आज की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- लखनऊ समेत 5 शहरों में IRS अधिकारी की संपत्ति अटैच, पूर्व अपर आयुक्त IRS अफसर अमित निगम पर एक्शन, गाजियाबाद, लखनऊ, हरदोई, बाराबंकी, गोवा में संपत्तियां, 7 करोड़ की 14 बेनामी संपत्तियां मिली, CBI कोर्ट गाजियाबाद ने दिए हैं आदेश, CBI कोर्ट का अड-इंटरिम ऑर्डर के तहत अटैच का आदेश, सीबीआई द्वारा 22 सितंबर 2022 को दर्ज की गई FIR, अमित निगम ने 2008 से 2018 तक कई शहरों में रहे, दिल्ली, मुरादाबाद, लखनऊ सहित कई स्थानों में रहे, उप आयुक्त, संयुक्त आयुक्त, अपर आयुक्त रहते किया भ्रष्टाचार , भ्रष्ट तरीकों से ₹7.52 करोड़ की अवैध संपत्ति अर्जित की, अचल संपत्तियां अमित निगम और उनके परिजनों के नाम, सीबीआई की जांच अभी भी लगातार जारी है, संपत्तियों और काली कमाई की परतें खुलने की आशंका
➡लखनऊ- आज यूपी सरकार बताएगी अपनी परफार्मेंस, केंद्रीय वित्त आयोग को बताएगी परफार्मेंस, केंद्र और राज्यों के बीच वित्तीय संसाधनों के बंटवारे फॉर्मूले पर राय, सरकार अपनी परफार्मेंस व जरूरतों को बताएगी, सीएम योगी, उनके मंत्री व अधिकारियों के संग बैठक होगी, बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों से मिलकर उनकी राय जानेगा, वित्त आयोग की टीम उत्तर प्रदेश में मौजूद, आयोग अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया से नेतृत्व में 15 सदस्यीय सदस्य
➡लखनऊ- शिया PG कॉलेज के पास भीषण सड़क हादसा, कई लोगों को रौंदते हुए दुकानों में घुसी कार, सड़क हादसे में 1 व्यक्ति की दर्दनाक मौत, कार सवार महिला ने वाहनों को टक्कर मारी, मदेयगंज थाना क्षेत्र में शिया पीजी कॉलेज की घटना.
➡लखनऊ- सड़कों पर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ अभियान, वजीरगंज पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, कागज़ न मिलने पर आधा दर्जन गाड़ियां सीज, यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत दी
➡अयोध्या- एक्स CEO एलॉन मस्क के पिता आज अयोध्या में, अयोध्या में हनुमानगढ़ी और रामलला का करेंगे दर्शन, दोपहर 12 बजे पहुंचेंगे अयोध्या एयरपोर्ट.
➡फ़िरोज़ाबाद – ग्राहक बनकर आये व्यक्ति ने चोरी किए रुपये, गुल्लक से रुपये निकालने का सीसीटीवी वायरल, मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, थाना रसूलपुर क्षेत्र के बरी चौराहे की घटना
➡कासगंज- तेरहवीं की दावत खाने के बाद 104 लोग बीमार , एक ही गांव के लोगों को फूड पॉइजनिंग, सूचना मिलते ही पहुंची स्वास्थ विभाग की टीम, बीमार लोगों का गांव में जाकर किया इलाज, थाना सिढ़पुरा क्षेत्र के गांव श्यामपुर जलीलपुर का मामला
➡अलीगढ़ – ट्रक की साइड लगने से कार डिवाइडर से टकराई, सड़क हादसे में कार सवारों में 2 मौत, 9 घायल, घटना में रामसिंह और गौरव की हुई मौत, पुलिस ने शव मोर्चरी भेजे, घायलों को भर्ती कराया, सभी घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, टप्पल थाना इलाके के कुराना गांव की घटना
➡रायबरेली- बदमाशों से पुलिस, एसओजी टीम की मुठभेड़, जवाबी फायरिंग में दो बदमाश घायल , बदमाश चांद व मोहम्मद अली घायल , आरोपी के 5 अन्य साथियों को पुलिस ने पकड़ा था, कब्जे से 2 अवैध तमंचे, कार, 22 हजार रुपए बरामद, लालगंज कोतवाली पुलिस, गुरबख्शगंज थाना पुलिस का एक्शन
➡पीलीभीत- राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 3 दिवसीय पीलीभीत दौरा, 10 बजे जिला कारागार का करेगी निरीक्षण राज्यपाल, जेल में बंद बंदियों से कारागार में करेगी बातचीत, कलेक्ट्रेट पहुंचकर अधिकारियों के साथ करेगी बैठक, रेड क्रॉस की बैठक के बाद मुस्तफाबाद गेस्ट हाउस जाएंगी, रात्रि में मुस्तफाबाद गेस्ट हाउस रुकेगी आनंदी बेन पटेल, राज्यपाल के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने की तैयारियां
➡मुजफ्फरनगर- सड़क हादसे में होमगार्ड की दर्दनाक मौत, अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत, ककरौली थाने में तैनात था होमगार्ड सोहनवीर, पुलिस ने होमगार्ड के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, भोपा क्षेत्र के शुक्रताल भोकरहेड़ी मार्ग का मामला
➡कोटद्वार – अंकित भंडारी हत्याकांड के तीनों आरोपियों को सजा, उत्तराखंड क्रान्ति दल ने फैसले का स्वागत किया, वंतत्रा रिजॉर्ट तोड़ने वालों पर कार्रवाई न होने से नाराज, यूकेडी के वरिष्ठ नेता महेन्द्र सिंह रावत का बयान, कार्यवाही नहीं होने पर सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे- रावत
➡दिल्ली- एंटी करप्शन ब्यूरो सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर, ACB ने किया AAP नेताओं को किया तलब , मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन को तलब किया, दोनों नेताओं को भेजा पेश होने का समन, दिल्ली सरकार के स्कूलों के निर्माण में भ्रष्टाचार के आरोप, कथित भ्रष्टाचार को लेकर ACB का समन , सत्येंद्र जैन को 6 जून को एसीबी कार्यालय में बुलाया, मनीष सिसोदिया को 9 जून को पेश होने को कहा
➡अहमदाबाद- IPL 2025 का खिताब RCB ने जीता खिताब, 18 साल बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जीता खिताब, आईपीएल का अपना पहला खिताब बैंगलोर ने जीता, किंग्स इलेवन पंजाब को हराकर जीता खिताब, पंजाब को मिला था 191 रनों का लक्ष्य , निर्धारित ओवरों में पंजाब 174 रन ही बना सकी, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 6 रनों से हराया, फाइनल मैच जीतने के बाद भावुक हुए विराट
➡लखनऊ- बिजली दर 30% बढ़ाने का प्रस्ताव, प्रस्ताव पर जुलाई में होगी सुनवाई , संशोधित ARR किया गया स्वीकृत, नियामक आयोग ने किया स्वीकृत, 3 दिन में बिजली कंपनियों को निर्देश, आय व्यय का ब्यौरा सार्वजनिक करने का निर्देश.
➡अयोध्या- प्रभु राम बालक राम के रूप में स्थापित किए गए थे, दूसरी प्राण प्रतिष्ठा में राजा राम के रूप में स्थापना, राम मंदिर के पहले तल पर राजा राम का भव्य दरबार, प्राण प्रतिष्ठा से पहले सुबह 6 बजे से अनुष्ठान शुरू, CM योगी आदित्यनाथ कल प्राण प्रतिष्ठा में मौजूद रहेंगे, सीएम प्राण प्रतिष्ठा के तमाम अनुष्ठान में शामिल होंगे , कल भव्य राम दरबार में विराजमान हो जाएंगे राजाराम, दूसरी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह, हजारों श्रद्धालु अलग-अलग शहरों से अयोध्या पहुंच रहे, सुरक्षा के खास इंतजाम, चेकिंग के बाद ही मिल रही एंट्री
➡बांदा- पड़ोसी युवक ने 3 साल की मासूम से किया रेप, रेप कर घायल अवस्था में जंगल में छोड़कर फरार, ढूंढने पर पुलिस ने बच्ची को जंगल से किया बरामद, ट्रॉमा सेंटर में भर्ती बच्ची की हालत नाजुक बनी है, पुलिस ने आरोपी को मुठभेड़ के बाद किया अरेस्ट, आरोपी के पैर में लगी गोली जिला अस्पताल में भर्ती, चिल्ला थाना क्षेत्र के एक गांव की घटना
➡अयोध्या- राम मंदिर में 6.30 बजे से शुरू हुआ अनुष्ठान, राम मंदिर में आज होगी नवग्रह की स्थापना, मूर्तियों को कराया जाएगा सर्व औषधी से स्नान, चारों वेदों के विद्वान करेंगे वेद का पारायण, प्रथम तल पर विराजमान रामदरबार का होगा स्नान, परकोटे में स्थापित होने वाली सभी मूर्तियों का स्नान, कराया जाएगा देव स्नान, प्रसाद स्नान, शिखर स्नान, प्रतीकात्मक रूप से होगा मूर्तियों का नगर भ्रमण
➡शामली – धागा व्यापारी के कैशियर से लूट का मामला, कैशियर से 29 लाख रुपये की हुई थी लूट, अभी तक लूट के मामले में कोई कार्रवाई नहीं, जहां पुलिस की ड्यूटी, उसी जगह पर लूट हुई, CCTV कैमरों के सहारे बदमाशों को ढूंढ रही पुलिस, भारत सरकार लिखी गाड़ी से आए थे बदमाश, सदर कोतवाली क्षेत्र के बलवा के पास हुई थी लूट
➡अलीगढ़- RMPU के हिंदी के छात्रों को भेजा अंग्रेजी प्रश्नपत्र, हिंदी मीडियम छात्रों को भेजा अंग्रेजी में प्रश्नपत्र, राजा महेंद्र प्रताप सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी के छात्र, BA LLB सेमेस्टर एग्जाम का तीसरा पेपर अंग्रेजी में, हिंदी माध्यम के छात्रों का हंगामा, परीक्षा हुई निरस्त, MA हिंदी में भी दूसरे विषय के सवाल, कुछ ने छोड़ी परीक्षा, अलीगढ़, हाथरस, एटा में परीक्षा का पेपर निरस्त, RMPU अलीगढ़ से संबद्ध कॉलेजों में संचालित परीक्षा
➡अलीगढ़ – दारोगा की कार ने मां-बेटे को रौंदा, हादसे में बेटे की मौत, मां हुई घायल, पुलिस ने महिला को अस्पताल भेजा, कार सवार दारोगा को पुलिस ने थाने में बैठाया, दारोगा कुंवरपाल कासगंज सदर कोतवाली में तैनात, दादों थाना इलाके के गांव नगला भूड़ की घटना
➡हरदोई – पुलिस की मवेशी चोरों से मुठभेड़, 4 गिरफ्तार, पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक चोर घायल, घायल चोर के 3 साथी भी पुलिस ने किए अरेस्ट, हेड कांस्टेबल पंकज कुमार द्विवेदी हुए घायल, सीएचसी से दोनों घायल ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर, पिकअप डाला, भैंस, 3 तमंचे, 3 लाख नगद बरामद, अतरौली थाना क्षेत्र के लालपुर मोड़ का मामला
➡गाजियाबाद – हिंदू संगठनों ने मांस से भरा ट्रक पकड़ा, जमकर किया हंगामा, ट्रक में भी लगाई आग, पुलिस और दमकल ने आग पर पाया काबू, प्रतिबंधित मांस होने पर भोजपुर-पिलखुवा रोड किया जाम, मांस का डॉक्टर ने लिया सैंपल, जांच को भेजा गया, भोजपुर थाना क्षेत्र में पिलखुवा मार्ग की घटना
➡हापुड़ – जन चौपाल में डीएम अभिषेक पांडेय का एक्शन, रिश्वतखोरी की शिकायत मिलने पर की कार्रवाई, मौके पर लेखपाल सुभाष मीणा को सस्पेंड किया, हिस्सा प्रमाण पत्र के लिए मांगी जा रही थी रिश्वत, ग्रामीणों से ली जा रही थी 500-500 रुपये की रिश्वत, सफाईकर्मी की सेवा समाप्त, 5 कर्मचारियों पर कार्रवाई, धौलाना तहसील के गांव छज्जूपुर ढाणा का मामला
➡मेरठ- ईद की नमाज को लेकर शहर काजी-ईदगाह कमेटी में रार, ईदगाह कमेटी देवबंदी आलिम से नमाज पढ़वाने पर अड़ी, कमेटी बोली-‘काजी को कुरान हिफ्ज़ नहीं’, लोग विरोध में, वो हाफिज,कारी,आलिम,मुफ्ती नहीं अभी बच्चे हैं- कमेटी, वो अभी बच्चे, इमैच्योर हैं, नमाज पढ़ाना अभी शुरु की, ईदगाह में नमाज का अधिकार शहर काजी का, कमेटी कौन, 650 सालों से शहर काजी ने नमाज का वक्त तय किया-काजी, कमेटी पदाधिकारियों पर काजी बोले-‘ये सलमान, अनस कौन, प्रशासन, पुलिस तक पहुंचा शहर काजी-ईदगाह कमेटी विवाद.
➡गोंडा – कर्नलगंज मंडी समिति फिर से सुर्खियों में, मंडी में पैसा लेकर कराया जाता अतिक्रमण , साफ-सफाई, शौचालय के नाम पर घोटाला, बंद CCTV कैमरों की आड़ में होती मोटी कमाई, गेटपास, धर्मकांटे की व्यवस्था भी पहले जैसी, 3 साल पहले के घोटाले से उबरी नहीं मंडी, मंडी सचिव और मंडी निरीक्षक में 2 फाड़, दोनों एक दूसरे पर लगा रहे गंभीर आरोप, उपनिदेशक की वॉर्निंग भी दोनों के आगे बेकार.
➡अम्बेडकरनगर – पुलिस की तत्परता से 22 वर्षीय युवक की बची जान , इंस्टाग्राम पोस्ट में ‘लास्ट डे ऑफ़ माई लाइफ’ लिखा,. पोस्ट लिखने के बाद युवक ने खाई थी चूहा मार दवा, मेटा की तरफ से यूपी पुलिस को अलर्ट भेजा गया, नंबर के आधार पर पुलिस ने युवक की लोकेशन ली, 9 मिनट के अंदर लोकेशन से युवक को बरामद किया, थानाध्यक्ष रितेश पाण्डेय ने युवक का घरेलू इलाज कराया , मनचाही लड़की से शादी न होने पर उठाया था कदम, अम्बेडकरनगर इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र निवासी है युवक
➡आगरा – उप निबंधक कार्यालय प्रभारी, 7 के खिलाफ केस, कोर्ट के आदेश पर थाना शाहगंज में केस दर्ज , तहसील सदर के प्रभारी के खिलाफ केस दर्ज, तत्कालीन कर्मचारी, अधिकारी सहित 7 पर केस , आलमगंज, लोहामंडी के प्रबल ने कोर्ट में दिया पत्र, सितंबर 1998 में 0.1397 हेक्टेयर भूमि को खरीदा, भूमि को रफीक अहमद से 2.40 लाख में खरीदा था, नामजद आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज से संपत्ति बेची, नाविक सहकारी आवास समिति के सचिव पर आरोप, समीर रजा खान पर देवेश शर्मा को जमीन बेचने का आरोप, मुकदमा दर्ज कर साक्ष्य संकलन में जुटी थाना पुलिस, थाना शाहगंज में दर्ज हुआ मुकदमा.
➡शामली- शामली में ट्रेन पलटाने की कोशिश करने का मामला, घटना के 3 दिन बाद भी मामले में कार्रवाई नहीं, पुलिस अभी तक आरोपियों का सुराग नहीं लगा पाई , सीसीटीवी में दो संदिग्ध युवक दिखे, तलाश जारी, खुलासे के लिए पुलिस की कई टीमें तलाश में जुटी, बलवा-शामली के बीच ट्रैक पर रखा था लोहे का पाइप
➡मेरठ- सिपाही ने साथियों संग मिलकर महिला को फेंका, मकान का किराया नही देने पर छत से फेंका, महिला की रीढ़ की हड्डी, सिर में गंभीर चोटें आईं , महिला किरायदार, बेटे से जमकर मारपीट भी की, लोगो के आने पर सिपाही साथियों संग हुआ फरार, आरोपी सिपाही सचिन गाज़ियाबाद में है तैनात, सिपाही और उसके साथियों पर केस हुआ दर्ज, कंकरखेडा थाना क्षेत्र के शिवलोकपूरी का मामला
➡हापुड़ – टोल कर्मियों पर सोने की अंगूठी लूटने का आरोप, टोल न देने पर गाड़ी चालक से ली सोने की अंगूठी , पैसे नहीं तो अंगूठी देकर गाड़ी निकालो- टोल कर्मी, सहायक मैनेजर नितिन सहित 9 कर्मियों पर आरोप, पुलिस पर कर्मियों पर कार्रवाई ना करने का आरोप, चालक से सोने अंगूठी लेने की घटना CCTV में कैद, पिलखुवा कोतवाली छीजारसी टोल प्लाजा का मामला
➡हरदोई- महिला की गोली मारकर सनसनीखेज हत्या, युवक ने दौड़ा-दौड़ाकर महिला को मारी गोली, बचने के लिए भागी, दूसरे के घर में मारी गोली, सामान बेचने बाजार गई थी, परिजनों का हंगामा, परिजनों ने बिलग्राम कन्नौज मार्ग किया जाम, पुलिस हत्या की तहकीकात में जुटी, मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के इसरापुर की वारदात.
➡दिल्ली- एंटी-नारकोटिक्स टीम को मिली बड़ी कामयाबी, पश्चिमी जिले में दो तस्कर गिरफ्तार, 4 किलो से ज्यादा गांजा बरामद किया गया, बिहार के सहरसा के रहने वाले हैं सुजीत और बादल , गांजा सप्लाई नेटवर्क, स्रोत का पता लगाने की कोशिश
➡अमेरिका- अमेरिका में जैविक आतंकी साजिश का पर्दाफाश, FBI ने चीनी नागरिक को किया गिरफ्तार, खतरनाक जैविक फंगस अमेरिका लाने का आरोप,’Fusarium graminearum’ फंगस अमेरिका लाया, FBI ने चीनी युनकिंग जियान को किया गिरफ्तार, युनकिंग मिशिगन यूनिवर्सिटी में शोधकर्ता है, फंगस को अमेरिका में अवैध रूप से लाकर रिसर्च की, यह फंगस मनुष्यों, पशुओं को नुकसान पहुंचाता है, युनकिंग जियान को चीनी सरकार से फंडिंग मिली, जियान का बॉयफ्रेंड जुनयोंग लियू भी इसमें शामिल.
—————————————————————————