आज की कुछ खास बढी खबरें……………….*
➡लखनऊ-मुख्यमंत्री ने जनपदों के अधिकारियों को दिए निर्देश, आंधी-बारिश, ओलावृष्टि, वज्रपात से संबंधित निर्देश दिए, अधिकारियों को राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए, अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण करें, राहत कार्य पर नज़र रखें- CM, प्रभावितों को तत्काल राहत राशि का वितरण करें- मुख्यमंत्री, घायलों का समुचित उपचार कराया जाए- मुख्यमंत्री योगी, ‘सर्वे कराकर फसल नुकसान का आंकलन कर शासन को भेजें’
➡लखनऊ-मुख्यमंत्री ने हरदोई सड़क हादसे का संज्ञान लिया , मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की, अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश, मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के दिए निर्देश
➡लखनऊ-गोमती नगर विस्तार में स्टंट करना पड़ेगा भारी, रील के चक्कर में न हो कानून का उल्लंघन , स्टंट करने वालों के लाइसेंस भी होंगे निरस्त, 5 मॉडिफाई बाइकों को किया गया सीज
➡वाराणसी-जिले में गृहमंत्री अमित शाह के दौरे का दूसरा दिन, 25वीं मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में होंगे शामिल, चार राज्यों के मुख्यमंत्री रहेंगे मौजूद, यूपी, उत्तराखंड, एमपी, छत्तीसगढ़ के सीएम रहेंगे मौजूद, गृह मंत्री की अध्यक्षता में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक, बैठक में नीति आयोग के लोग भी होंगे शामिल, प्रदेश का सामाजिक विकास, अल्पसंख्यकों के मुद्दों पर चर्चा, राज्यों की सीमा से जुड़ी समस्या पर होगी चर्चा
➡गाज़ीपुर-सीएम योगी आदित्यनाथ का गाजीपुर दौरा आज, मुख्यमंत्री योगी विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा, पुलिस लाइन में 3 बजे उतरेगा CM का हेलीकॉप्टर, CM के दौरे से पहले अधिकारियों ने किया निरीक्षण, अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे मुख्यमंत्री, 4.40 पर वापस रवाना होंगे CM योगी आदित्यनाथ
➡लखनऊ-इजरायल के खिलाफ आज होगा विरोध प्रदर्शन, छोटा इमामबाड़े में होगा विरोध प्रदर्शन, उलेमा के साथ शिया समुदाय के लोग करेंगे प्रदर्शन
➡हापुड़ -मजदूर की मासूम बेटी की मौत का मामला , लापरवाह अस्पताल प्रबंधन को नोटिस जारी, CMO ने प्रबंधन को नोटिस जारी कर मांगा जवाब, पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के सरस्वती मेडिकल कॉलेज का मामला
➡लखनऊ-एयरपोर्ट से 10 किमी के दायरे में पतंग उड़ाने पर रोक, लेजर लाइट के प्रयोग पर भी रोक लगाई गई , एयरपोर्ट पर्यावरण प्रबंध समिति की बैठक में निर्णय, बैठक एयरपोर्ट के ओल्ड टर्मिनल 2 सभागार में हुई
➡वाराणसी-आज मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक लेंगे शाह , गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में बैठक, CM योगी, सीएम धामी बैठक में शामिल होंगे, 4 राज्यों के मुख्यमंत्री बैठक में रहेंगे मौजूद
➡ईरान-ईरान ने अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर किया हमलाइराक, कतर, बहरीन और कुवैत में बड़ा हमला, कतर और UAE ने एयरस्पेस बंद किया, पूरे मिडल ईस्ट में एविएशन इमरजेंसी की स्थिति बनी, ईरान ने आधिकारिक बयान जारी कर दी जानकारी, अमेरिकी सैन्य अड्डों पर बमबारी की- ईरान, शुरुआती रिपोर्ट्स में भारी तबाही की आशंका , अमेरिका की ओर से अभी तक आधिकारिक जवाब नहीं, व्हाइट हाउस में सिचुएशन रूम एक्टिव, जवाबी कार्रवाई की आशंका
➡वॉशिंगटन -CNN चीफ व्हाइट हाउस करेस्पांडेंट कैटलान कॉलिंस की रिपोर्ट, सिचुएशन रूम में जनरल कैन, सेक्रेटरी हेगसेथ मौजूद, ईरान की संभावित जवाबी कार्रवाई की सीधी निगरानी जारी, ईरान की मिसाइलों ने सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया, कतर, इराक में मौजूद अमेरिकी सैन्य ठिकाने बने निशाना, US मिलिट्री इस समय मिसाइल ट्रैकिंग मोड में- CNN , कतर में रिपोर्ट्स के अनुसार भारी क्षति की आशंका, पूरा मिडल ईस्ट एक युद्ध क्षेत्र में तब्दील हो रहा , इज़राइल-ईरान तनाव के बीच अमेरिका युद्ध के घेरे में
➡ ईरान -ईरान का अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर बड़ा जवाबी हमला, कतर, इराक स्थित ठिकानों पर दागी 10 मिसाइलें , IR ईरान की अर्ध-सरकारी मेहर न्यूज़ एजेंसी के अनुसार, ऑपरेशन को “Blessings of Victory” का नाम दिया गया , कतर के अल-उदीद एयरबेस पर सबसे भीषण हमला, 8,000 से अधिक अमेरिकी सैनिक तैनात हैं, इराक के अइन अल-असद बेस पर भी मिसाइल से हमला, AFP और Reuters दोनों ने दोहा पर हुए हमले की पुष्टि की, ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड का बयान आया सामने, यह हमला व्हाइट हाउस को स्पष्ट और कड़ा संदेश- IRGC, “ईरान की संप्रभुता, सुरक्षा, अखंडता पर हमले का जवाब मिलेगा”, व्हाइट हाउस, पेंटागन ने स्थिति को गंभीर बताया है, अभी तक हताहतों, नुकसान का कोई आधिकारिक आंकलन नहीं
➡ईरान-इजरायली सेना (IDF) ने तेहरान पर किया हमला, ईरानी राजधानी में धमाकों की पुष्टि की गई , अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार खबर, IDF ने राजधानी तेहरान पर सैन्य हमला शुरू किया, तेहरान के कई हिस्सों में लगातार विस्फोट सुनाई दिए, हवाई रक्षाप्रणाली भी सक्रिय देखी गई है, ईरान सरकार की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं , मिडल ईस्ट पूरी तरह युद्ध क्षेत्र में बदल चुका है
➡लखनऊ-उज़्बेकिस्तान की 2 महिलाओं के पकड़े जाने का मामला, जांच में हो रहे महिलाओं से जुड़े बड़े ख़ुलासे, गिरोह की सरगना लोला के बारे में पता लगा रही पुलिस, लोला पर दोनों को दिल्ली से लखनऊ लाने का शक, डीएल के लिए भी लोला ने फर्जी दस्तावेज की ली मदद, RTO में पता लगाया जा रहा किसने की थी लोला की मदद
➡लखनऊ-मार्स इनवायरोटेक के मालिक व बेटों पर FIR, लव तिवारी कुश, एक अज्ञात के खिलाफ FIR, बंधक संपत्ति की सील तोड़ने में FIR, बैंक की संपत्ति पर कब्जे के आरोप में FIR, लखनऊ के ठाकुरगंज थाने में दर्ज हुआ केस
➡लखनऊ-आंत के ऑपरेशन के बाद मरीज की मौत, उन्नाव के विनोद कुमार की हुई मौत, तुलसी हॉस्पिटल पर लापरवाही का आरोप, अस्पताल पर मरीज से धन उगाही का आरोप, जांच के नाम पर परिजनों को टरकाते रहे CMO, लखनऊ के दुबग्गा थाना क्षेत्र का मामला
➡लखनऊ-संविदाकर्मी सिकंदर की मौत मामले में केस दर्ज, एसडीओ समेत चार पर मुकदमा हुआ दर्ज, SDO पुरुषोत्तम कुमार, JE मनीराम पर FIR, पत्नी सुनीता राजपूत ने दर्ज कराई FIR, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से हुई थी मौत, बिजली पोल पर मरम्मत के दौरान हुई थी मौत
➡लखनऊ-अंसल टाउनशिप में रोक के बावजूद बिक गई ज़मीन, 20 बीघा जमीन अंसल टाउनशिप में बेची गई, कंपनी के कंसोट्रियंम पर जमीन बेचने का आरोप, बेची गई जमीन की रजिस्ट्रियां होगी कैंसिल, जमीनों पर हुए निर्माण किए जाएंगे ध्वस्त, NCLT की ओर से नियुक्त रिसीवर की ओर से होगी कार्रवाई
➡लखनऊ-सहादतगंज में बंदरों के उत्पात से बिजली गुल, 250 से ज़्यादा घरों की बिजली हुई गुल, ट्रांसफार्मर के उपकरण हुए क्षतिग्रस्त,बिजली गुल, घंटों बिजली संकट का लोगों को करना पड़ा सामना
➡गोंडा -गौराचौकी में अस्पताल की जमीन पर कब्जे का मामला, कब्जेदारी को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट , न्यायालय से स्टे पर रोका गया निर्माण कार्य, पाटी गई बाउंड्री वॉल के लिए खोदी गई नींव, गौराचौकी के पिपरा अदाई में गाटा संख्या 651, गाटा संख्या 651 की 2 जमींने अस्पताल के नाम , जमीन पर आज तक नहीं उठ पाई बाउंड्री वॉल, बभनजोत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला
➡लखनऊ-LDA देवपुरा योजना की ज़मीन पर अवैध कब्जा, 20 हज़ार वर्ग मीटर की भूमि पर अवैध कब्जा, सर्वे किए जाने पर अवैध कब्ज़ों के हुए खुलासे, कम्युनिटी सेंटर पार्क,पुलिस स्टेशन की है ज़मीन, LDA अवैध कब्ज़ों को हटाने का करेगा काम, सरकारी जमीन से अवैध कब्ज़ों को मुक्त कराएगा LDA
➡मेरठ -अवैध असलहों के साथ हिस्ट्रीशीटर का डांस, बारात में फायरिंग करते हिस्ट्रीशीटर का वीडियो वायरल , दोनों हाथों में अवैध असलहा लेकर नाच रहा हिस्ट्रीशीटर, फलावदा थाने का लिस्टेड हिस्ट्रीशीटर है विश्वास चौधरी, वीडियो मामले में विश्वास चौधरी पर फलावदा में केस दर्ज, विश्वास चौधरी की हिस्ट्रीशीट में 20 से ज्यादा संगीन केस
➡इटावा -भागवत कथा कर रहे यादव कथा वाचक का अपमान, संत सिंह यादव ने भागवत कथा का आयोजन किया, कथा वाचक ब्राह्मण न होकर यादव निकला, तो गांव के कुछ कथित ‘ठेकेदारों’ ने हदें पार कर दीं, पीड़ित संत सिंह यादव का मुंडन करवा दिया गया, पीड़ित संत सिंह यादव को नाक रगड़ने को मजबूर किया, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में आई, पीड़ित की पहचान कर 2 घंटे में FIR दर्ज की गई, 4 आरोपी गिरफ्तार,जिसमें मुख्य आरोपी भी शामिल है, बकेवर पुलिस ने 4 आरोपियों को जेल भेजा, थाना बकेवर क्षेत्र के दादरपुर में हुई थी घटना
➡मथुरा-माया टीला हादसे से जुड़ी बड़ी खबर, 2 दर्जन से अधिक लोगों ने बयान कराए दर्ज, मजिस्ट्रियल जांच में लोगों ने बयान कराए दर्ज, 7 मकान गिरने से 3 लोगों की हुई थी मौत ,, जिम्मेदार कन्नू अग्रवाल पुलिस की गिरफ्त से दूर, 9 करोड़ रुपए में कन्नू ने किया था जमीन का सौदा, सुनील के साथ टीला काटकर बाउंड्री कर रहा था कन्नू, 15 जून को भू माफियाओं की करतूत से हुआ था टीला कांड
➡ललितपुर-पहली बारिश में ही ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव, ग्रामीण क्षेत्रों में जाने वाली सड़क दलदल में तब्दील, दलदल में गिरकर ग्रामीण हो रहे आए दिन चोटिल, पूराकलां क्षेत्र के ग्राम पुराखुर्द का मामला
➡मऊ -पुलिस ने साढ़े 12 कुंटल गांजा पकड़ा, गांजा समेत सोफा और घरेलू सामान बरामद, कोतवाली थाना क्षेत्र के सलाहाबाद मोड़ से पकड़ा
➡ईरान-ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई का बयान, अयातुल्ला खामेनेई सोशल मीडिया पर बयान जारी, ईरानी कौम कभी आत्मसमर्पण नहीं करती-खामेनेई, ‘जो लोग ईरानी लोगों, उनके इतिहास को जानते हैं’, ‘ईरानी राष्ट्र कभी आत्मसमर्पण करने वाला राष्ट्र नहीं रहा’ईरान,इज़रायल के बीच सीज़फायर के दौरान आया बयान, सीज़फायर को लेकर अंतरराष्ट्रीय कूटनीतिक गतिविधियां तेज़
————————————————————————-