शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ-किराए की संपत्तियों को फ्री होल्ड करने की तैयारी शुरू, LDA ने बनाई समिति,कैम्प लगाकर होगा लीज प्लान, बोर्ड की मंजूरी के बाद एलडीए ने शुरू की तैयारी, विभिन्न इलाकों में है LDA की किराए की संपत्तियां, पेपर मिल,बालदा रोड योजना,निराला नगर में संपत्तियां, नेपियर रोड,राजेंद्र नगर,कैसरबाग,आईटी पर है संपत्तियां
➡लखनऊ-कार की टक्कर से बच्चे की मौत का मामला, हादसे में घायल महिला की भी अस्पताल में मौत, कार की टक्कर से 2 लोग और हुए थे घायल, कार और चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया, Richie Rich रेस्टोरेंट के मालिक का है सुपरवाइजर, सुपरवाइजर सुनील को पुलिस ने हिरासत में लिया, निर्माणाधीन रिजॉर्ट से निकली थी तेज़ रफ्तार कार, मासूम की मां पूनम ने ट्रॉमा सेंटर में तोड़ा दम, इटौंजा थाना क्षेत्र के सिंघामऊ में हुआ था हादसा
➡लखनऊ-LDA वीसी प्रथमेश कुमार पर बिल्डर भारी पड़े, सीलिंग के बाद कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स बनकर तैयार, बिल्डर मोहम्मद अकील,बबलू ने कराया निर्माण, 28 नम्बर 2024 में सील किया गया था कॉम्प्लेक्स, बिना एलडीए की अनुमति के बिल्डिंग बनकर तैयार, बिल्डर अकील और LDA अधिकारियों की मिलीभगत, 7 हजार स्क्वायर फिट में कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स बना, चौक के महावीर मंदिर वाली गली में बना कॉम्प्लेक्स
➡लखनऊ-सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे पर बड़ी कार्रवाई, मंडलायुक्त रोशन जैकब ने अफसरों को लगाई फटकार, अफसरों की मिलीभगत से भूमाफिया कर रहे थे कब्जा, SDM सरोजनीनगर,तहसीलदार अरविंद पांडे के खिलाफ आरोप पत्र, दोनों अफसरों के सस्पेंशन के लिए शासन में पत्र भेजा, लेखपाल सुनील तिवारी,कानूनगो अशोक पांडे होंगे सस्पेंड , लेखपाल मृदुल मिश्रा,संदीप यादव को सस्पेंड करने के निर्देश, मंडलायुक्त ने कल्ली पश्चिम का किया था निरीक्षण, भूमाफियाओं के खिलाफ भी FIR दर्ज कराने के निर्देश
➡लखनऊ-लखनऊ विवि-KGMU के तत्वाधान में जल योग, रोमा हेमवानी ने जल योग की अलग अलग दिखाई विद्या, समाज में जल योग की जागरूकता को लेकर आयोजन, जल योग से शारीरिक, मानसिक लाभ की होती है प्राप्ति, KGMU में स्विमिंग पूल में जल योग का आयोजन
➡लखनऊ-असिस्टेंट प्रोफेसर माद्री काकोटी को हाईकोर्ट से राहत, एलयू असिस्टेंट प्रो.माद्री काकोटी को अंतरिम जमानत, पहलगाम आतंकी हमले पर विवादित पोस्ट किया था
➡लखनऊ-SDM से बदसलूकी करने वाले गिरफ्तार, BKT पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार, विश्वजीत रूपेश और दुर्गेश गिरफ्तार हुए, शांति भंग के तहत कार्रवाई करके गिरफ्तारी, दुकान के सामने कार खड़ी करने पर हुआ था विवाद, BKT चंद्रिका देवी धाम में हुई थी SDM से बदसलूकी, SDM मलिहाबाद अंकित कुमार से हुई थी बदसलूकी
➡लखनऊ-अखिलेश यादव और केशव मौर्य के बीच ट्विटर वॉर, बीजेपी-सपा में जातीय राजनीति पर तीखी तकरार, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का BJP पर आरोप, समाज को लड़ाने का खेल खेल रही सरकार-अखिलेश, ‘दोनों डिप्टी CM के बयान समाज में फूट डालने वाले’, ‘घमासान’ BJP की अंदरूनी राजनीति का हिस्सा-अखिलेश, ‘दलितों को सिर्फ वोटबैंक के तौर पर देख रही BJP’, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया पलटवार, BJP सबके लिए न्याय की नीति पर चलती है-केशव, हमारे लिए न कोई अगड़ा है, न पिछड़ा, न दलित-केशव, जो कानून तोड़ेगा उसे सजा मिलेगी-केशव , अखिलेश यादव समाज को जातियों में बांट रहे-केशव
UP की जनता अब जाग चुकी है- केशव मौर्य, BJP बनाम SP में जातीय राजनीति पर सियासी पारा चढ़ा
➡नोएडा के पुलिस हाथ लगी बड़ी सफलता, चेकिंग में 2 वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से गाड़ियां चुरा लेते थे, मौके से 1 कार समेत चोरी के 6 वाहन मिले, 2 इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, गाड़ियों की चाबी मिली, सेक्टर 24 थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार
➡बलिया-संपूर्ण समाधान दिवस पर पहुंची पीड़ित महिला, पीड़िता ने हाथ जोड़कर न्याय की गुहार लगाई, जब-जब मकान बनवाते हैं पुलिस रोकती है, रसड़ा तहसील पर संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन
➡लखनऊ-एलडीए कर्मी की पत्नी ने की खुदकुशी, पति-पत्नी में विवाद के बाद की खुदकुशी, चतुर्थ श्रेणी कर्मी की पत्नी किया सुसाइड, लखनऊ के वजीरगंज थाना क्षेत्र का मामला
➡शिलांग-हनीमून मर्डर केस में गैंग बेनकाब,चौथा आरोपी गिरफ्तार, सोनम के पिता की फैक्ट्री से शुरू हुई थी खून की साजिश, फैक्ट्री में काम करता था राज ,सोनम से वहीं हुआ संपर्क, सोनम ने पति राजा को हनीमून ट्रिप के बहाने शिलांग बुलाया, राज कुशवाह और उसके दोस्त भी पीछे-पीछे पहुंचे शिलांग, साजिश रच कर मिलकर राजा रघुवंशी को मार डाला, अब चौथा आरोपी आनंद कुर्मी भी दबोचा गया, मध्यप्रदेश के सागर से आनंद कुर्मी हुआ गिरफ्तार, सोनम रघुवंशी को मध्य प्रदेश पुलिस कस्टडी में लेगी, पांचों आरोपियों को मेघालय ले जाएगी पुलिस, अब शिलांग की जेल बनेगी इन सबका नया ठिकाना
➡मेघालय-राजा रघुवंशी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई, धारदार हथियार से मारकर राजा की हत्या की गई, धारदार हथियार से मारे जाने की रिपोर्ट में पुष्टि, राजा के सिर में चोट के 2 गंभीर निशान मिले
➡शिलांग-हनीमून मर्डर केस मेघालय पुलिस का बड़ा बयान, हमारी टीम सोनम को ट्रांजिट रिमांड पर लेगी-SP, ऐसा लगता है कि उसका बॉयफ्रेंड था-एसपी, सच है सोनम ने घरवालों को फोन किया-एसपी, लेकिन ये आरोपियों के पकड़े जाने के बाद हुआ-SP, इतने दिन तक वो बाहर नहीं आई- एसपी, जैसे ही आरोपी पकड़े गए,अचानक आ गई-एसपी
➡बस्ती-मनरेगा का मुद्दा उठाना युवक को पड़ा भारी, प्रधान सुभाष चौधरी और उसके गुर्गों ने पीटा , जिला अस्पताल में युवक का मेडिकल परीक्षण, थाना पुलिस ने प्रधान सहित 2 लोगों का 151 में किया चालान, हरैया थाना क्षेत्र के बेहरा भूलुहिया गांव का मामला
➡अमरोहा -कॉलेज के बाहर खड़े वाहनों का कटा चालान, कार्रवाई को लेकर पुलिस से छात्रों की बहस, मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, बछरायूं थाना इलाके के YMS डिग्री कॉलेज का मामला
➡कानपुर देहात -रील बना रहे युवक का बाइक से स्टंट, स्टंट बाजी करने का वीडियो वायरल, यातायात नियमों की खुलेआम उड़ाई धज्जियां, थाना सिकंदरा क्षेत्र के रसधान गांव का निवासी
➡हरदोई-मंत्री रजनी तिवारी की कार नील गाय से टकराई, जबरदस्त टक्कर से कार के उड़े परखच्चे, हादसे में बाल बाल बची मंत्री रजनी तिवारी, बाबा नीम करौली दर्शन करने जाते समय हादसा, मंत्री रजनी तिवारी समेत सभी लोग सुरक्षित
➡कानपुर -7वीं की छात्रा शिवन्या तिवारी को PM ने लिखी चिट्ठी, लिखा- पेंटिंग के जरिए भारत की तस्वीर प्रस्तुत की, एक सशक्त, बदलते भारत की तस्वीर प्रस्तुत की, ‘आप जैसे युवा साथी की संकल्प की सिद्धि में अहम भूमिका’
➡शाहजहांपुर-राजकीय बाल गृह का वीडियो वायरल, बच्चों को यातनाएं देती दिखी केयरटेकर, सीडियो ने मामले की जांच शुरू की, केयरटेकर पूनम गंगवार के खिलाफ FIR संभव, राजकीय बाल गृह का मामला
➡देहरादून-तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर से बाइक टकराई, हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर मौत, 2 गंभीर घायलों को अस्पताल भिजवाया गया, देहरादून से हरबर्टपुर की ओर जा रहा था डंपर, देहरादून-पौंटा साहब राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसा
➡दिल्ली-सोनिया गांधी से मिलेंगे कर्नाटक CM सिद्धारमैया, कल सुबह 11 बजे सोनिया गांधी से होगी मुलाकात, कर्नाटक डिप्टी CM डीके शिवकुमार भी करेंगे मुलाकात, स्टेडियम में भगदड़ की जानकारी देंगे CM सिद्धारमैया, बेंगलुरु भगदड़ में हुई थी 11 लोगों की मौत
➡दिल्ली-‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ अभियान की शुरुआत, सीएम रेखा गुप्ता बढ़ाएंगी दिल्ली का हरित क्षेत्र , दिल्लीवासियों से अपील, मां के नाम पेड़ लगाएं, 70 लाख से अधिक पौधे लगाएगी सरकार-सीएम
➡गाजीपुर-मेडिकल के दौरान सोनम का वीडियो आया सामने, अस्पताल के अंदर का बताया जा रहा है वीडियो, मेडिकल परीक्षण के दौरान का है सीसीटीवी फुटेज
—————————————————————————