आज की कुछ खास खवरे देखने के लिये नीचेदीगई लिक पर क्लिक करे-

आज की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ में परिवहन विभाग ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 11 आरटीओ (RTO) और 24 एआरटीओ (ARTO) अधिकारियों का तबादला किया है। आदेश के मुताबिक प्रणव झा को आरटीओ बरेली, राजेश कुमार मौर्य को आरटीओ गोण्डा, उमाशंकर यादव को आरटीओ मुख्यालय के साथ अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं संदीप कुमार पंकज को मुरादाबाद, हिमेश तिवारी को प्रयागराज, दिनेश कुमार को सड़क सुरक्षा/प्रदूषण नियंत्रण मुख्यालय, राजेश कुमार वर्मा को झांसी, रविकांत शुक्ल को मिर्जापुर, प्रभात पाण्डेय को लखनऊ, अनीता सिंह को मेरठ और सुरेश कुमार को बस्ती का आरटीओ बनाया गया है।

➡बागपत: प्रमोद को गोली मारने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बागपत कोतवाली पुलिस ने आरोपी अक्षय को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां न्यायालय के आदेश के बाद उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी हुई है।

➡बरेली: जिले में बिजली चोरी पर रोक लगाने के लिए विद्युत विभाग की ओर से सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के तहत अलग-अलग क्षेत्रों में 115 उपभोक्ताओं के यहां जांच की गई। चेकिंग के दौरान 77 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी की एफआईआर दर्ज की गई, जबकि 21 लोग कटिया डालकर अवैध रूप से बिजली इस्तेमाल करते हुए पकड़े गए। विभाग ने बिजली चोरी पर सख्त कार्रवाई करते हुए आगे भी इसी तरह के अभियान जारी रखने की बात कही है।

➡श्रावस्ती: मल्हीपुर थाना क्षेत्र के झिरझिरवा गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या और दहेज हत्या का गंभीर आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि विवाह के बाद से ही महिला को लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

➡फिरोजाबाद: थाना सिरसागंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 15 हजार रुपये का इनामिया बदमाश अमित उर्फ शीटू यादव पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया और उसे उसके साथी विकास के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ के दौरान गैंगस्टर अमित के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों के कब्जे से दो तमंचे, दो खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस, 1100 रुपये नकद और एक बाइक भी बरामद की है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

➡बरेली: जिले में बिजली चोरी रोकने के लिए विद्युत विभाग की ओर से सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान अलग-अलग क्षेत्रों में कुल 115 उपभोक्ताओं के यहां जांच की गई। चेकिंग के दौरान 77 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी की एफआईआर दर्ज की गई, जबकि 21 लोग कटिया डालकर अवैध रूप से बिजली इस्तेमाल करते हुए रंगे हाथों पकड़े गए। विभाग ने बिजली चोरी पर सख्ती बरतते हुए आगे भी ऐसे अभियान जारी रखने की बात कही है।

➡श्रावस्ती: जिले के मल्हीपुर थाना क्षेत्र के झिरझिरवा गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मामले में मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का गंभीर आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि शादी के बाद से ही महिला को दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

➡रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा मार्ग पर बड़ा हादसा हुआ है। गौरीकुंड और त्रिजुगीनारायण के बीच आर्यन कंपनी का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। यह हादसा केदारनाथ रोड पर हुआ, जब हेलीकॉप्टर में कुल 7 लोग सवार थे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, खराब मौसम को दुर्घटना की प्रमुख वजह माना जा रहा है। प्रशासन और राहत टीमें मौके के लिए रवाना हो गई हैं और घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।

➡संभल: जिले के बहजोई कोतवाली क्षेत्र के पंवासा में सड़क किनारे एक ग्रामीण का शव मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है, हालांकि मृतक की पहचान और मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।

➡रायबरेली-आज 1472 अभ्यर्थी पहनेंगे खाकी वर्दी, रायबरेली, सोनभद्र व मिर्जापुर के अभ्यर्थियों को रायबरेली से किया जाएगा रवाना, रोडवेज की 30 बसों से सुबह लखनऊ के लिए रवाना हुए 1472 अभ्यर्थी

➡एटा: जिले में खनन माफियाओं के खिलाफ जिला प्रशासन का सख्त रुख जारी है। ताजा कार्रवाई में एसडीएम और तहसीलदार की टीम ने मौके पर छापेमारी कर अवैध खनन करते हुए एक डंपर और दो जेसीबी मशीनें पकड़ी हैं। गौरतलब है कि तीन दिन पूर्व भी प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक जेसीबी जब्त की थी। प्रशासन ने साफ किया है कि अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी ऐसी कार्रवाइयाँ लगातार जारी रहेंगी।

➡प्रतापगढ़-नागरिक पुलिस के चयनित अभ्यर्थियों को किया रवाना, ASP संजय राय व सीओ सिटी एसएन वैश् के पर्यवेक्षण में रवाना,प्रतापगढ़ से 1130 अभ्यर्थियों को पुलिस लाइन से वाहन से भेजा गया

➡वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे। इस दौरान वे 24 जून को प्रस्तावित गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री वाराणसी में चल रही विकास परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे। दौरे के दौरान सीएम योगी बाबा विश्वनाथ और काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन भी करेंगे। प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं।

➡अमेठी: शुक्ल बाजार थाना क्षेत्र में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत के बाद जिले में शोक की लहर है। हादसे की सूचना मिलते ही डीएम और एसपी ने सीएचसी शुक्ल बाजार पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने एसडीएम और थानाध्यक्ष से पूरी घटना की जानकारी ली। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मृतकों के शवों को सम्मानपूर्वक उनके घर तक पहुंचाया जाए और पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद दी जाए। प्रशासन हादसे की जांच में जुटा हुआ है।

➡संभल: जनपद में 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है। केला देवी धाम परिसर में योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेन्सिया ने सभी को योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह सप्ताह योग दिवस सप्ताह महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा। इस दौरान लोगों को विभिन्न प्रकार के योग आसन सिखाए जाएंगे। डीएम ने कहा, “योग को जानें और स्वस्थ रहें,” यही इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य है।

➡लखनऊ: राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में योग सप्ताह का शुभारंभ मंत्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने किया। यह योग सप्ताह 15 से 21 जून तक आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और प्रमुख सचिव आयुष रंजन कुमार भी उपस्थित रहे।

➡लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहा, “दुनिया की सबसे बड़ी पुलिस भर्ती प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।” मुख्यमंत्री ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर प्रदेशवासियों को बधाई दी और कहा कि अब उत्तर प्रदेश नया इतिहास रचेगा। सीएम योगी ने भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता और गति की भी सराहना की, जिससे युवाओं में उत्साह देखने को मिल रहा है।

➡सहारनपुर: भीषण गर्मी के बाद आज शहर में मूसलाधार बारिश हुई, जिससे लोगों ने बड़ी राहत महसूस की। तेज बारिश से तापमान में गिरावट आई और मौसम सुहावना हो गया। बारिश का फायदा किसानों को भी मिलेगा, क्योंकि इससे उनकी फसलों को पानी की भरपूर आपूर्ति हो सकेगी। ग्रामीण इलाकों में भी बारिश से खुशी का माहौल देखा गया।

➡संभल: रजपुरा थाना क्षेत्र के मौलनपुर डांडा गांव में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में एक किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है और प्रशासन की ओर से राहत कार्य जारी है।

➡कुशीनगर: डिपार्टमेंट ऑफ स्पेस के अंतर्गत दो दिवसीय प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया, जिसमें इसरो और इन-स्पेस के निर्देशों के अनुसार विद्यार्थियों द्वारा डिजाइन किए गए सैटेलाइट्स लॉन्च किए गए। कैनसाइज सैटेलाइट को सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया, जो छात्रों की तकनीकी प्रतिभा का प्रतीक रहा।

➡बस्ती: जिले के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के केऊआ जप्ती गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब गांव की सड़क के पास झाड़ियों में एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति का शव मिला। शव इस कदर सड़ चुका था कि उसकी दोनों आंखें कीड़े खा चुके थे। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पहचान की कोशिश में जुट गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जांच में लगी है और आसपास के थानों से लापता व्यक्तियों की जानकारी जुटाई जा रही है।

➡कानपुर: जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह और मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) के बीच तीखा विवाद सामने आया है। जानकारी के अनुसार, एक कार्यक्रम के दौरान डीएम ने सीएमओ को बेइज्जत करते हुए सभागार से बाहर निकलवा दिया। इस पूरे घटनाक्रम के बाद माहौल गरमा गया।

➡ललितपुर: सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित गोविंद सागर डैम में एक किशोर का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान नेहरूनगर निवासी अनिकेत के रूप में हुई है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का माना जा रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

➡संभल: रजपुरा थाना क्षेत्र के मौलनपुर डांडा गांव में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में एक किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है और प्रशासन की ओर से राहत कार्य जारी है।

➡कानपुर: घाटमपुर के जगन्नाथपुर गांव में निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे एक मजदूर के ऊपर अचानक पटिया गिर गई। हादसे में मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया, और उसका नीचे का शरीर काम करना बंद कर चुका है।

➡देहरादून- केदारनाथ के पास हुए हेलिकॉप्टर क्रैश मामले को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक जारी है। इस बैठक में मुख्य सचिव, पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन सचिव, आपदा प्रबंधन सचिव, यूसीएडीए के अधिकारी, डीजीसीए के अधिकारी और डीजी सूचना वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए हैं।

➡कौशाम्बी: सैनी थाना क्षेत्र के चकबक्तियारा परसीपुर गांव में दबंगों द्वारा सरकारी खड़ंजा उखाड़कर सड़क पर कब्जा करने का मामला सामने आया है। दबंगों की इस हरकत से ग्रामीणों का आने-जाने का रास्ता पूरी तरह बाधित हो गया है।

➡सहारनपुर: जिले की पहली ही बारिश में सफाई व्यवस्था की पोल खुल गई। ब्लाक मुजफ्फराबाद के दतौली मुगल गांव की सड़कों पर दो-दो फीट तक पानी भर गया, जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। गांव में कई वाहन पानी में डूब गए और आमजन का निकलना मुश्किल हो गया।

➡सुल्तानपुर: देहात कोतवाली क्षेत्र के छतौना गांव में एक दर्दनाक हादसे में 12 वर्षीय बच्ची की गोली लगने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, घर में रखी रायफल से अचानक गोली चल गई, जो बच्ची को लग गई। परिजनों ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

➡बहराइच: कोतवाली देहात क्षेत्र के दीवानपुरा गांव में नल से पानी लेने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। आरोप है कि नल से निकलता पानी पास की मड़ैया में जा रहा था, जिसे लेकर दो भाइयों में कहासुनी हुई।

➡पीलीभीत: थाना माधोटांडा क्षेत्र के मल्लपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे बने शौचालय से टकरा गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी कार सवार बद्रीनाथ दर्शन कर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को नींद की झपकी आने से यह भीषण हादसा हुआ।

➡देवरिया- एक युवक ने फंदे से लटकते हुए अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी। पोस्ट में उसने लिखा – “माफ करना, मैं मरने जा रहा हूं”। यह देख मुख्यालय ने तुरंत देवरिया पुलिस को सूचना भेजी। युवक के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की गई। भलुआनी थाना पुलिस टीम तुरंत गांव पहुंची और दरवाजा तोड़कर युवक की जान बचाई।

➡कुशीनगर- CRPF 134 बटालियन में तैनात जवान सत्यवान सिंह ऑपरेशन के दौरान शहीद हो गए। ओडिशा के राउरकेला में ऑपरेशन के वक्त हुए विस्फोट में वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। शहीद सत्यवान सिंह कुशीनगर के रामपुर सोहरौना गांव के निवासी थे। उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी।

➡जालौन- कोंच कोतवाली क्षेत्र के अयांशी कैफे में वेज रोल के ऑर्डर में देरी को लेकर दबंगों ने रेस्टोरेंट संचालक से मारपीट कर दी। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने अंदर घुसकर संचालक पर हमला बोल दिया। पूरी घटना रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

➡बलिया- सुभासपा के प्रदेश महासचिव शिवेंद्र बहादुर सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है। इस संबंध में उन्होंने भूमाफिया कौशल सिंह और उसके समर्थकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिवेंद्र बहादुर ने पूरी घटना की जानकारी सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर को भी दी। उन्होंने रसड़ा थाने के SHO को तहरीर देकर सुरक्षा की मांग की है। मामला रसड़ा थाने का है।

➡लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश की सबसे बड़ी पुलिस भर्ती पूरी हो चुकी है। उन्होंने सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण पर जोर दिया। योगी ने बताया कि 2017 से पहले भर्तियों में भाई-भतीजावाद और पैसे लेकर सेलेक्शन होता था, लेकिन अब पारदर्शी तरीके से बिना भेदभाव के भर्ती होती हैं। यूपी में साढ़े 8 लाख से ज्यादा नौकरियां दी गईं।

➡लखनऊ में एसीपी कार्यालय के बाहर लात-घूंसे चले, सिपाही के बीच-बचाव के बावजूद लोग भिड़ते रहे, लोगों ने एक-दूसरे को खदेड़-खदेड़कर मारा पीटा, ACP ने बेहद निंदनीय घटना का लिया संज्ञान, मौके से कुल 9 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, मोहनलालगंज के ACP कार्यालय के बाहर का मामला

➡मथुरा: गोविंदनगर में मिट्टी की खुदाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया। मिट्टी का टीला खिसकने से एक साथ 6 मकान धराशायी हो गए, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चला रही हैं। बताया जा रहा है कि नामचीन बिल्डर बिना नक्शा पास कराए अवैध निर्माण करा रहे थे।

➡वाराणसी: गंगा स्नान के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गई। युवक गहरे पानी में चला गया था, जिससे वह बाहर नहीं निकल सका। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त में जुटी है। यह हादसा दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के पंचगंगा घाट पर हुआ।

➡चंदौली: अलीनगर थाना क्षेत्र में RTO ऑफिस के पास सिलेंडर से लदी ट्रक में पीछे से आ रही DCM ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि DCM का केबिन चकनाचूर हो गया। हादसे में चालक और खलासी बुरी तरह फंस गए। कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला गया, हालत गंभीर बनी हुई है।

➡बिजनौर: आकाशीय बिजली गिरने से किसान रामानंद की मौत हो गई। वह खेत में काम करने गया था, तभी बिजली गिरने से गंभीर रूप से झुलस गया। चिकित्सक ने उसे मृत घोषित किया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। यह हादसा नूरपुर थाना क्षेत्र के गांव नंगली जजू में हुआ।

➡एटा: आधा दर्जन से अधिक चोरी की वारदातों में वांछित अभियुक्त शिवम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने एटा, हाथरस, कासगंज समेत कई जिलों में चोरी की घटनाएं की थीं। उसके पास से पीले व सफेद धातु के जेवरात और नकदी बरामद की गई। कोतवाली नगर पुलिस ने उसे रेलवे अंडरपास से दबोचा।

➡कानपुर देहात: मंगलपुर थाना क्षेत्र के भंदेमऊ गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई। मजदूर बिजली की चपेट में आकर मौके पर ही दम तोड़ बैठा। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया, सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।

➡रुद्रप्रयाग-जंगलचट्टी के पास मलबा आने पैदल मार्ग बाधित, पत्थर की चपेट में आने से 1 व्यक्ति की मौत,2 घायल, सोनप्रयाग से केदारनाथ जाने वाली पैदल यात्रा स्थगित, भारी बारिश के कारण गदेरे में मलबा आने से मार्ग बाधित

➡मथुरा के गोविंदनगर में बड़ा हादसा, मिट्टी का टीला खिसकने से 6 मकान गिरे, 3 की मौत,कई लोगों के दबे होने की आशंका, 2 लड़कियों और एक युवक की दर्दनाक मौत, प्रशासन की टीम मौके पर रेस्क्यू करने में जुटी, दीवार तोड़ते समय एक साथ गिरे 6 मकान, टीले पर बने मकान धराशाई होकर नीचे गिरे, थाना गोविंद नगर इलाका कच्ची सड़क की घटना

➡हरदोई पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सीजफायर पर बोले, जब तक आतंकियों का नहीं होता सफाया, तब तक नहीं करना चाहिए था सीजफायर

➡सोनभद्र-CHC की ज़मीन पर अतिक्रमण का मामला, मामला सामने आते ही मचा हड़कंप, अस्पताल प्रबंधन, राजस्व विभाग पर आरोप, दोनों की मिलीभगत से कुछ लोगों ने कब्जा किया

➡प्रतापगढ़-जेई रणविजय सिंह पर गंभीर आरोप, जिला पंचायत सदस्य ने लगाए आरोप, अवैध वसूली करने का आरोप लगाया, गैर जनपद का पता दिखाकर गृह जनपद में नौकरी, पं दीनदयाल विद्युतीकरण योजना में हेरफेर का आरोप, शिकायत का पत्र सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, जीतेन्द्र कुमार पटेल ने अधीक्षण अभियंता से की शिकायत

➡बुलंदशहर-महिला ने तीन बच्चियों को दिया जन्म, एक साथ तीन बच्चियों को दिया जन्म, इलाके में मामले की हो रही है चर्चा, प्रसव के बाद तीनों बच्चियां, मां स्वस्थ, लखावटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला

➡ग्रेटर नोएडा -मोटे ब्याज पर व्यापारियों को लोन दिलाया, लोन दिलाकर वसूली के लिए अपहरण किया, वसूली, अपहरण करने वाला गिरोह अरेस्ट, सरगना समेत 5 शातिर अपहरणकर्ता गिरफ्तार, पुलिस ने 2 अपहर्ताओं को सकुशल किया बरामद, छीनी हुई 2 कारें, 3 फोन, नगद, हथियार बरामद, व्यापारियों को लोन देकर मोटा ब्याज वसूलते थे, जालसाज 30 % की दर से ब्याज वसूलते थे, ब्याज न देने पर व्यापारियों का करते थे अपहरण, सुरजपुर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र से की अरेस्टिंग

➡बुलंदशहर-तेज आंधी,बारिश में निजी स्कूल की दीवार गिरी, छत पर लगे सोलर पैनल उखड़कर पेड़ पर टंगा, औरंगाबाद और स्याना में आंधी से भारी नुकसान, जिला प्रशासन नुकसान का सर्वे कराने में जुटा, औरंगाबाद क्षेत्र स्थित निजी स्कूल का मामला

➡बरेली-मौलाना तौकीर रजा का कलक्ट्रेट कूच हुआ फेल, छावनी में तब्दील नजर आया तौकीर रजा का घर, पुलिस प्रशासन ने मौलाना को घर में नजरबंद किया, जिले में निषेधाज्ञा लागू होने से धरना प्रदर्शन पर रोक, कोतवाली थाना क्षेत्र के सौदागरान का है मामला

➡अलीगढ़ -हत्या मामले में परिजनों, ग्रामीणों का हंगामा, थाने के भीतर से लेकर जीटी रोड तक जाम, पुलिस पर आरोपियों संग मिलीभगत का आरोप, जाम खुलवाने को दारोगा ने आरोपी से बात कराई, आरोपी से मृतक की पत्नी की वीडियो कॉल कराई, महिला ने हवालात में बंद आरोपी को सुनाई खरी-खोटी, सिंधौली में हुई थी हत्या, गांधी पार्क थाना की घटना

➡बिजनौर-आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत, पशुओं के लिए चारा लेने गई थी महिला , मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत, थाना स्योहारा के गांव मुकरपुरी का मामला

➡लखनऊ-बंथरा थाना क्षेत्र में विवाहिता ने लगाई फांसी, महिला ने अर्जुन चौहान से किया था प्रेम विवाह, सरोजनी नगर के आजाद नगर का मामला

➡लखनऊ-दशहरी आम का कन्साइनमेंट दुबई के लिए रवाना, उत्तर प्रदेश के आम की खुशबू विदेशों तक पहुंची, यूपी के FPO को पहली बार मिला सीधा निर्यात ऑर्डर, किसानों के साथ आम उत्पादन को बढ़ा रही सरकार

➡लखनऊ-आयुष्मान योजना में 9.94 करोड़ के घपले का मामला, घपलेबाजों को अब तक चिह्नित नहीं कर सकी पुलिस, घपले के 7.01 करोड़ सांचीज एजेंसी को वापस भी मिले, बची हुई रकम-वापस हासिल करने के प्रयास जारी है, 6 जून को हजरतगंज थाने में केस दर्ज हुआ था

➡लखनऊ-सुन्नी वक्फ बोर्ड में कमेटियों के नवीनीकरण पर रोक, उम्मीद पोर्टल पर वक्फ संपत्तियों का ब्यौरा होगा अपलोड, कल से अवकाफ की कमेटियों का नवीनीकरण नहीं होगा, बोर्ड कार्यालय में सिर्फ कोर्ट के आदेश के अनुपालन होगा, अवकाफ से संबंधित जरूरी कार्यों को ही किया जाएगा

➡लखनऊ-अब फर्जी फर्मों की जांच करेगा गृह विभाग, जांच के लिए विशेष टीम का किया जाएगा गठन, भ्रष्ट,टैक्स चोरों से मिले अफसरों की होगी पहचान, कम राजस्व संग्रह वाले 6 जोन में होगी जांच

➡लखनऊ -राजनीतिक कयासों और चर्चाओं पर विराम लगा, गृह मंत्री अमित शाह,CM योगी में समन्वय दिखा, हमारी तालमेल और समन्वय स्पष्ट दिखाई दिया, अमित शाह ने योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की, पुलिस कर्मियों को नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरित हुए, गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित थे, CM योगी ने गृह मंत्री अमित शाह की जमकर तारीफ की

➡लखनऊ -यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, STF ने 2 शातिर तस्करों को किया गिरफ्तार , अवैध मादक पदार्थों की करते थे तस्करी, कब्जे से 2 कुंतल 31 किलो गांजा बरामद , गांजे की कीमत 85 लाख रुपए बताई जा रही, जयप्रकाश पासवान,राहुल कुमार झांसी से अरेस्ट

➡लखनऊ-व्यवसायिक नक्शा पास करने में बाधाएं होंगी दूर, बिना कारण नक्शा रोकने वाले अफसरों पर होगी कार्रवाई, लापरवाही पर प्राधिकरण अफसरों पर कार्रवाई होगी, बिना कारण बताए रोकने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी

➡मुरादाबाद -दिनदहाड़े रेप पीड़िता पर फायरिंग का मामला, पूर्व ब्लॉक प्रमुख, गैंगस्टर समेत 3 पर मुकदमा, ललित कौशिक समेत 3 लोगों पर मुकदमा दर्ज, POCSO के तहत दर्ज हुआ था दुष्कर्म का केस, 2 साल पहले गैंगस्टर के खिलाफ कराया था केस, 23 जून को होनी थी मामले में फाइनल बहस, कई हत्याओं में जेल में बंद है गैगस्टर ललित, शूटर्स की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगीं, कटघर क्षेत्र में पीड़िता के अलावा 2 अन्य हुए थे घायल

➡बरेली-मौलाना तौकीर रजा का कलेक्ट्रेट कूच हुआ फेल, छावनी में तब्दील नजर आया तौकीर रजा का घर, पुलिस प्रशासन ने मौलाना को घर में नजरबंद किया, जिले में निषेधाज्ञा लागू होने से धरना प्रदर्शन पर रोक, कोतवाली थाना क्षेत्र के सौदागरान का है मामला

➡रुद्रप्रयाग-जंगलचट्टी के पास मलबा आने पैदल मार्ग बाधित, केदारनाथ धाम जाने वाली पैदल यात्रा स्थगित की गई, केदारनाथ जा रहे श्रद्धालुओं से प्रशासन ने की अपील, आसपास के निकटतम होटलों में रूकने के निर्देश दिए, पत्थर की चपेट में आने से 1 व्यक्ति की मौत,2 घायल, सोनप्रयाग से केदारनाथ जाने वाली पैदल यात्रा स्थगित, श्रद्धालुओं की प्रभावी सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही ,भारी बारिश से गदेरे में मलबा आने से मार्ग बाधित

➡बहराइच -संदिग्ध परिस्थितियों में बुजुर्ग की मौत, लखनऊ स्थित किराए के मकान में हुई मौत, मकान मालिक ने परिजनों को दी सूचना, परिजनों ने हत्या करने की जताई आशंका, किराया विवाद, फोन गायब होने की कही बात, कैसरगंज क्षेत्र के मुलई गांव निवासी था मृतक

➡सहारनपुर -पुलिस ने 1 शातिर नशा तस्कर को किया गिरफ्तार, कब्जे से 30 ग्राम स्मैक और एक स्कूटी बरामद, ईदगाह वाले रास्ते के पास से गिरफ्तार किया गया, रामपुर मनिहारन पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा

➡बाराबंकी -गर्मी में विद्युत उपकेंद्र पर तप रहे ट्रांसफॉर्मर, विद्युत कर्मी ट्रांसफॉर्मर पर डाल रहे पानी, ट्रांसफॉर्मर ठंडा करने के लिए डाल रहे पानी, गर्मी में बढ़ती जा रही है बिजली की डिमांड, सिरौलीगौसपुर विद्युत उपकेंद्र का मामला

➡कौशाम्बी -3 नाबालिग लड़कियों कों पुलिस ने किया बरामद, माता पिता से नाराज होकर महाराष्ट्र जा रही थीं , बुंदेलखंड एक्सप्रेस से जा रही थी लड़कियां, एक ही परिवार की है तीनों बरामद लड़कियां, कौशाम्बी के सरायअकिल थाना इलाके का मामला

➡ग्रेटर नोएडा -अवैध सट्टा खिलाने वाले गिरोह का खुलासा, पुलिस ने 8 शातिर आरोपियों को किया अरेस्ट, 4 लैपटॉप, 26 फोन, पासपोर्ट, अन्य सामान बरामद, बिसरख थाना क्षेत्र में चला रहे थे गेमिंग सट्टा , अपहरण की एक सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची, राजस्थान के 2 लोगों ने रची खुद के अपहरण की साजिश, RUDRA CRIC LOVE APP से सट्टे का कारोबार कर रहे थे, सट्टा खिलाकर एक दिन में 50 लाख की करते थे कमाई, कासना थाना पुलिस ने अवैध सट्टे का किया खुलासा

➡मुजफ्फरनगर-कलयुगी भाई ने बहन को उतारा मौत के घाट, मामूली कहासुनी में उठाया खौफनाक कदम, फावड़े से हमला कर बहन की निर्मम हत्या की, खाना मांगने को लेकर हुआ था दोनों में विवाद, पत्नी की मौत से डिप्रेशन में था हत्यारा भाई, आनन फानन में परिजनों ने किया दाह संस्कार, मौके पर पुलिस ने चिता से अवशेष किए इकट्ठा, कांस्टेबल की तरफ से कराया गया मुकदमा दर्ज, हत्या, साक्ष्य मिटाने के आरोप में मुकदमा दर्ज, पुलिस ने साक्ष्य मिटाने के आरोप में 2 को भेजा जेल, बुढ़ाना कोतवाली के उकावली में हत्या की वारदात

➡महराजगंज -युवती के शव के साथ प्रेमी ने लिए फेरे, फेरे लेकर, सिंदूर लगाकर किया विवाह, घर में फंदे से लटकता मिला था युवती का शव, पोस्टमार्टम के बाद युवती का शव घर पर आया, मंत्रोच्चार के साथ शव को सिंदूर लगाकर फेरे लिए, निचलौल कस्बे के कृष्णा नगर वॉर्ड का मामला

➡रायबरेली-8 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला, अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी युवक को पुलिस ने भेजा जेल, पॉक्सो अधिनियम के तहत दर्ज है FIR, डलमऊ पुलिस ने अभियुक्त को अरेस्ट किया

➡अम्बेडकरनगर -CM योगी आदित्यनाथ का अम्बेडकरनगर दौरा कल, 10:45 पर शिवबाबा में उतरेगा CM का हेलीकॉप्टर, 11 बजे तक सीएम करेंगे शिवबाबा का दर्शन पूजन, 12 बजे तक कार्यक्रम स्थल पर लाभार्थियों को देंगे चेक, नियुक्तिपत्र वितरण करेंगे,लोकापर्ण/शिलान्यास कार्यक्रम, कार्यक्रम के बाद सीएम जनसभा को करेंगे सम्बोधित, श्रवण क्षेत्र धाम में विकास कार्यो का निरीक्षण करेंगे सीएम, CM 1 बजे लखनऊ के लिए हेलीकॉप्टर से करेंगे प्रस्थान

➡केदारनाथ-हेलीकॉप्टर हादसे के बाद एविएशन संचालन पर कार्रवाई, आर्यन एविएशन के सभी ऑपरेशंस तत्काल निलंबित किए, 2 पायलटों के लाइसेंस 6 माह के लिए निलंबित किए गए, 2 हेलीकॉप्टर खराब मौसम में उड़ान भरते पाए गए, 15-16 जून को बंद रहेंगे चार्टर और शटल ऑपरेशंस

➡प्रयागराज -यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी, मदाक पदार्थ तस्कर गैंग के 2 सदस्य गिरफ्तार, कब्जे से 2 क्विंटल 31 किलो गांजा बरामद, गांजे की कीमत 85 लाख रुपये अनुमानित, तस्करी में प्रयुक्त DCM, फोन, नगदी भी बरामद, झांसी से कानपुर हाईवे एनएच 27 से अरेस्टिंग, मछली के दाने की बोरियों में गांजा तस्करी करते थे, छत्तीसगढ़ से गांजा भर झांसी से बिजनौर ले जा रहे थे

➡कुशीनगर -एसबीआई ATM आग में जलकर राख, मशीन में रखा लाखों का कैश भी जला, फायर बिग्रेड ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई आग, AC में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका, रामकोला थाना क्षेत्र कसया रोड की घटना

➡बुलंदशहर–थाना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र में हत्या का मामला, पुलिस की आरोपियों को शरण देने वालों को चेतावनीआरोपी के मोहल्ले में पहुंचकर पुलिस ने बजाए ढोल, मोहल्ले में ढोल नगाड़ों के साथ पुलिस ने दी चेतावनी, थाना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र खीरखानी का मामला ।

➡लखनऊ-मोहनलालगंज कोतवाली के बाहर मारपीट मामला, पुलिस‌ने दोनों पक्षों के 9 लोगों को गिरफ्तार किया, 11 नामजद समेत अज्ञात पर संगीन धाराओं में FIR, फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश में जुटी पुलिस

➡मथुरा-गोविंदनगर में मिट्टी का टीला धंसने से 7 मकान गिरे, कच्ची सड़क इलाके में निर्माण कार्य के दौरान हादसा, टीले पर बने 7 मकान गिरे, 3 लोगों की दर्दनाक मौत, करीब 12 लोगों के अभी भी दबे होने की आशंका, SDRF की टीम और स्थानीय टीम रेस्क्यू में जुटी, करीब दोपहर 12 बजे से चल रहा है रेस्क्यू ऑपरेशन, भूमाफिया सुनील गुप्ता पर जमीन कब्जे का आरोप, कई बार पीड़ित ने अधिकारियों को दिए प्रार्थना पत्र, प्रशासन ने पीड़ित को ही हिरासत में लेकर भेजा थाने, भूमाफिया सुनील गुप्ता और उसके साथी भूमिगत

➡संभल-राज्यमंत्री सोहन लाल श्रीमाली का बयान, ‘PM मोदी ने पिछड़ा वर्ग को संवैधानिक दर्जा दिया’, डबल इंजन सरकार गरीबों का भला कर रही, देशवासी भाजपा सरकार के साथ हैं, जनता जानती है कौन भलाई का काम कर रहा- सोहन

➡अमरोहा-ट्रेनिंग के बाद घर पहुंचे लेफ्टिनेंट शिवम शर्मा, परिवार सहित अन्य लोगों ने स्वागत किया, बेटे को देखकर मां के खुशी के आंसू छलके, मोहल्ला चौक में हुआ शिवम शर्मा का स्वागत

➡बाराबंकी-आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं का सफाई अभियान, आयुष्मान आरोग्य मंदिर मसौली में अभियान, बाराबंकी स्वास्थ्य केंद्र पर चलाया सफाई अभियान, आप ने चलाया प्रदेश स्तरीय सफाई अभियान

➡हाथरस-डीएम के ड्राइवर की बेटी की हत्या का मामला, पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे सांसद रामजीलाल सुमन, रामजीलाल सुमन ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना, प्रदेश सरकार अपराध रोकने में नाकाम

➡जालौन-जलेबी समोसा खाने से बीमार हुआ परिवार, महिला, बच्ची को खाते ही होने लगी उल्टियां , बीमार मां बेटी अस्पताल में कराई गईं भर्ती, कोंच नगर की दुकान से समोसा, जलेबी खरीदा था, पीड़ित ने SDM से की दुकानदार की शिकायत, कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम क़ुअरपुरा का मामला

➡हरदोई -मेडिकल स्टोर के पीछे मिला बुजुर्ग महिला का शव, पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ किया निरीक्षण, परिजनों के अनुसार मानसिक रूप से बीमार थी, कासिमपुर थाना क्षेत्र के कस्बे का मामला

➡बाराबंकी -खाद्य रसद राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा का बयान, सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को बताया, सपा और कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना, तहसील सिरौलीगौसपुर के महमूदाबाद में था कार्यक्रम

➡सुल्तानपुर -जिला अस्पताल में तीमारदारों ने की तोड़फोड़, सर्पदंश से पीड़ित युवक को लाए थे अस्पताल, इंजेक्शन लगने के बाद तबियत बिगड़कर मौत, नाराज तीमारदारों ने की तोड़फोड़, हुए फरार

➡सोनभद्र-जमीनी विवाद में हुई मारपीट का मामला, घायल दुकानदार की इलाज के दौरान मौत, चाय नाश्ते की दुकान चलाता था दुकानदार, परिवार का जीवन यापन करता था मृतक , 7 दिन बाद इलाज के दौरान अस्पताल में मौत, पुलिस पर आरोप लगाकर परिजनों का बवाल, परिजन आरोपियों पर कार्रवाई की मांग पर अड़े, राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के परासी व्यवहारी टोला का मामला

➡सोनभद्र-तेज रफ्तार बाइक ने महिला को मारी टक्टर, हादसे में बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया, रायपुर थाना क्षेत्र के वैनी गांव का मामला

➡रुद्रप्रयाग-केदारनाथ के पास हेलीकॉप्टर क्रैश का मामला, आर्यन कंपनी के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा, आर्यन कंपनी का हेलीकॉप्टर हुआ था क्रैश, हेलीकॉप्टर क्रैश में 7 श्रद्धालुओं की हुई थी मौत

➡सुल्तानपुर -पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक हादसा, हादसे में दंपति समेत 3 की हुई मौत, स्कॉर्पियो ने ट्रक को पीछे से मारी टक्कर, हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हुई ,3 घायलों को इलाज के लिए भेजा CHC, इलाज के दौरान बच्ची,बुजुर्ग महिला की मौत, जयसिंहपुर के माइल स्टोन 131 पर हादसा

➡अम्बेडकरनगर-सरयू नदी में नहाते समय हुआ हादसा, सरयू नदी में नहा रहे 2 सगे भाई डूबे, खोजबीन के बाद भी नहीं मिले दोनों भाई, जहांगीरगंज के मंसूरगंज के पास की घटना

➡प्रतापगढ़-करोड़ों की ठगी करने वाले 2 शातिर गिरफ्तार, नव ज्योति प्रापर्टी डेवलपर्स नाम से संस्था बनाकर ठगी, करीब सवा सौ लोगों ने संस्था में जमा किया था पैसा, शिकायतकर्ता जब पैसा निकालने गया तो संस्था फरार, पुलिस ने आरोपी मक्खन लाल, सचिन कुमार को पकड़ा, फर्जी कागजात, पासबुक, रसीद बुक, रजिस्टर बरामद, अंतू थाना के बाबूगंज बाजार का मामला

➡देहरादून-PM नरेंद्र मोदी ने सीएम पुष्कर धामी से की बात, रूद्रप्रयाग हेलीकॉप्टर हादसे की विस्तृत जानकारी ली, पीएम ने दिवंगत लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की, PM मोदी को महत्वपूर्ण निर्णयों से अवगत कराया, गृह मंत्री अमित शाह को विस्तृत जानकारी दी, केंद्रीय नेतृत्व ने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया
—————————————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *