आज की बड़ी खबरें……………….*
➡अपडेट अयोध्या-राजा राम की प्राण प्रतिष्ठा आज,राम मंदिर के प्रथम तल पर आज प्राण प्रतिष्ठा,अन्य उप मंदिरों में स्थापित मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में मौजूद होंगे,लगभग 6 घंटे अयोध्या में रहेंगे CM योगी आदित्यनाथ,आज सुबह 10:30 बजे अयोध्या पहुंचेंगे सीएम योगी,राम कथा पार्क हेलीपैड पर लैंड होगा CM का हेलीकॉप्टर,लगभग 2 घंटे राम मंदिर परिसर में रहेंगे सीएम योगी ,सीएम योगी राम लला, हनुमानगढ़ी का करेंगे दर्शन ,दर्शन के बाद सीएम योगी जाएंगे राम कथा पार्क,रामकथा पार्क में आयोजित कार्यक्रम में करेंगे शिरकत,अयोध्या नगर निगम के 2 साल पूरे होने पर कार्यक्रम ,2 बजे सीएम योगी पुष्प वाटिका का करेंगे अवलोकन,2.50 बजे सरयू महोत्सव का उद्घाटन करेंगे सीएम ,4:30 बजे लखनऊ के लिए रवाना होंगे सीएम योगी
➡लखनऊ-सीएम योगी का आज का कार्यक्रम,सूचना विभाग की बैठक में शामिल होंगे CM,सुबह 9.15 बजे सीएम आवास पर होगी बैठक,सुबह 10.30 बजे सीएम योगी पहुंचेंगे अयोध्या,राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा में होंगे शामिल
➡लखनऊ-क्रिकेट टीम के स्पिनर कुलदीप यादव ने की सगाई,क्रिकेटर कुलदीप यादव ने वंशिका अरोड़ा से की सगाई ,दोनों ने लखनऊ स्थित एक होटल में की सगाई,,बचपन की दोस्त वंशिका से कुलदीप ने की सगाई
➡लखनऊ-अवैध निर्माण के खिलाफ LDA ने की कार्रवाई,गोमती नगर विस्तार, सैरपुर में 4 अवैध प्लाटिंग ध्वस्त,रो-हाउस भवन समेत 11 अवैध निर्माण सील ,LDA VC प्रथमेश कुमार के निर्देश पर कार्रवाई,LDA जोन-1, जोन-2, जोन-4 की टीम ने की कार्रवाई
➡लखनऊ-पीलीभीत में हुए हादसे का सीएम ने लिया संज्ञान ,CM योगी ने परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त,CM ने अधिकारियों को मौके पर पहुंचने के दिए निर्देश,राहत कार्य में तेजी लाने के सीएम ने दिए निर्देश,सीएम ने घायलों के समुचित उपचार के दिए निर्देश
➡फतेहपुर -पुलिस से युवक की कहासुनी का वीडियो वायरल,युवक को पुलिस गाड़ी में जबरन बैठाने का कर रही प्रयास,युवक पुलिस से पूछता रहा मेरी गलती क्या है,खखरेरू थाने की पुलिस मौके पर रही मौजूद,पुलिस की कार्यशैली पर खड़े हो रहे सवाल,,खखरेरू थाना क्षेत्र का बताया जा रहा वीडियो
➡बिजनौर-ट्रैक्टर ट्रॉली में तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर,ट्रैक्टर ट्रॉली में 25 से 30 लोग थे सवार ,शेरकोट से हरिद्वार मुंडन कराने जा रहे थे लोग,ट्रैक्टर में सवार कुछ लोगों को मामूली चोट आई,पुलिस ने सभी घायलों को CHC में कराया भर्ती,नगीना क्षेत्र के गांव गोपीवाला के पास हुई घटना
➡नोएडा -थार कार से युवक को रौंदने, मारपीट का मामला,पुलिस ने 2 सगे भाइयों को किया गिरफ्तार,आकाश आवाना, अमन अवाना को किया अरेस्ट ,नोएडा के बड़े ट्रांसपोर्ट के बेटे है दोनों आरोपी ,ज़िले में बसों की सिंडिकेट को लेकर विवाद की आशंका ,सिंडिकेट को लेकर लगातार विवाद होने की आशंका ,ट्रांसपोर्टर की वर्चस्व की लड़ाई अब तांडव में बदली ,कोतवाल सेक्टर 24,चौकी इंचार्ज गिजोढ़ हो चुके सस्पेंड,ट्रांसपोर्ट सिंडिकेट को पुलिस बता रही इंस्टाग्राम विवाद
➡लखनऊ -अमीनाबाद पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान ,यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर की कार्रवाई,बिना हेलमेट पहने घूम रहे लोगों का किया चलान
➡फ़िरोज़ाबाद-थाना रामगढ़ पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ ,2 बदमाशों के पैर में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती,महिला से पर्स लूटने की घटना दिया था अंजाम,पर्स में नगदी, सोने की चेन,मोबाइल फ़ोन था,पुलिस ने लूट का सामान भी बरामद किया
➡लखनऊ-विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजन आज,सीएम योगी द्वारा किया जाएगा पौधारोपण,पुष्प वाटिका, निकट चौधरी चरण सिंह पार्क में आयोजन,2 बजे अयोध्या में सीएम योगी करेंगे पौधारोपण
➡इटावा-बाइक सवार युवक विद्युत पोल से टकराया,वाहन को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा,पोल से टकराने से युवक सोनू गंभीर घायल,डॉक्टर ने प्रथम उपचार के बाद अस्पताल किया रेफर,कोतवाली, कस्बा भरथना के जवाहर रोड का मामला
➡मुरादाबाद -नगर को एक साथ मिलने जा रही कई सौगातें,कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव करेंगे उदघाटन,5 डी मोशन थिएटर, होलोग्राफिक प्रोजेक्टर शो का उद्घाटन,5-5 करोड़ रुपए की लागत से बने है दोनों प्रोजेक्ट,ड्रीम प्रोजेक्ट हनुमान वाटिका का भी करेंगे शुभारंभ,नगर निगम द्वारा बनवाए गए है सभी प्रोजेक्ट
➡कन्नौज-कन्नौज में ट्रक ने कार को मारी टक्कर,टक्कर मार कर भाग रहे ट्रक चालक से मारपीट,मारपीट के दौरान दोनों पक्षों के 3 लोग घायल,सभी घायलों को अस्पताल में किया गया भर्ती,तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के सिकरोरी के पास का मामला
➡कन्नौज-प्रदर्शनी मेला में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट,दोनों पक्षों के बीच जमकर चले लात घूंसे,मारपीट में घायल एक पक्ष ने पुलिस को दी तहरीर,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,तिर्वा कस्बे के डीएन कॉलेज खेल मैदान में लगा है मेला
➡कन्नौज -नशे की आड़ में हुड़दंग करने वालों पर चलाया गया अभियान,एसपी के निर्देश पर तीनों सीओ की अगुवाई में चला अभियान,सीओ सिटी, सीओ तिर्वा, सीओ छिबरामऊ ने चलाया अभियान,पान की दुकान, कोल्ड ड्रिंक आदि की दुकानों पर चला अभियान,होटल ढाबों, शराब ठेकों पर भी चला चेकिंग अभियान
➡रायबरेली-बीच सड़क पर 6 से अधिक दबंगों ने मचाया उत्पात,युवकों ने की बीच सड़क पर जमकर की पिटाई,,बेल्ट, लात जूतों से युवक को बेरहमी से पीटा,शहर कोतवाली क्षेत्र के गल्ला मंडी के पास की घटना
➡रायबरेली-पूर्व चेयरमैन, बेटे, बहू पर धोखाधड़ी का केस दर्ज,जमीन की खरीद के बहाने लाखों की ठगी का आरोप,5 लाख 84 हजार रुपए की धोखाधड़ी का लगा आरोप,पूर्व चेयरमैन मो. सल्लन, बेटे याहिया, बहू रीता पर केस,पीड़िता सायना बेगम की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा,पीड़िता को न जमीन मिली न ही मिले रुपए,आईजीआरएस में पीड़िता ने की थी शिकायत,शिकायत के आधार पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा,ऊंचाहार कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
——————————————————————————