आज की कुछ खास खवरे देखने के लिए नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-

आज की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ-महाराजा सुहेलदेव का विजयोत्सव मनाएगी सरकार, बहराइच के चित्तौरा के पास स्थापित की गई मूर्ति, महाराज सुहेलदेव स्मारक का किया गया निर्माण, कल सीएम योगी प्रतिमा का अनावरण करेंगे , 40 फिट ऊंची कांस्य प्रतिमा का निर्माण किया गया, मूर्तिकार पद्मश्री रामसुतार ने किया है निर्माण, 17 टन की है महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा

➡लखनऊ-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, यूपी में बड़े पैमाने पर बेरोजगारी है, महंगाई से लोग परेशान है, लोगों को न्याय नहीं मिल रहा है, संघर्ष करना पड़ेगा,यही जीवन का सार

➡लखनऊ से श्रीनगर की सीधी उड़ान होगी बहाल, 1 जुलाई से श्रीनगर की उड़ान होगी बहाल, पहलगाम आतंकी हमले के बाद उड़ान हुई थी बंद, यात्रियों की मांग पर श्रीनगर उड़ान होगी बहाल, उड़ान के लिए इंडिगो की बुकिंग हुई शुरू, 2 घंटे में लखनऊ से श्रीनगर पहुंचाएगी उड़ान

➡मऊ-सेशन कोर्ट में अब्बास अंसारी की अपील मंजूर, हेट स्पीच मामले में अब्बास को हुई थी सजा, मामले में अब कोर्ट कल करेगी सुनवाई, विधायक कपाट अंसारी के अधिवक्ता हैं दरोगा सिंह, वकील ने जिला जज के यहां दाखिल की अपील, वकील दरोगा सिंह ने मीडिया को दी जानकारी, मऊ जनपद न्यायालय का मामला

➡शामली-मुनीम से 32 लाख रुपए की लूट का मामला, पुलिस ने 9 में से 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया, दो लुटेरे सहित रेकी करने वाले भी 3 गिरफ्तार, कब्जे से 10 लाख रुपए, कार, तमंचे बरामद, घटना के खुलासे को पुलिस की 4 टीमें लगी थी, सीसीटीवी कैमरा की फुटेज के आधार पर पकड़े गए, पुलिस लाइन में डीएम और एसपी ने दी जानकारी

➡बस्ती-सदर तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस, दो सर्किल के सीओ कलवारी, सीओ सिटी नहीं पहुंचे, विभागीय कार्य के चलते नहीं पहुंचे- अपर पुलिस अधीक्षक, तहसील सभागार कक्ष में समाधान दिवस आयोजित

➡कन्नौज -सम्पूर्ण समाधान दिवस में कर्मचारियों की लापरवाही, शिकायत लेकर आये दिव्यांग को नहीं मिला स्ट्रेचर, मामला मीडिया में आने के बाद तहसील कर्मचारी अलर्ट, कर्मचारियों ने पीड़ित दिव्यांग को उपलब्ध कराया स्ट्रेचर, तिर्वा तहसील में चल रहा था सम्पूर्ण समाधान दिवस

➡अलीगढ़ -शिक्षकों ने BSA पर आरोप लगाकर किया अनोखा प्रदर्शन, BSA पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर मांगी भीख, भीख मांगते हुए कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देने पहुंचे शिक्षक, DM के नाम ACM प्रथम अनिल कटिहार को सौंपा ज्ञापन

➡वाराणसी-जंजीरों में खुद को जकड़कर छात्रों का प्रदर्शन, काशी विद्यापीठ में छात्रों ने किया प्रदर्शन, 3 सूत्रीय मांग को लेकर 26 दिनों से प्रदर्शन, मौके पर स्थानीय पुलिस की टीम मौजूद, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ का मामला

➡गाजीपुर-12 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंची थी मेघालय पुलिस, मेघालय पुलिस बलिया के रास्ते आ रही गाजीपुर, लगभग 4 बजे गाजीपुर पहुंचेगी मेघालय पुलिस, गाजीपुर से सोनम को लेकर मेघालय जाएगी पुलिस

➡वाराणसी -सोनम रघुवंशी की गिरफ्तारी का मामला, एडीजी पीयूष मोर्डिया का बयान आया सामने , 4 बजे तक मेघालय पुलिस गाजीपुर पहुंचेगी, सोनम रघुवंशी को मेघालय पुलिस को सौंपा जाएगा ,मामले में मेघालय पुलिस द्वारा कार्रवाई होगी, फिलहाल गाजीपुर पुलिस के कस्टडी में है सोनम रघुवंशी

➡रुद्रपुर-भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने SDM को सौपा ज्ञापन, कार्यकर्ताओं ने मुख्य चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया, जिला अध्यक्ष पर दर्ज केस को रद्द करने की मांग, रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा पर FIR की मांग की गई, मुस्लिमों पर शिव अरोड़ा ने विवादित बयान दिया था

➡देवरिया -दारोगा और सिपाही का वर्दी में डांस वायरल, SI की एकौना थाने में है तैनाती, दारोगा का एकौना थाने से हो चुका है तबादला, SP विक्रांत वीर ने मामले का लिया संज्ञान, CO रुद्रपुर को सौंपी मामले की जांच, एकौना थाना क्षेत्र का मामला

➡कोटद्वार -भगत सिंह कोश्यारी ने CM धामी की तारीफ की, सीएम धामी की भगत सिंह कोश्यारी ने तारीफ की, भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की कोश्यारी ने तारीफ की

➡दिल्ली-नेता विपक्ष राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, सरकार 11 साल सेवा का जश्न मना रही- राहुल, मुंबई में ट्रेन से गिरकर लोगों की मौत हुई, ‘रेल असुरक्षा, भीड़ और अव्यवस्था की प्रतीक बन चुकी’, ‘सरकार के 11 साल = न जवाबदेही, न बदलाव, सिर्फ प्रचार’

➡इंदौर-राजा मर्डर केस में अबतक 5 की अरेस्टिंग, पुलिस ने अबतक 5 लोगों को अरेस्ट किया, इंदौर से राज सिंह कुशवाह, विशाल सिंह अरेस्ट, ललितपुर से आकाश राजपूत को अरेस्ट किया गया, सागर से आनंद कुर्मी को गिरफ्तार किया गया, यूपी के गाजीपुर में राजा की पत्नी सोनम अरेस्ट

➡केरल-अरब सागर में कार्गो जहाज में लगी आग, जहाज में आग लगने से 4 लोग लापता हैं, 14 लोगों को रेस्क्यू करके बचा लिया गया है, केरल तट के पास विदेशी मालवाहक जहाज में आग लगी, जहाज पर सिंगापुर का ध्वज, 20 कंटेनर समुद्र में गिरे, जहाज अभी डूब नहीं रहा, लेकिन स्थिति गंभीर है

➡झांसी-नायब तहसीलदार के खिलाफ धरने बैठे लेखपाल, महिला लेखपालों से अश्लीलता, बदसुलूकी का आरोप, नायब तहसीलदार सुनील तिवारी पर गंभीर आरोप, तहसील के सभी लेखपालों ने कार्य बहिष्कार किया, जिले के मोठ तहसील क्षेत्र का मामला

➡नोएडा के सेक्टर 63 थाने के नए भवन का उद्घाटन, पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने किया उद्घाटन, ई मालखाना और आवासीय भवन का भी उद्घाटन, 3 साल से कार्यरत थाना नए भवन में शिफ्ट, लगभग 14 करोड़ की लागत से तैयार हुआ

➡लखनऊ-मंत्री दानिश आजाद अंसारी का बयान, मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर बोले, हम सरकार की उपलब्धियां बता रहे, मदरसा शिक्षा को लेकर सरकार बेहद गंभीर- दानिश

➡मेरठ-मुआवजे की मांग को लेकर टावर पर चढ़ा किसान, टावर से उतरते वक्त गिरने से किसान की मौत, जमीन का मुआवज़ा न मिलने से परेशान था किसान, मुआवजे के लिए MDA के चक्कर लगा रहा था किसान, परिजनों ने MDA को बताया किसान की मौत का जिम्मेदार, पुलिस में किसान का शव कब्ज़े में ले जांच की शुरू, भावनपुर थाना क्षेत्र के किला रोड पर हुई घटना

➡देवरिया-विश्व हिंदू सुरक्षा परिषद की जन आक्रोश यात्रा, जिले के कई स्थानों पर यात्रा का भव्य स्वागत, देवरिया से मुर्शिदाबाद जा रही है यात्रा

➡मेरठ-खंडहर में महिला की न्यूड लाश मिलने से हड़कंप, सिर और चेहरे पर वारकर महिला की निर्मम हत्या, महिला से दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका, घटनास्थल पर ही जलाए गए महिला के कपड़े, 2 दिन से खंडहर में पड़ा था महिला का न्यूड शव, पुलिस,फॉरेंसिक टीम ने मौके पर जांच पड़ताल की, आसपास के लोगों से पूछताछ, CCTV फुटेज देखी जा रही, सदर थाने के गांधी बाग के सामने खंडहर में मिला शव

➡कानपुर -दबंगो ने नाबालिक से की छेड़छाड़, विरोध करने पर बीचराह पीटा , किशोरी, उसकी बहन को बेहरमी से पीटा, दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, चकेरी थाना क्षेत्र के श्याम नगर का मामला

➡श्रावस्ती -अधूरे कार्यों का जल शक्ति मंत्री ने लिया जायजा, लैंबुड़वा में बाढ़ बचाव परियोजना का निरीक्षण, क्षमता से अधिक पानी से दिक्कत, 15 जून तक सभी परियोजनाएं पूरा करने के निर्देश

➡मैनपुरी -विकास कार्य के नाम पर लाखों रुपये का घोटाला, बिना कार्य के प्रधान और सचिव ने निकाला पैसा, सड़क निर्माण, वाटर सप्लाई के नाम पर घोटाला, ग्राम प्रधान शीशराम राजपूत, सचिव रेशमा पर आरोप, घोटाले का बिल बाउचर सोशल मीडिया पर वायरल, मामले में सीडीओ ने दिए हैं आदेश, जांच कर दोषियों के ख़िलाफ़ होगी कार्रवाई, ब्लॉक सुल्तानगंज के ग्राम पंचायत मलपुर का मामला

➡मेरठ -पुलिस हिरासत से फरार आरोपी पर इनाम बढ़ा, फरार आरोपी गौतम पर अब 50 हजार का इनाम, DIG कलानिधि नैथानी ने बढ़ाया है इनाम, गैंगस्टर पप्पू की हत्या का आरोपी फरार गौतम, अदालत में पेशी के बाद से फरार है आरोपी गौतम, बागपत का हार्डकोर क्रिमिनल है आरोपी गौतम, बागपत से फरार आरोपी का अब तक सुराग नहीं, आरोपी गौतम के खिलाफ बागपत में कई केस दर्ज

*1* पीएम मोदी की सरकार के 11 साल हुए पूरे, बोले – ‘देशवासियों की उम्मीदों को दिए नए पंख’

*2* नड्‌डा बोले- पहले की सरकार भ्रष्टाचार-निगेटिविटी से भरी थी, मोदी सरकार में ये भावना बदल गई; नोटबंदी में लोग सरकार के सपोर्ट में लाइनों में लगे

*3* ISS जाने से पहले शुभांशु शुक्ला की फाइनल रिहर्सल, कल इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए रवाना होंगे; ऐसा करने वाले पहले भारतीय बनेंगे

*4* देश में कोरोना के 358 नए मरीज मिले, 6500 एक्टिव केस, अब तक 65 मौत, केंद्र ने कहा- राज्य पर्याप्त ऑक्सीजन-बेड का इंतजाम रखें

*5* एयरफोर्स को 3 मॉडर्न I-STAR स्पाय एयरक्राफ्ट मिलेंगे, इनसे दुश्मन के ठिकानों की सटीक जानकारी मिलेगी, ये तकनीक अमेरिका, ब्रिटेन और इजराइल के पास

*6* राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में चलती ट्रेन से गिरकर चार यात्रियों की मौत और छह घायल होने की घटना के बाद सोमवार को मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार ने वर्तमान की बात करना बंद कर दिया है, और अब 2047 के सपने दिखा रही है। मोदी सरकार के 11 सालों में कोई जवाबदेही नहीं रही, सिर्फ प्रचार हुआ

*7* मुंबई में लोकल से 10 यात्री गिरे, 4 की मौत, 2 ट्रेनें नजदीक से गुजरीं, गेट पर लटक रहे यात्री बैग टकराने से गिर गए

*8* ठाणे में 4 लोगों की मौत के बाद रेलवे का बड़ा ऐलान, अब मुंबई लोकल ट्रेन में लगेंगे ऑटोमैटिक दरवाजे

*9* पाक के लिए जासूसी करने वाली ज्योति को नहीं मिली राहत, 23 जून तक बढ़ाई गई न्यायिक हिरासत

*10* जो हम से बन पड़ा ए वतन हमने किया, सच सारी दुनिया ने जान लिया; US दौरा खत्म कर बोले शशि थरूर

*11* खुद हटे तो फायदे में रहेंगे? जस्टिस वर्मा के पास महाभियोग से बचने का अब ‘इस्तीफा’ ही एकमात्र रास्ता!

*12* मेघालय DGP बोलीं- सोनम ने पति राजा की हत्या कराई, यूपी में मिली, 5 संदिग्ध भी हिरासत में; पिता बोले- बेटी बेगुनाह, पुलिस ने कहानी गढ़ी

*13* आतंकी तहव्वुर राणा को परिवार से बात करने की परमीशन, तिहाड़ जेल अधिकारी की मौजूदगी में सिर्फ एक बार फोन करेगा; मुंबई हमले का मास्टरमाइंड है

*14* केरल तट के पास जहाज में लगी आग; नौसेना ने शुरू किया बचाव अभियान

*15* बेंगलुरु 25 साल के प्रेमी ने की 33 वर्षीय प्रेमिका की हत्या; 17 बार चाकू से गोदा, दो दिन बाद मिली लाश

*16* राजस्थान में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट, धूलभरी आंधी चलेगी, श्रीगंगानगर देश में सबसे ज्यादा गर्म; UP समेत 6 राज्यों में भी चढ़ेगा पारा

*17* सेंसेक्स 256 अंक चढ़कर 82,445 पर बंद, निफ्टी में भी 100 अंक की बढ़त रही, फाइनेंस और बैंकिंग शेयर्स चढ़े ।

*==============================*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *