आज की कुछ खास खवरे देखने के लिए नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-

आज की कुछ खास खवरे-

^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^

: *यूपी में प्राइमरी टीचरों के ट्रांसफर पॉलिसी में बड़ा बदलाव: 5 साल की टाइम लिमिट हटी,ट्रांसफर डीएम की कमेटी करेगी,पढ़िए गाइडलाइन….*

*लखनऊ-
यूपी के 6 लाख प्राइमरी टीचर्स के लिए खुशखबरी है। बेसिक शिक्षा विभाग ने शैक्षिक सत्र 2025-26 की ट्रांसफर पॉलिसी में बड़ा बदलाव किया है। अब जिले में एक स्कूल से दूसरे स्कूल और एक जिले से दूसरे जिले में ट्रांसफर हो सकेंगे। एक जिले से दूसरे जिले के ट्रांसफर में पहली बार 5 साल की टाइम लिमिट की बाध्यता नहीं रखी गई है। इससे पहले एक जिले में पांच साल की सेवा की बाध्यता रखी जाती थी। अंतर-जनपदीय ट्रांसफर एनआईसी की ओर से तैयार पोर्टल से किए जाएंगे। जिले के अंदर ट्रांसफर डीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी करेगी।

➡लखनऊ-कल CBI दफ्तर में धनुष बाण से SI पर हमला मामला,बाण मारने वाला डेढ़ माह पहले भी पहुंचा था CBI दफ्तर,मारपीट के मामले में पहले भी 2 बार जेल गया है दिनेश,शुक्रवार को बिहार के दिनेश ने SI वीरेंद्र को मारा था बाण,CBI दफ्तर में वीरेंद्र को सीने पर तीर मार घायल किया था,पुलिस आरोपी को थाने ले आई धनुष, 6 बाण बरामद हुए हैं

➡लखनऊ-मक्का आपूर्ति के नाम पर 36.14 लाख का फ्रॉड,पीड़ित ने आशियाना थाने में दर्ज करवाई रिपोर्ट,चेन्नई की फर्म को झांसा देकर 36.14 लाख ठगे,आशियाना में फर्म,फर्रुखाबाद में गोदाम का दावा

➡मेरठ -रेंज की समीक्षा बैठक में DIG का सख्त आदेश,4 केस दर्ज हैं तो बदमाश की हिस्ट्रीशीट खोलिये,‘ऐसे बदमाश प्रदेश माफिया लिस्ट में शामिल करें’,बागपत के खेकड़ा, मेरठ के सरधना में पेंडिंग केस,‘6 माह या अधिक से पेंडिंग केस तत्काल निस्तारित हो’,कांवड़ यात्रा की तैयारियों के लिए मंदिर भ्रमण शुरू हो- DIG,ईदगाह, पशु बैठ का भ्रमण करें सभी अधिकारी- DIG,DIG कलानिधि नैथानी ने की समीक्षा बैठक

➡ललितपुर-सीएम के आर्थिक सलाहकार का ललितपुर दौरा आज,सैदपुर में बल्क ड्रग पार्क का निरीक्षण करेंगे डॉ केबी राजू,सैदपुर में बन रहा देश का सबसे बड़ा बल्क ड्रग फार्मा पार्क,1472 एकड़ भूमि पर होगा फार्मा पार्क निर्माण,450 करोड़ बजट भी हुआ आवंटित,निर्माण कार्य का जायजा लेंगे डॉ केबी राजू

➡संभल -युवक ने पत्नी पर लगाया आरोप,पत्नी पर प्राइवेट पार्ट जख्मी करने का आरोप,पत्नी ने पति पर लगाया तेजाब पिलाने का आरोप,दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में दी तहरीर ,दोनों का मुरादाबाद के निजी अस्पताल में इलाज जारी,थाना असमोली क्षेत्र के गांव भैसोड़ा का मामला

➡अमेठी -तेज रफ्तार ट्रक ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर,गुमटी को टक्कर मारते ट्रक बिल्डिंग में घुसा,हादसे के दौरान ट्रक ड्राइवर की मौत,दुकान क्षतिग्रस्त, लाखों रूपए का हुआ नुकसान,मोहनगंज के इन्हौना रोड तिलोई कस्बे का मामला

➡दिल्ली-आज दिल्ली में नीति आयोग की बड़ी बैठक,नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की 10वीं बैठक,पीएम मोदी करेंगे अहम बैठक की अध्यक्षता ,सीएम योगी आदित्यनाथ भारत मंडपम पहुंचे,दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता भी पहुंचीं भारत मंडपम,सीएम धामी भी बैठक के लिए भारत मंडपम पहुंचे,पंजाब के सीएम भगवंत मान, झारंखड सीएम पहुंचे,सीएम नायब सिंह सैनी, CM हिमंत बिस्वा सर्मा पहुंचे

➡गोरखपुर–शाहपूर पुलिस और पशु तस्कर में हुई मुठभेड़,शातिर पशु तस्कर साहब अंसारी घायल, गिरफ्तार,1 तमंचा कारतूस, घटना में प्रयुक्त पिकअप बरामद,रोकने पर पुलिस पर फायरिंग कर भाग रहा था शातिर,अभियुक्त पर कई जनपदों में आधा दर्जन केस दर्ज ,SHO नीरज राय के नेतृत्व में शाहपुर क्षेत्र में मुठभेड़

➡लखनऊ-संस्कृति विभाग में कलाकारों के नाम पर धांधली मामला,STF ने कलाकारों की फीस में हेरफेर करने पर की गिरफ्तारी,फीस में हेरफेर करने वाले इवेंट मैनेजर को किया गिरफ्तार,संस्कृति विभाग के सहायक निदेशक पर कसेगा शिकंजा,मुंबई के बड़े कलाकारों के नाम पर बनाए थे फर्जी बिल,नील विजय सिंह के मोबाइल में फर्जी बिल मिले हैं,राजेश अहिरवार के इशारे पर फर्जी बिल बनाता था

➡झांसी-पति को प्रेमिका के साथ पत्नी ने रंगेहाथ पकड़ा,विरोध पर पति, प्रेमिका ने पत्नी को ही पीटा,सरेआम बाल नोच-नोचकर पति ने बेरहमी से पीटा,पति के साथ उसकी प्रेमिका ने भी पीड़िता को पीटा,घायल पीड़िता नवाबाद पुलिस के पास पहुंची,नवाबाद थाना मेडिकल क्षेत्र का मामला

➡अलीगढ़ -पनेठी के पास अल्हदादपुर में गोकशी की घटना,गोकशों को हिंदू संगठन के लोगों ने पकड़ा,गोकशी करने वाले 2 लोगों को बंधक बनाकर पीटा,आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर किया हंगामा,पुलिस की गाड़ी में भी की तोड़फोड़ का आरोप,थाना अकराबाद अल्हदादपुर इलाके की घटना

➡वाराणसी -पिछले 24 घंटे से जारी है तेंदुए का खौफ,रिहाईशी इलाके में तेंदुए की मौजूदगी ने बढ़ाई टेंशन,काशी के दर्जन भर गांवों में तेंदुए ने मचाया तांडव,तेंदुआ अब तक तीन लोगों पर कर चुका है हमला,पकड़ने के लिए 100 से अधिक पुलिसकर्मी लगाए गए,वन विभाग की 3 टीमें तैनात, लगातार बदल रहा लोकेशन,पकड़ने के लिए आधे किमी की दूरी में बिछाया गया जाल

➡रामपुर-रेत से भरा ओवरलोड डंपर सीज,बिना प्रपत्र के जा रहा था डंपर-तहसीलदार ,शाहबाद मंडी समति परिसर में खड़ा कराया डंपर,DM के निर्देश पर तहसीलदार शाहबाद ने की कार्रवाई

➡अमरोहा-रंजिश के चलते गाड़ी पर डाला तेजाब,अज्ञात दबंगों ने गाड़ी को पहुंचाया नुकसान,तलाश में सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस,अमरोहा नगर के मोहल्ला सद्दो का मामला

➡आगरा -नौकरी लगवाने के नाम पर मजदूर के बेटे से ठगी,चपरासी की नौकरी लगवाने के नाम पर ठगे लाखों,फर्जी नियुक्ति पत्र देकर ठगे 7.75 लाख रुपये,ठग ने खुद को HC का वकील, ऊंची पहुंच वाला बताया,सिकंदरा सब्जी मंडी में काम करता है पीड़ित का पिता,साथी कर्मचारी ने परिचित अधिवक्ता से मिलवाया था,अधिवक्ता ने 2 बार दिए नियुक्तिपत्र, दोनों निकले फर्जी,देवेंद्र बघेल ने जजों, मंत्रियों से सेटिंग का दिया था झांसा,पीड़ित जॉइनिंग के लिए गया, आरोपी लखनऊ में घुमाता रहा,रुपये मांगने पर दिया आरोपी ने चेक दिया, बैंक में बाउंस,साक्ष्य संकलन कर कार्रवाई में जुटी सिंकदरा पुलिस

➡ग्रेटर नोएडा -पुलिस की चेकिंग के दौरान तीन बदमाशों से मुठभेड़,एक गोली लगने से घायल, 2 बदमाश मौके से अरेस्ट,घायल बदमाश इलाज के लिए भर्ती, इलाज जारी,कब्जे से अवैध तमंचा, 2 चाकू, चोरी की बाइक बरामद,नोएडा/NCR में चोरी, लूट की वारदात को देते थे अंजाम,दादरी थाना पुलिस की चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र में कार्रवाई।

➡लखनऊ: नगर निगम ने सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरतने वाले 8 जोनल सेनेटरी अफसरों का वेतन काटने का फैसला लिया है। प्रत्येक अफसर का 2-2 दिन का वेतन कटेगा। कार्रवाई से साफ-सफाई में सुधार की उम्मीद है।

➡आगरा: सिकंदरा थाना क्षेत्र के गणपति क्लासिक अपार्टमेंट में बैंककर्मी राहुल पुंडीर की पत्नी दीपा का शव फंदे से लटका मिला। घटना से हड़कंप मच गया। बेटा स्कूल से लौटकर शव देखकर दहशत में आ गया। पुलिस जांच में फिलहाल इसे खुदकुशी मान रही है, लेकिन मृतका के परिजनों का आरोप है कि राहुल के अन्य महिला से संबंध थे और हत्या कर शव लटकाया गया है। राहुल हिरासत में है। दीपा से राहुल की 2016 में शादी हुई थी और उनका 7 साल का बेटा है।

➡मेरठ:मेरठ देहात के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की समस्याओं को लेकर सपा विधायक अतुल प्रधान ने चीफ इंजीनियर, SE और XEN के साथ बैठक की। कई इलाकों में टूटी लाइनें, खराब ट्रांसफॉर्मर और बिजली क्षमता वृद्धि न होने से ग्रामीण परेशान हैं। तूफान में कई जगहों पर बिजली नहीं है। वार्ता के दौरान बिजली विभाग से समस्याओं के समाधान की मांग की गई।

➡मुजफ्फरनगर: दिनदहाड़े कार सवार बदमाशों ने थाना छपार क्षेत्र के बरला बसेड़ा मार्ग पर तीन व्यक्तियों से फोन, चेन और रुपये लूट लिए। इलाके में दहशत का माहौल है, पुलिस जांच में जुटी है।

➡संभल: कोतवाली क्षेत्र की काव्या पैथोलॉजी लैब पर सिटी मजिस्ट्रेट ने छापा मारा। जांच में लैब अवैध रूप से संचालित मिली, जिसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट ने उसे सील कर दिया। लैब संचालक को पुलिस हिरासत में भेजा गया है।

➡अलीगढ़:अकराबाद थाना क्षेत्र के अलहदादपुर के पास हिंदूवादी संगठनों ने गोकशों की गाड़ी में आग लगा दी। आरोप है कि गाड़ी में गाय का मांस ले जाया जा रहा था। पुलिस के सामने ही गाड़ी आग के हवाले की गई और चार गोकशों को पकड़कर पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा गया। बाद में सड़क जाम कर हंगामा भी किया गया। पुलिस और संगठन कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोंक भी हुई।

➡हरदोई:कासिमपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में मामा द्वारा नाबालिग भांजी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी मामा को गिरफ्तार कर लिया है।

➡फिरोजाबाद:ठेके पर संजय की चाकू से गोदकर हत्या के मामले में मुख्य आरोपी राम लखन शंखवार को थाना उत्तर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से चाकू भी बरामद हुआ है।

➡हरदोई: बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के कस्बे में दुकान के बाहर अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। मृतक के मुंह से झाग निकल रहा था। घटना की सूचना दुकानदार ने पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

➡वाराणसी: बरियासनपुर में तेंदुआ नजर आने के बाद पुलिस और वन विभाग का सर्च ऑपरेशन जारी है। वन विभाग के मुताबिक तेंदुआ अब वापस चला गया है। यह तेंदुआ अब तक तीन लोगों पर हमला कर चुका है और दो जानवरों को भी अपना शिकार बना चुका है।

➡चित्रकूट: कर्वी रेलवे स्टेशन पर RPF को बड़ी सफलता मिली है। मध्य प्रदेश के सतना से 30 भैंसों को ले जा रहे दो आरोपियों को काली घाटी के पास गिरफ्तार किया गया। भैंसों की बाजार कीमत लगभग 15 लाख रुपये बताई जा रही है।

➡गोंडा: कोतवाली करनैलगंज के रेलवे स्टेशन पर साधु के भेष में मौजूद बुजुर्ग विजय की मौत हो गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस जांच में जुटी है।

➡संभल: बहजोई कोतवाली क्षेत्र के पाठकपुर रेलवे ट्रैक पर युवक का कटा हुआ शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

➡हरदोई: अतरौली थाना क्षेत्र के बानपुर गांव में बोर्ड में प्लग लगाते समय करंट लगने से युवक की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

➡महराजगंज: सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया के नेतृत्व में युवाओं, स्कूली बच्चों और जनप्रतिनिधियों ने हाथों में तिरंगा लेकर सड़कों पर जोश से भरी तिरंगा यात्रा निकाली। यह यात्रा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को समर्पित थी।

➡झांसी: थाना चिरगांव क्षेत्र के ग्छिरौना और सिमथरी में पुलिस और चोरों के बीच मुठभेड़ हुई। 7 आरोपी गिरफ्तार हुए, जिनमें से एक के पैर में गोली लगी है और 6 ने सरेंडर किया। मुठभेड़ में 3 तमंचा, 3 कारतूस और चोरी के आभूषण बरामद हुए हैं।

➡सुल्तानपुर: देहात कोतवाली के बेला मोहन गांव में अराजकतत्वों ने मंदिर की मूर्ति तोड़ दी। पुलिस की मदद से नई मूर्तियां स्थापित की जा रही हैं। मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस सक्रिय है और जांच में जुटी हुई है।

➡श्रावस्ती: जमुनहा ब्लॉक के नासिरगंज बाजार में मनरेगा योजना के तहत अनियमितताओं का मामला सामने आया है। प्रधान की मनमानी के कारण मजदूरों को रोजगार नहीं मिल पा रहा। JCB मशीन से निर्माण कार्य चल रहा है, जबकि मजदूरों को रोजगार की मांग बनी हुई है। ग्रामीण प्रशासन से प्रधान व सचिव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भी मांग कर रहे हैं।

➡सहारनपुर – गोविंद नगर में एक्ट्रेस उर्मिला के मकान पर कब्जा , मुंबई, उत्तराखंड से आई 4 महिलाओं ने किया कब्जा, उर्मिला की गैर मौजूदगी में ताला तोड़कर कब्जा, पुलिस ने पहुंचकर महिलाओं को हिरासत में लिया, थाना सदर बाजार में महिलाओं से पूछताछ जारी, थाना सदर बाजार क्षेत्र के गोविंद नगर का मामला

➡मैनपुरी – सिलीगुड़ी से दिल्ली जा रहा था ट्रक, मांस से भरे ट्रक को पुलिस ने पकड़ा, 15 लाख कीमत का मांस,कंटेनर जब्त, पुलिस ने चालक को हिरासत लिया, गौरक्षा दल की सूचना पर टोल प्लाजा पर पकड़ा, सीबीओ द्वारा मिले मांस को मथुरा लैब भेजा, नवीगंज टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तारी

➡कानपुर देहात – थाना दिवस में पहुंचे बुजुर्ग ने दिया शिकायती पत्र , अपनी भूमि पर जुताई करवाने पर दबंगों ने रोका , विरोध करने पर दी गालियां, जान से मारने की धमकी, मारपीट पर आमादा हुए दबंग, गांव वालों ने बुजुर्ग को बचाया, थाना सिकंदरा क्षेत्र के साखिन बुजुर्ग गांव का मामला

➡हाथरस: सदर कोतवाली क्षेत्र के गणेश सिटी फेस-5 में बंद मकान पर चोरों ने धावा बोल दिया। करीब 25 लाख रुपये की ज्वैलरी और नगदी चोरी हो गई। पीड़ित ने 1 लाख नगद और 25 तोले सोने के जेवर चोरी होने की जानकारी दी है। कॉलोनाइजर पर घर की पुख्ता सुरक्षा न देने का आरोप भी लगा है।

➡गुजरात: कच्छ से ATS ने एक और पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया है। सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच में जुटी हैं।

————————————————————————————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *