईरानी रक्षा मंत्री, हम ईरान सरकार के साथ खड़े- रूसी रक्षा मंत्री, ईरान ने इजरायल पर आखिरी हमला कर एलान किया, इजरायल में तबाही के बाद सीजफायर का एलान

➡दिल्ली-समाजवादी पार्टी के सांसद लालजी वर्मा का बयान, इटावा की घटना की मैं घोर निंदा करता हूं, ये घटना लोकतंत्र, संविधान के विपरीत, न्यायालय को मामले पर संज्ञान लेना चाहिए, ‘मनोबल बढ़ा है तभी ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे’

➡प्रयागराज -गंगा और यमुना नदियों के बढ़ने की थमी रफ्तार, बारिश बंद होने से नदियों के बढ़ने की थमी रफ्तार, गंगा नदी का जलस्तर घटना शुरू हो गया है, यमुना नदी अभी भी धीमी रफ्तार से बढ़ रही है, फाफामऊ में गंगा नदी का जलस्तर 12 सेंटीमीटर कम, नैनी में यमुना नदी का जलस्तर 6 सेंटीमीटर बढ़ा है, दोनों नदियां अभी डेंजर लेवल से काफी नीचे बह रही

➡अम्बेडकरनगर-BJP महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रिंकल सिंह धरने पर बैठी, महरुआ थाने के गेट पर पति के साथ धरना दे रही रिंकल, रिंकल सिंह और उनके पति पर कुछ दिन पूर्व हमला हुआ था, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठी, भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष हैं रिंकल सिंह, तालाब पर हो रहे अतिक्रमण का रिंकल ने विरोध किया था, विरोध करने पर विपक्षियों से रिंकल सिंह का विवाद हुआ था

➡मुंबई-अदाणी समूह की वार्षिक आम बैठक, शेयर धारकों को संबोधित कर रहे गौतम अदाणी, AGM में अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी, कंपनी के प्रदर्शन, भविष्य की योजनाओं पर बात, वित्तीय प्रदर्शन की जानकारी दे रहे गौतम अदाणी

➡इजरायल-ईरान-इजरायल के बीच सीजफायर लागू, इजरायल ने सभी क्षेत्रों से अलर्ट हटाया, बम शेल्टर से लोगों को निकलने की अनुमति, इजरायल में हालात सामान्य, अलर्ट खत्म, इजरायल ने अपना एयर स्पेस बंद किया

➡मिर्जापुर -भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, स्कूल में प्रतिबंधित वस्तुओं के वितरण का मामला, प्रतिबंधित वस्तुओं का वितरण करने वाले बाबू को हटाया, मड़िहान से सीधे चित्रकूट भेजा गया बाबू दिनेश अनुरागी, राज्य महिला आयोग की सदस्य‌के जांच में हुआ था खुलासा

➡नोएडा -पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में एक्शन, साइबर क्राइम अपराध रोकने के लिए एक्शन लिया गया, 13000 से ज्यादा मोबाइल नंबर बंद कराए गए,साइबर क्राइम में इस्तेमाल किए जा रहे नंबर बंद कराए, मोबाइल नंबर को नोएडा पुलिस कमिश्ननरेट ने बंद कराया, इन नंबरों के द्वारा ठगी या ठगी करने का प्रयास किया गया

➡लखनऊ-शहरी लोग भी बनवा सकेंगे फैमिली कार्ड, एक ही कार्ड में होगा पूरे परिवार का डाटा, आधार कार्ड से लिंक होगा फैमिली कार्ड, नगर निगम के कार्यालयों में बनाया जा सकेगा कार्ड, ऑनलाइन familyid.up.gov.in पर कार्ड बनेगा

➡मैनपुरी -69 हजार शिक्षक भर्ती में 7 शिक्षकों के अभिलेख फर्जी, मैनपुरी बीएसए कार्यालय ने कार्रवाई की शुरू की तैयारी, 69 हजार शिक्षक भर्ती 2020 के तहत नियुक्त मामला, 7 शिक्षकों के दस्तावेज ऑनलाइन रिकॉर्ड से नहीं मिले , विभाग ने इनकी बर्खास्तगी की तैयारी शुरू कर दी है, कई अन्य शिक्षकों के दस्तावेज भी जांच के घेरे में, शहर कोतवाली क्षेत्र के बीएसए कार्यालय का मामला

➡मुरादाबाद -MDA की प्रस्तावित शिवालिक टाउनशिप का विरोध शुरू, किसानों के साथ ही तमाम संगठन कर रहे हैं विरोध, पूर्व में भी अपनी जमीन देने से इंकार कर चुके हैं किसान, धनकुबेरों के लिए जमीन खरीदने का लगाया आरोप, AIKKMS के बैनर तले किया गया विरोध प्रदर्शन, 11 गावों को जोड़कर बनाई जा रही शिवालिक टाउनशिप

➡दिल्ली-बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल का बयान, इटावा की घटना पर बोले जगदंबिका पाल, ‘कोई किसी का अपमान करेगा तो कार्रवाई होगी’, यूपी की कानून व्यवस्था नंबर वन – पाल

➡बांदा-तबादले के बाद भी JE नहीं छोड़ रहे कार्यभार, जेई जगपाल का करीब 15 दिन पहले तबादला, अधिशासी अभियंता के चहेते, नहीं हुए कार्यमुक्त, अधिशासी अभियंता,JE उड़ा रहे आदेश की धज्जियां, 3 दिन में नए जिले में ज्वाइनिंग के थे आदेश, नवाब टैंक में सिंचाई विभाग कार्यालय का मामला

➡हमीरपुर -युवक ने बाइक से जानलेवा स्टंट का किया, बाइक पर खड़े होकर चला रहा युवक बाइक, लगभग 1KM तक खड़े होकर चलाई बाइक, वीडियो वायरल होने पर पुलिस जांच में जुटी, राठ कोतवाली क्षेत्र के राठ पनवाड़ी रोड का मामला
————————————————————————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *